- Home
- खेल
-
भारत की परीक्षा में विफल रहे: मैकडोनाल्ड
नयी दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यहां दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर कहा कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘‘हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता लेकिन एक घंटे के भीतर (तीसरे दिन) जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी।'' एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद जस्टिन लैंगर की जगह कोच पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘और तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे।'' कोच ने कहा कि जहां तक उनकी समझ है तो बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी शिविर से स्पिन के खिलाफ पर्याप्त तैयारी का मौका मिला। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (टीम ने) बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है।'' कोच ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अपनी परखी हुई रणनीति पर नहीं चले जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग ऐसे थे जो स्पष्ट रूप से उस रणनीति से दूर चले गए जिसने उन्हें समय के साथ सफल बनाया। हमें इससे बेहतर होना है, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, हमें इसे अपनाना होगा।'' तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है जो चोटों से उबर रहे हैं। - सोनीपत। मातृत्व विश्राम से वापसी कर रही विश्व की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी इस साल होने वाले एशियाई खेलों, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को यहां भारतीय टीम में जगह बनाने में विफल रही। विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में आयोजित रिकर्व वर्ग की तीरंदाजों के लिए तीन दिनों के ट्रायल स्पर्धा में शीर्ष आठ में जगह बनाने में विफल रही। वह पिछले महीने कोलकाता में हुए ट्रायल में सातवें स्थान पर रही थी। कई उलटफेर भरे नतीजे वाले दिन में मौजूदा जूनियर और पूर्व कैडेट विश्व चैंपियन कोमालिका बारी और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिधि फोर भी शीर्ष-आठ से बाहर रहे। शीर्ष चार स्थान पर रहने वाले तीरंदाजों को टीम में जगह मिलेगी जबकि उनके प्रदर्शन में गिरावट पर पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जायेगा। भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर ने शीर्ष चार में जगह बनाई जो इस साल सभी छह प्रमुख टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें एशियाई खेल और विश्व कप के अलावा विश्व चैम्पियनशिप के चार आयोजन शामिल है। पुरुष वर्ग में हालांकि दीपिका के पति अतनु दास की एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। अतनु पिछले साल ट्रायल में पिछड़ गये थे। उन्होंने आखिरी बार तोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। दो बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाला यह तीरंदाज सेना के धीरज बी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। अनुभवी तरुणदीप राय और युवा नीरज चौहान ने शीर्ष चार में जगह बनाई। तुषार शेलके, मृणाल चौहान, विश्व कप पदक विजेता जयंत तालुकदार और इंद्रजीत स्वामी शीर्ष आठ में जगह बनाने वालों में शामिल रहे। कम्पाउंड वर्ग में अनुभवी अभिषेक वर्मा शीर्ष चार में जगह नहीं बना सके ऐसे में उन्हें पहली पसंद की टीम में जगह नहीं मिलेगी। विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी 33 वर्षीय वर्मा पांचवें स्थान पर रहे, इसका मतलब है कि वह पहली पसंद की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। भारतीय तीरंदाजी के उच्च प्रदर्शन निदेशक संजीव सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शीर्ष चार में शामिल तीरंदाजों के बेहतर प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में पांचवें से आठवें स्थान के बीच के तीरंदाजों के नाम पर विचार किया जायेगा। दीपिका के लिए हालांकि ओलंपिक में भाग लेने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह अगले साल जनवरी में होने वाले ओपन ट्रायल के जरिये पेरिस 2024 के लिए टीम में वापसी कर सकती है। सिंह ने कहा ‘‘उसके लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, वह जनवरी में ओलंपिक में वापसी के लिए ओपन ट्रायल में भाग ले सकती है।'' भारतीय टीम: (ट्रायल में हासिल रैंकिंग के क्रम में)रिकर्व पुरुष : बोम्मादेवरा (एसएससीबी), अतनु दास (पीएसपीबी), तरुणदीप राय (एसएससीबी), नीरज चौहान (एआईपीएससीबी), तुषार शेलके (एआईपीएससीबी), मृणाल चौहान (झारखंड), जयंत तालुकदार (झारखंड) , इंद्रचंद स्वामी (पंजाब)। रिकर्व महिला: भजन कौर (हरियाणा), अदिति जायसवाल (बंगाल), अंकिता भकत (झारखंड), सिमरनजीत कौर (पंजाब), मधु वेदवान (आरएसपीबी), संगीता (हरियाणा), तनीषा वर्मा (पंजाब), प्राची सिंह (राजस्थान)। कम्पाउंड पुरुष: प्रथमेश जावकर (महाराष्ट्र), रजत चौहान (राजस्थान), ओजस देवताले (महाराष्ट्र), ऋषभ यादव (हरियाणा), अभिषेक वर्मा (दिल्ली), अमित (एसएससीबी), हर्ष बोराडे (महाराष्ट्र) , कुशल दलाल (हरियाणा)। कम्पाउंड महिला: अवनीत कौर (पंजाब), ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति स्वामी (महाराष्ट्र), साक्षी चौधरी (उत्तर प्रदेश), प्रगति (दिल्ली), रागिनी मार्को (मध्य प्रदेश), परनीत कौर (पंजाब), तनीपर्थी चिकिथा (तेलंगाना)।
- ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को कमर की सर्जरी करानी होगी क्योंकि उनकी चोट फिर उभर आई है जिसके कारण वह नौ महीने से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। जेमीसन को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की मौजूदा श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद थी। उन्होंने पिछला टेस्ट जून 2022 में खेला था। हालांकि चोट के दोबारा उभरने और सर्जरी को देखते हुए इस 28 वर्षीय को पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए थोड़ा अधिक इंतजार करना होगा। यह तेज गेंदबाज इसी महीने इंग्लैंड की मेहमान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की ओर से अभ्यास मैच खेला था। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ‘एसईएन रेडियो' से कहा, ‘‘काइल के लिए यह चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय है। हमारे लिए बड़ा नुकसान।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब वह टीम का हिस्सा था तो हमारे लिए शानदार खिलाड़ी था। हम उसके उबरने की कामना करते हैं।'' जेमीसन ने इससे पहले उम्मीद जताई थी कि आराम के साथ उनकी चोट ठीक हो जाएगी लेकिन इसके दोबारा उबरने पर उन्हें सर्जरी का विकल्प चुनने को बाध्य होना पड़ा। स्टीड ने कहा, ‘‘कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की कमर की सर्जरी हुई है और इससे उबरने में अलग अलग समय लगता है। हम काइल को उबरने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं क्योंकि हमें पता है कि वह हमारे लिए कितना शानदार खिलाड़ी है।''
-
लंदन। नयी दिल्ली स्थित ‘स्लम सॉकर' को सोमवार को इस साल के लॉरेस ‘स्पोर्ट फोर गुड' पुरस्कार के लिए नामित किया गया। ‘स्लम सॉकर' फुटबॉल परियोजना का लक्ष्य भारतीय राजधानी के बेघरों को शिक्षा मुहैया कराना और उनके स्तर में सुधार करना है। लॉरेस ‘स्पोर्ट फोर गुड' पुरस्कार एक ऐसे व्यक्ति या संगठन को मान्यता देता है जिसने खेल के माध्यम से बच्चों और युवाओं के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। स्लम सॉकर पुरस्कार के लिए चार अन्य उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
अर्जेन्टीना की विश्व कप विजेता फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेस्सी और फाइनल में हैट्रिक लगाकर गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने वाले फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे को लॉरेस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। फार्मूला वन ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन, टेनिस स्टार रफेल नडाल और मेस्सी 2023 के लिए नामित उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहले भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। पुरुष वर्ग के शीर्ष पुरस्कार के लिए मोंडो डुप्लांटिस और स्टेफ करी को भी नामित किया गया है।महिला वर्ग में पुरस्कार की दौड़ में शेली आन फ्रेजर प्राइस, सिडनी मैकलॉघलिन लेव्रोन, केटी लेडेकी, एलेक्सिया पुटेलास, मिकाइला शिफरिन और इगा स्वियाटेक शामिल हैं। साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए अर्जेन्टीना की पुरुष फुटबॉल टीम, रीयाल मैड्रिड, एनबीए टीम द गोल्डन स्टेट वारियर्स, ओरेकल रेड बुल रेसिंग टीम, फ्रांस की पुरुष रग्बी टीम और इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम को नामित किया गया। -
नयी दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के आखिरी दो मैचों के लिये टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में छह विकेट की जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जा रही है जबकि राहुल ने अभी तक श्रृंखला में 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है। इस सलामी बल्लेबाज की खराब फॉर्म पिछले साल बांग्लादेश में शुरू हुई थी जब उन्होंने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई की थी। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये उप कप्तान चुना गया था लेकिन अंतिम दो मैचों के लिये रोहित शर्मा के साथ कोई उप कप्तान नहीं बनाया गया है। तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में और चौथा नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा। चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा के जाने के बाद चार चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम चुनने के अलावा 17 मार्च से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे के लिये भी टीम चुनी है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बचे हुए दो टेस्ट के लिये टीम में वापस जुड़ गये हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिये टीम का हिस्सा थे लेकिन बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिये उन्हें ‘रिलीज' किया गया था। रणजी ट्राफी में खिताब दिलाने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये वनडे टीम में भी वापसी की है जो टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जाएगी। उन्होंने अंतिम वनडे 2013 में खेला था लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज पर भरोसा जताया है जिससे देश में बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी का भी अंदाजा हो जाता है। युवा अर्शदीप सिंह को हाल में वनडे में आजमाया गया था लेकिन वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं बना सके। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। वह टी20 विश्व कप, बांग्लादेश दौरे, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेले थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। उनके 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिये वापसी की संभावना है। बीसीसीआई (भारतीय किकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति में कहा गया कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिये उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या मैच में टीम की अगुआई करेंगे। जहां तक खराब फॉर्म में चल रहे राहुल का संबंध है तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहेगा। कोटला में रविवार को जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित ने भी आलोचनाओं में घिरे राहुल का समर्थन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गयी अंतिम वनडे टीम में से शाहबाज अहमद और केएस भरत को उम्मीद के अनुसार बाहर किया गया। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार 50 ओवर की टीम के लिये ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर हैं, राहुल नहीं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है---
