- Home
- मनोरंजन
- मुम्बई। अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' इस साल 24 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्मकार मिलन लुथरिया की इस फिल्म में तारा सुतारिया भी नजर आएंगी।फिल्म 'तड़प' 2018 में आई तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' का रीमेक है। इसका निर्माण 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले किया जाएगा। 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ''जादुई पल जिसका हम इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। 'तड़प' का इंतजार खत्म। अद्भुत प्रेम कहानी 24 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।'
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग आज शुरू कर दी है। इसकी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी अब इन रिपोट्र्स पर खुद एक्टर अजय देवगन ने अपनी मुहर लगा दी है। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के सेट पर पहुंचते ही सुपरस्टार अजय देवगन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी थी। अब एक्टर ने खुद एक तस्वीर शेयर कर संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने पर खुशी जताई है। फिल्म स्टार ने एक ट्वीट कर लिखा है, दो दशक बाद दोबारा संजय क साथ काम कर रहा हूं। अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट थामे हुए निर्देशक के साथ ये तस्वीर शेयर की है।सुपरस्टार अजय देवगन की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी खुशी जताई है। उन्होंने अपने इंस्टास्टोरी पर अजय देवगन की इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, स्वागत है स्वागत है अजय देवगन।सुपरस्टार अजय देवगन ने इससे पहले साल 1999 में निर्देशक की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था। सलमान खान, ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म उस वक्त बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब दोबारा अजय देवगन निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं।जहां तक गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की बात है तो इसमें अजय देवगन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जो गंगूबाई काठियावाड़ी का मुंह बोला भाई है। वो ऑन स्क्रीन करीम लाला का किरदार निभाने वाले हैं। जो गंगूबाई काठियावाड़ी को काफी मदद करता है। ये फिल्म हुसैन जैदी की मशहूर किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक चैप्टर गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
- मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान अब अपनी खूबसूरत पेंटिंग्स की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सलमान खान बहुत अच्छे पेंटर हैं और उन्होंने एक पेंटिंग बनाई थी, जो कि प्रदर्शनी में लगने के लिए तैयार है। सलमान खान द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को बंगलुरु में एक कला प्रदर्शनी में लगाया जायेगा। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने ट्वीट के माध्यम से दी है।सलमान खान ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं काफी हैरान, सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मेरी पेंटिंग को राजा रवि वर्मा, अबीनिंद्रनाथ टैगोर और वी एस गायटुंडे जैसे चित्रकारों की कलाकृतियों के बीच जगह मिल रही है। इस सम्मान के लिए सभी का विनम्रता पूर्वक धन्यवाद करता हूं।'27 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाले एक पेंटिंग एग्जीबिशन में उनकी पेंटिंग को नामी चित्रकारों की पेंटिंग के साथ रखा जाएगा। द संदीप एंड गीतांजलि मैनी फाउंडेशन, गैलरी जी के साथ इस पेंटिंग एक्जीबिशन का आयोजन कर रहा है।कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के वक्त सभी लोग अपने घरों में रहकर समय बिता रहे थे। ऐसे में सलमान खान ने अपने पेंटिंग के शौक को पूरा किया। उन्होंने 2 मिनट में ही एक शानदार पेंटिंग बना दी थी। पेंटिंग में सलमान ने एक मां और बच्चे की तस्वीर बनाई थी। जब सलमान खान ने ये पेंटिंग बनाई थी, तो उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इस पेंटिंग को देखकर एक यूजर ने लिखा था, आप कितने कमाल के आर्टिस्ट हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, बहुत शानदार पेंटिंग बनाई।
- मुंबई। सलमान खान के साथ अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन उनकी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल और उनकी 53 साल की उम्र में भी दिल जीत लेने वाली खूबसूरती आज भी हमेशा चर्चा में रहती है। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में अपनी मां से चार कदम आगे है।अवंतिका दसानी अपनी लाइफस्टाइल और सुंदरता के कारण खासी सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो सामने आते ही वायरल हो जाती हैं। अवंतिका दसानी के भाई और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। अब लोगों को इंतजार है कि अवंतिका कब अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करती हैं। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर अवंतिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सवाल पूछते रहते हैंं। अवंतिका सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव हैं, वह कुछ साल पहले स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काम करती नजर आई थी।