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। -
नयी दिल्ली. किशोर निशानेबाज वरुण तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर काहिरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल/पिस्टल विश्व कप में भारत का खाता खोला। इस 19 वर्षीय निशानेबाज ने प्रतियोगिता के पहले दिन तीसरे स्थान के शूटऑफ में हमवतन सरबजोत सिंह को हराया। रैंकिंग राउंड के बाद इन दोनों का समान स्कोर 250.6 था। स्लोवाकिया के निशानेबाज जुराज तुजिंस्की ने इटली के पाओलो मोना को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले क्वालीफिकेशन में वरुण ने 583 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर रहते हुए रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी, जबकि सरबजोत ने 581 अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था। जुराज क्वालीफिकेशन में भी 585 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे। वरुण का सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप में यह पहला पदक है।
-
काकीनाडा (आंध्र प्रदेश).) ओडिशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार ने रविवार को यहां अपने-अपने मैच जीतकर 13वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना बढ़ा दी। ओडिशा ने पूल ए के पहले मैच में राजस्थान को 13-1 से करारी शिकस्त दी। उसकी तरफ से पूनम बारला ने पांच गोल किये। कर्नाटक ने दिन के दूसरे मैच में पूल बी में चंडीगढ़ पर 2-1 से जीत दर्ज की। पूल सी में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 4-1 से हराया। पूल जी में मध्य प्रदेश ने मणिपुर को इसी अंतर से शिकस्त दी। दिन के अंतिम मैच में बिहार ने पूल डी में असम को 2-0 से पराजित किया।
- नयी दिल्ली।भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की। मेहमान टीम ने पहले क्वार्टर में अच्छी शुरूआत की और अपने आक्रमण में अनुशासन दिखाया।टीम ने पहले ही मिनट में अनु की बदौलत पहला गोल किया। फिर उप कप्तान रूजाता डाडासो पिसाल ने नौंवे मिनट में बढ़त दोगुनी की। टीम ने 26वें मिनट में ज्योति छत्री के मैदानी गोल की बदौलत स्कोर 3-0 किया जिन्होंने अगले ही मिनट में इसे 4-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर के अंत में भारतीय जूनियर महिला टीम ने 29वें मिनट में दीपिका और 30वें मिनट में दो और गोल कर दिये। चोथे क्वार्टर में अनु ने 54वें और दीपिका सीनियर ने 59वें मिनट में गोल दागे।हफ्ते के शुरू में भारत ने अपना अभियान 8-1 की शानदार जीत से किया था।दक्षिण अफ्रीका का दौरा टीम की अंडर-21 एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा है जो आगामी एफआईएच महिला हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है। टीम अब सोमवार को अगला मैच खेलेगी जिसके बाद 24 और 25 फरवरी को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका ‘ए' टीम से होगा।
- नयी दिल्ली। वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (42 रन पर सात विकेट) से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का टिकट लगभग पक्का करने के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का अधिकार भी हासिल कर लिया। नियमों के मुताबिक श्रृंखला बराबरी पर छूटने के बाद बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछली श्रृंखला जीतने वाली टीम को सौंपी जाती है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरी पारी में महज 52 रन और जोड़कर अपने बचे हुए नौ विकेट गंवा दिये। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का यह हश्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के साथ खराब शॉट चयन के कारण भी हुआ। मैच में 10 विकेट लेने वाले जडेजा को दूसरी पारी में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (59 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला इन दोनों स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब लय में चल रहे लोकेश राहुल (एक रन) दुर्भाग्यशाली रहे। नाथन लियोन की गेंद पर उनकी फ्लिक शॉट लेग के क्षेत्ररक्षक के पैड से टकराकर विकेटकीपर के दस्ताने में चली गयी। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को यह दिखाया कि स्पिन के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी की जाती है। टीम ने 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। वह 31 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर कोणा भरत ने नाबाद 23 जबकि विराट कोहली 20 रन की पारी के दौरान सहज दिखे। भारतीय टीम के लिए यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में मिलाकर 100वीं जीत है। श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में एक मार्च से खेला जायेगा। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 61 रन से आगे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कम से कम पांच बल्लेबाज जडेजा के खिलाफ खराब स्लॉग स्वीप पर विकेट गंवा बैठे। कुछ बल्लेबाजों ने ऑफ-मिडिल या लेग-मिडिल लाइन पर फेंकी गई गेंदों पर रिवर्स स्वीप की कोशिश की और गेंद को ज्यादा उछाल नहीं मिलने के कारण वे बोल्ड या पगबाधा हुए। शनिवार के नाबाद बल्लेबाज ट्रेविस हेड (43) और मार्नुस लाबुशेन (35) ही कुछ हद तक भारतीय स्पिनरों का सामना कर सके। लेकिन दिन के सत्र के पहले ओवर में ही ऑफ स्पिनर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर भरत ने हेड का कैच लपक लिया और इसके बाद मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया। स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ स्विप लगाने का पहले से मन बना लिया था लेकिन गेंद नीचे रही और उनके पैड से टकरा गयी। स्मिथ ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस (मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ समीक्षा) लिया लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं हुआ। अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन जडेजा की तेज गेंद पर गच्चा खा गये। उन्होंने इस गेंद को बैकफुट पर जा कर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के नीचे से निकल कर स्टंप पर टकरा गयी। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद स्कोर में कोई रन इजाफा किये बिना मैट रेनशॉ (दो), पीटर हैंड्सकॉम्ब (शून्य) और कप्तान पैट कमिंस (शून्य) का भी विकेट गंवा दिया। इससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 95 रन से सात विकेट पर 95 रन हो गया। डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद रेनशॉ को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनके पास स्पिन को खेलने की तकनीक की कमी दिखी। एलेक्स कैरी (आठ रन) और लियोन (सात) ने इसके बाद 15 रन की साझेदारी की लेकिन जडेजा ने तीन रन के अंदर इन दोनों के अलावा मैथ्यू कुहनेमैन को बोल्ड कर भारत की जीत का रास्ता खोल दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने आक्रामक रूख अपनाया और पुजारा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट होने से पहले 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आये विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर (34357 रन) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। कोहली और सचिन के अलावा कुमार संगकारा (28016) , रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957) और जाक कैलिस (25534) ने इस मुकाम को छुआ है। कोहली ने हालांकि सबसे कम पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 577 पारी में 25,000 रन पूरे किये थे।
- दुबई । भारत का अभियान शनिवार को यहां बैडमिंटन एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश कांस्य पदक जीतने में सफल रहा। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है। भारत की युगल टीमों ने प्रेरणादायी प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की। एच एस प्रणय को शुरूआती पुरूष एकल मैच में महज 45 मिनट में लेई लान जि से 13-21, 15-21 से और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को महिला एकल मैच में एक घंटे 10 मिनट में गाओ फांग जि से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय टीम 0-2 से पीछे थी। पर युगल टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ने फिर जिन टिंग और झोऊ हाओ डोंग को 21-19,21-19 से मात दी। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने लियू शेंग शु और टान निंग की जोड़ी को 21-18 13-21 21-19 से हराकर स्कोर 2-2 किया। फिर सभी की निगाहें ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी पर लगी थीं लेकिन जियांग झेन बांग और वेई या जिन निर्णायक मैच में कहीं मजबूत साबित हुए और उन्होंने इसे महज 34 मिनट में 21-17 21-13 से जीत लिया। भारत ने शुक्रवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पहला पदक सुनिश्चित किया था।
-
गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका) .सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (52 रन) की अर्धशतकीय पारी और ऋचा घोष (नाबाद 47 रन) के अंतिम ओवर में 19 रन बनाने के बावजूद भारत को शनिवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप लीग मैच में इंग्लैंड से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप में इस तरह इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और जीत का रिकॉर्ड 6-0 कर दिया। भारत की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने पांच विकेट झटककर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मंधाना की सात चौके और एक छक्के जड़ित 41 गेंद की पारी तथा ऋचा घोष की 34 गेंद (चार चौके, दो छक्के) की नाबाद पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08), जेमिमा रोड्रिग्स (13 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (04) ने जल्दी विकेट गंवा दिये जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन हो गया। इसका खामियाजा भारत को हार से भुगतना पड़ा। मंधाना और ऋचा ने चौथे विकेट के लिये 43 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर मंधाना के आउट होने के बाद स्कोर चार विकेट पर 105 रन था। अंतिम चार ओवर में 47 रन की दरकार थी। फिर दीप्ति शर्मा (07) रन आउट हो गयीं और ऋचा ने अंतिम ओवर में दो चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। इससे पहले रेणुका (15 रन देकर पांच विकेट) ने शुरूआती झटके देकर पहले तीन विकेट अपनी झोली में डालकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाला और फिर उन्होंने पारी के अंत में दो और विकेट हासिल किये। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शुरूआत की जिसमें रेणुका ने पारी की तीसरी ही गेंद पर डानी वाट को बल्ला छुआने के लिये उकसाया और ऋचा घोष ने कैच लपकने मं कोई कोताही नहीं बरती। रेणुका ने यही लय जारी रखी और अपने अगले दो ओवर में दो विकेट प्राप्त कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया। तीसरे ओवर में रेणुका ने एलिस कैप्से को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में सोफी डंकले का विकेट लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर 4.4 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था। इसके बाद नैट साइवर ब्रंट और कप्तान हीथर नाइट (28 रन) ने मिलकर प्रतिद्वंद्वी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। इन दोनों ने महज 38 गेंद में 51 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी। लेकिन जब यह भागीदारी खतरनाक होती दिख रही थी, तभी शिखा पांडे ने भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया।
पांडे का अक्टूबर 2021 क बाद यह पहला विकेट था, नाइट उनकी फुलटॉस गेंद पर कवर्स में खड़ी शेफाली वर्मा को कैच दे बैठी। नैट साइवर ने 42 गेंद में 50 रन जोड़े लेकिन दीप्ति शर्मा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में शार्ट थर्ड मैन पर स्मृति मंधाना को कैच दे बैठी। इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में रेणुका ने एमी जोंस (27 गेंद में 40 रन) और कैथरीन साइवर ब्रंट के विकेट झटके और अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। भारत का आखिरी लीग मैच सोमवार को आयरलैंड से होगा। - केपटाउन। न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 81 रन की नाबाद पारी की मदद से शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘वर्चुअल नॉकआउट' ग्रुप मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 71 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। बेट्स इस पारी से टी20 विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयीं।दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों में पहली जीत से अंक तालिका में अपना खाता खोला। न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेट्स की सात चौके और एक छक्के जड़ित 61 गेंद की पारी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सकी। यह उसकी तीन मैचों में तीसरी हार है। बांग्लादेश के लिये मुर्शिदा खातून 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन जबकि हना रोवे ने दो विकेट हासिल कियें ।इससे पहले बेट्स के अलावा बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट और मैडी ग्रीन (नाबाद) ने 44-44 रन का उपयोगी योगदान दिया। बांग्लादेश के लिये फहीमा खान ने दो और शोर्ना अख्तर ने एक विकेट हासिल किया।
-
काकिनाडा (आंध्र प्रदेश) .ओडिशा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार को यहां 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में ओडिशा ने पूल ए में केरल को 13-0 से शिकस्त दी जबकि मध्य प्रदेश ने पूल जी में तेलगांना को 36-0 के बड़े अंतर से हराया। तीसरे मैच में हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 10-1 से हराया।
दिन के अंतिम मैच में आंध्र प्रदेश और बंगाल ने पूल ई में गोल रहित ड्रा खेला। शनिवार को कर्नाटक पूल बी में गोवा से जबकि झारखंड पूल सी में उत्तराखंड से भिड़ेगा।
पूल डी में हरियाणा का सामना बिहार से होगा और दिल्ली की टीम की टक्कर पूल जी में मणिपुर से होगी। महाराष्ट्र और अंडमान निकोबार पूल एच में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। -
नयी दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि वह कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के शानदार उदाहरण हैं। पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए।
भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य स्तंभ पुजारा ने टीम के अपने साथियों और परिजनों के सामने गावस्कर से विशेष कैप हासिल की। भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर ने कहा,‘‘ आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो।'' इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा ने भारतीय टीम की खातिर अपने शरीर की भी परवाह नहीं की।
उन्होंने कहा,‘‘ जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज साथ में लेकर जा रहे हो। आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हो।'' गावस्कर ने कहा,‘‘ आपने अपने शरीर पर कई गेंदे झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। आपका प्रत्येक रन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा। आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हो।'' पैंतीस वर्षीय पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं। पुजारा ने गावस्कर से कहा,‘‘ आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया। जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा।'' उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है।
जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं।'' पुजारा ने कहा,‘‘ मेरे परिवार और मित्रों का समर्थन बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार। बीसीसीआई, मीडिया, टीम के मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद।'' - नयी दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने कुछ गोपनीय सूचनाओं का खुलासा किया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ हां, चेतन ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी। उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया था।’’चेतन शर्मा बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए चयन समिति के अन्य सदस्यों के साथ कोलकाता में थे। वह वहां ईरानी कप के लिए टीम के चयन के सिलसिले में गए थे।स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा को यह कहते हुए दिखाया गया है कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत सीट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं।भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे।उन्होंने इसके साथ ही दावा किया की टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, तेज गेंदबाज उमेश यादव और दीपक हुड्डा उनसे मिलने के लिए नियमित तौर पर उनके आवास पर आते हैं।चेतन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संबंधों पर भी बात की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी।बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को चेतन की टिप्पणियां नागवार गुजरी और वर्तमान राष्ट्रीय टीम के सदस्यों का भी उन पर से भरोसा उठ गया।बीसीसीआई के एक अन्य सूत्र ने कहा,‘‘ कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का उन पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया। उनका चयन समिति की बैठक में उनके साथ बैठना संभव नहीं था क्योंकि उन्होंने अपना सम्मान खो दिया। उन्होंने अपने बड़बोलेपन का नुकसान उठाया।’’भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्वकप में लचर प्रदर्शन के बाद पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। चेतन ने हालांकि फिर से इस पद के लिए आवेदन किया और उन्हें दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बना दिया गया था।
-
नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दस जूडो खिलाड़ियों, दो बैडमिंटन खिलाड़ियों और तीन तलवारबाजों को अभ्यास और प्रतिस्पर्धाओं के लिये वित्तीय सहायता को मंजूरी दी । दस जूडो खिलाड़ी उजबेकिस्तान और जॉर्जिया में 21 दिन अभ्यास करेंगे और उजबेकिस्तान, जॉर्जिया तथा तुर्किये में तीन ग्रैंडस्लैम में भाग लेंगे ।
खिलाड़ियों की प्रतिभागिता फीस, हवाई किराया, रहने और खाने का इंतजाम, चिकित्सा बीमा , स्थानीय यात्रा और अन्य खर्च भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा । मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने दो बैडमिंटन खिलाड़ियों के जर्मन ओपन, आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप, स्विस ओपन, ओरलियंस मास्टर्स, स्पेन मास्टर्स में भागीदारी के खर्च को भी स्वीकृति दी ।
उनके नामों का हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण की विज्ञप्ति में खुलासा नहीं किया गया है । तलवारबाजी में लैशराम मोराम्बा, श्रेया गुप्ता और ओइनाम जुबराज सिंह मार्च में ताशकंद में कैडेट और जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप खेलेंगे । तैराक श्रीहरि नटराज को भी सिंगापुर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने और उनके निजी कोच निहार अमीन और फिजियो कार्तिकेयन बालावेंकटेशन की सेवायें लेने के लिये वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई। -
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर को अब भी यह समझ नहीं आ रहा कि मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड को नागपुर में भारत के खिलाफ अंतिम एकादश से बाहर क्यों रखा गया था जिसमें उन्हें तीन दिन में पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हेड 2021-22 एशेज श्रृंखला के बाद से शानदार फॉर्म में हैं।
आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला 4-0 से जीती थी जिसमें उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। वह हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान दूसरे सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी रहे थे। इसमें आस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। बॉर्डर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम अपनी रणनीति के बारे में ‘अतिरिक्त सोच विचार' कर रही थी और उन्होंने हेड को श्रीलंका और पाकिस्तान के पिछले दौरों में अच्छा नहीं कर पाने के कारण नागपुर टेस्ट की टीम में शामिल नहीं किया।
बॉर्डर ने गुरूवार को ‘सेन रेडियो' से कहा, ‘‘मुझे लगता कि वह (हेड) चोटिल हुआ होगा। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि हेड को बाहर कर दिया गया है। वह पिछली बार भारत में अच्छा नहीं खेला था और श्रीलंका में भी। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला हो सकता था, लेकिन आप सुधार करते हो और ट्रेविस हेड उन खिलाड़ियों में शामिल है जिनमें सुधार हुआ है और उसने गर्मियों में यह दिखाया भी। '' बॉर्डर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम ने नागपुर मैच के लिये चयन काफी गलत किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने कुछ चीजों के बारे में कुछ अतिरिक्त सोच विचार किया, जिसमें हम पिच के बारे में थोड़ा ज्यादा सोचते रहे। जब आप वहां जाते हो तो आप ऐसी ही उम्मीद करते हो, उन्होंने योजना बनायी और टीम पहले ही मैच में गलत रही। -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उस तकनीकी गड़बड़ी के लिये माफी मांगी है जिसमें बुधवार को पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत ने आस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया था।
हालांकि कुछ घंटों के बाद ICC ने एक और अपडेट की हुई सूची जारी की जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम फिर से दूसरे नंबर पर खिसक गयी।गुरुवार को हालांकि खेल की वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी गलती स्वीकार की और एक बयान में कहा, ‘‘ICC स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण ICC की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था।’’ बयान में कहा गया, ‘‘किसी भी तरह की असुविधा के लिये हमें खेद है।’’इसके अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सिरीज के बाद के ताजा अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर कायम है।’’बयान के मुताबिक, ‘‘आस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है।’’इसके अनुसार, ‘‘भारत ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है। आस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है जो सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जायेगा। -
नयी दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगर पांच दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी' करेंगे। अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी।
वह पिछले एक महीने से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) कर रहे थे। इस चोट के कारण वह श्रृंखला के पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके थे और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। द्रविड़ ने अय्यर के टेस्ट के लिए जरूरी फिटनेस के बारे में खुल कर नहीं बताया लेकिन उन्होंने टीम प्रबंधन के उस विचार को साझा जिसके मुताबिक कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है तो उसे टीम में स्वत: ही अपनी जगह वापस मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है। हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे।'' द्रविड़ और टीम का चिकित्सा दल गुरुवार को दूसरे और आखिरी ट्रेनिंग सत्र के बाद अय्यर की मैच फिटनेस का आकलन करेगा। कोच ने कहा, ‘‘उसने आज कुछ अभ्यास किया है। हम कल फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहा हैं। अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उसे जगह मिलेगी।''
अय्यर ने 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट मैच में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। द्रविड़ ने हालांकि कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या पांच विकेट चटकाये हो तब भी चोट से वापसी पर उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हां, ऐसा नहीं है कि यह पत्थर लिखा कोई नियम है लेकिन निश्चित रूप से, हम उन लोगों के योगदान को महत्व देते हैं जो वहाँ रहे हैं और चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे वापस आने के टीम में जगह पाने के हकदार हैं।' - केप टाउन । भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं। भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए है18 फरवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड सेभारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लिश टीम फिलहाल ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले से जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में तीसरे, वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर है।
- केप टाउन । भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं। भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए है18 फरवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड सेभारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लिश टीम फिलहाल ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले से जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में तीसरे, वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर है।
-
नई दिल्ली। भारत क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने आई. सी. सी. टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। पहली बार भारत ने एक ही समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त की है। भारत पहले से ही ट्वेंटी-ट्वेंटी और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है।
भारत ने टेस्ट में यह उपलब्धि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराकर हासिल की। भारत के इस समय 115 रेटिंग अंक है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को अभी-भी शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने की आवश्यकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन इस साल जून में इंग्लैंड में किया जाएगा। -
नयी दिल्ली। बाएं पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से पूरी तरह से उबरने के बाद फिट हो चुकी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मौजूदा सत्र की आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने कहा कि उनकी चोट ‘पूरी तरह से ठीक' हो चुकी है और वह अपना खेलते हुए अपना सब कुछ झोंक देंगी।
अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट के कारण बाहर सिंधू ने इस साल की पहली प्रतियोगिता पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2023 के साथ वापसी की थी लेकिन उन्हें पहले दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू इसके एक हफ्ते बाद स्वदेश में इंडिया ओपन में भी पहले दौर में बाहर हो गईं।
सिंधू ने विश्व बैडमिंटन महासंघ से कहा, ‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हूं। शारीरिक और मानसिक रूप से मैं पूरी तरह ठीक हूं। चोटें लगती रहती हैं लेकिन महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर को स्वस्थ रखो और हर बार मजबूत वापसी करो। मैं आश्वस्त, सकारात्मक हूं और अपनी गल्तियों से सीख रही हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता भी खिलाड़ी हैं। वे जो समर्थन और प्रेरणा देते हैं उससे मुश्किल समय में मुझे आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है।''
पिछले साल सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन के रूप में तीन खिताब जीतने वाली सिंधू को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर मौजूदा सत्र में इस सफलता को दोहराने की उम्मीद है। दुनिया की नौवें नंबर की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘साथ ही आपको शत प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा और मैं पूरी तरह से उबर चुकी हूं। लय में आने में समय लगता है। मैं इसी राह पर हूं।''
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के साथ सिंधू दुबई में मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। हांगकांग में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भारत नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया था। भारत को इस बार ग्रुप बी में मेजबान यूएई, प्रबल दावेदार मलेशिया और कजाखस्तान के साथ रखा गया है। -
मुंबई. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट मैच में उनका चयन ‘पक्षपात' पर आधारित था। भारत ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही पारी और 132 रन से हराया। इस मैच के लिए 30 वर्षीय राहुल को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर प्राथमिकता दी गई। राहुल ने भारत की पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। प्रसाद ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘राहुल का चयन प्रदर्शन नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर किया गया। उसके प्रदर्शन में लगातार निरंतरता का अभाव रहा है और लगभग आठ साल से ऐसा चल रहा है। उसने अपनी क्षमता को प्रदर्शन में नहीं बदला है।'' राहुल का 46 मैचों में टेस्ट औसत 34.07 है और प्रसाद ने उनके टेस्ट रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले रविचंद्रन अश्विन को रोहित शर्मा के साथ टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाना चाहिए। प्रसाद ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ साल से अधिक का समय बिताने के बाद 46 टेस्ट में 34 का औसत बेहद सामान्य है। मुझे याद नहीं कि इतने अधिक मौके किसी और को दिये गये।'' उन्होंने कहा, ‘‘जबकि कई अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है, सरफराज खान प्रथम श्रेणी मैचों में रनों का अंबार लगा रहा है और कई ऐसे हैं जो राहुल से पहले चयन के हकदार हैं।'' प्रसाद ने शनिवार को कई ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘कुछ लोग खुशकिस्मत होते हैं कि उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को ऐसे मौके नहीं मिलते हैं। मैं राहुल की प्रतिभा और कौशल का सम्मान करता हूं लेकिन उनका प्रदर्शन कमतर रहा है।'' राहुल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी हैं और भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच प्रसाद ने दावा किया कि यह भी एक वजह है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद वह टेस्ट टीम में बने हुए हैं। प्रसाद ने इसके साथ ही पांच क्रिकेटरों के नाम गिनाए जिन्हें राहुल की जगह टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल टीम के नामित उप कप्तान हैं जिससे मामला और बिगड़ जाता है। अश्विन के पास क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उप कप्तान होना चाहिए।'' प्रसाद ने कहा,‘‘यदि वह नहीं तो (चेतेश्वर) पुजारा या (रविंद्र) जडेजा हो सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने राहुल की तुलना में टेस्ट में कहीं बेहतर प्रभाव छोड़ा है और इसी तरह से (हनुमा) विहारी ने भी।'' -
नागपुर. स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके पांच विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 . 0 की बढत बना ली । सुबह अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली थी । जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने महज एक सत्र में ही दस विकेट गंवा दिये और 32 .3 ओवर में 91 रन पर पवेलियन लौट गई । अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का डर आखिरकार सही साबित हुआ । उसके ‘डुप्लीकेट' के साथ अभ्यास करने का उनका दाव भी सटीक नहीं बैठा और इस चतुर आफ स्पिनर ने उन्हें फिरकी के जाल में बखूबी फांसकर 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिये । पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को दो और शमी को दो विकेट मिले । हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया हालांकि मैदानी अंपायर की जानकारी के बिना हाथ में मरहम लगाने के लिये उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया । इससे पहले भारत ने कल के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया । जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे । पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई । अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की । शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया । इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये । उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा । उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई । पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी । शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया । पहली पारी में 177 रन सिमटने वाली आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा (5) को विराट कोहली के हाथों लपकवाकर उसे पहला झटका दिया । लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर नाकाम रहे और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । इससे पहले जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को पवेलियन भेजा । मैट रेनशॉ (2) को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया और अगले ओवर में पीटर हैंडस्कांब (छह) को पवेलियन भेजा । आस्ट्रेलिया की आधी टीम 52 के स्कोर पर लौट चुकी थी और मैच का नतीजा आज ही निकलने की संभावना प्रबल हो गई थी । एलेक्स कारी (10)के रूप में अश्विन ने पांचवां विकेट लिया । इसके बाद से आस्ट्रेलियाई निचले क्रम से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं थी । अब दोनों टीमें 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलेंगी ।
-