अवंतिका को ट्रेवलिंग डांसिंग फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है। अवंतिका की सोशल मीडिया की तस्वीरें इस बात की गवाह है कि उन्हें घूमने का भी शौक है और वो सोशल मीडिया पर बेधड़क तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अवंतिका दसानी 25 साल की हो गई हैं। उन्हें बहुत कम ही मौकों पर देखा जाता है। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करने वाली अवंतिका ने लंदन के कास बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है। उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली है।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रुकी हुई फिल्मों की मेकर्स लगातार रिलीज डेट जारी कर रहे हैं। बीते दिन ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनकी फिल्म 23 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि इस रिलीज के सामने आते ही यह भी कन्फर्म हो गया कि कंगना रनौत की 'थलाइवी' की भिड़ंत सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली 2' से देखने को मिलेगी।'बंटी और बबली 2' में मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी हैं। वहीं 'थलाइवी' फिल्म में कंगना राजनेता जयललिता के किरदार में दिखेंगी। जयललिता के किरदार में खुद को ढालने के लिए कंगना ने काफी वजन भी बढ़ाया था। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया चुका है और ये दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। अब देखना ये है कि दर्शक इनमें से किस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद करते हैं।-----
-
24 फरवरी पुण्यतिथि पर विशेष
ललिता पवार हिन्दी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने अपनी अधिकतर फिल्मों में निगेटिव भूमिकाएं निभाई थीं। उनका अभिनय इतना सशक्त और सजीव था की फिल्में देखकर लगता ही नहीं था की वह अभिनय कर रही हैं या यह सब सत्य में घटित हो रहा है। अपने अभिनय से ललिता पवार दर्शको के मन-मस्तिष्क में इस कदर छा जाती थीं कि दर्शक उनकी फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल से निकलने के बाद भी उनकी चर्चा घंटों तक किया करते थे।ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1916 को नासिक में हुआ था। उनका बचपन का नाम अंबिका था फिल्मों में उन्हें ललिता के नाम से जाना गया। इनके पिता का नाम लक्ष्मण राव सगुन और माता का नाम अनुसूया था। ललिता एक संपन्न घराने से थीं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई।11 वर्ष की उम्र में ललिता अपने पिता और और छोटे भाई शांताराम के साथ पुणे आई जहां उन्हें आर्यन फिल्म कंपनी के स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग देखने का मौका मिला। फिल्मों में ललिता की रूचि को देखते हुए फिल्म निर्देशक नाना साहेब सरपोतदार ने उन्हें बाल भूमिकाएं करने का ऑफर दिया और यहां से ही ललिता के फिल्मी सफर की शुरूआत हुई। यह समय था जब मूक फिल्में बना करती थीं। ललिता पवार की पहली फिल्म 1927 में बनी 'पतितोद्धारÓ थी जो एक मूक फिल्म थी इसके बाद 1928 में उन्होंने फिल्म 'राजा हरिश्चंद्रÓ में काम किया और पश्चात कई और मूक फिल्मों 'नेताजी पालेकरÓ 'संत दामाजीÓ 'अमृतÓ 'गोरा कुंभरÓ इत्यादि में भी। 1930 में बनी फिल्म 'चतुर संदरीÓ में तो ललिता ने 17 रोल किए थे जोएक रिकार्ड है। जब बोलती फिल्मों का जमाना आया तब 1932 में ललिता को फिल्म मिली 'कैलाशÓ जिसमें उन्होने तिहरी भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में नायिका, मां और खलनायिका तीनो ही रोल में वह खुद थीं और इन तीनों रूप में उन्हें बहुत पसंद किया गया। गीत-संगीत में भी ललिता पवार की पकड़ काफी अच्छी थी। 1935 में बनी फिल्म 'हिम्मते मर्दांÓ में ललिता ने एक गाना भी गाया था 'नील आभा में प्यारा गुलाब रहे, मेरे दिल में प्यारा गुलाब रहे।Ó जो उस समय का काफी हिट गीत रहा। ललिता की शादी गणपतराव पवार से हूुई थी किन्तु कुछ कारणों के चलते उनका डिवोर्स हो गया, बाद में उन्होंने फिल्म प्रोडयूसर राजप्रकाश गुप्ता से शादी की।ललिता पवार ने बॉलीवुड की कुछ थ्रिलर फिल्मों में भी काम किया। मस्तीखोर माशूक और भवानी तलवार, प्यारी कटार और जलता जिगर, कातिल कटार इत्यादि उनकी कुछ प्रारंभिक फिल्में थीं। फिर जब जमाना पौराणिक फिल्मों का आया तो ललिता पवार को इन फिल्मों में भी काफी काम मिला और उनके किरदारों को लोगों ने खूब सराहा। 1938 में बनी फिल्म 'राजकुमारीÓ में ललिता पवार का डबल रोल था।ललिता पवार की जिन्दगी से एक कठिन मोड़ उस समय आया जब 1942 में फिल्म जंग-ए-आजादी में वे भगवान दादा के साथ काम कर रही थीं। इस फिल्म के एक सीन में भगवान दादा को ललिता को थप्पड़ मारना था। थप्पड़ ललिता पवार को इतनी जोर का लगा कि वह वहीं गिर गईं, उन्हें लकवा हो गया जिसकी वजह से उनकी एक आँख छोटी हो गई। इलाज के लगभग 2 साल के विराम के बाद 1944 में ललिता पवार ने फिल्मों में वापस एंट्री तो की पर हीरोइन के लिए नहीं बल्कि चरित्र रोल में, 1944 में फिल्म 'रामशास्त्रीÓ और 1948 में एस.एफ.यूनिस की फिल्म 'गृहस्थीÓ में वे क्रूर सास बनकर आईं। 1950 में वी. शांताराम की फिल्म 'दहेजÓ में भी ललिता पवार कठोर सास बनी। एक के बाद एक कई फिल्मों में कठोर, दु:ख पहुंचाने वाली सास के रूप में भूमिकाएं करते हुए ललिता पवार की पहचान बहू को दु:ख देने वाली सास के रूप में स्थापित हो गई।1955 में ललिता पवार ने राजकपूर की फिल्म श्री 420 में एक नरम दिल की औरत का रोल भी किया, इसमें वे केले वाली बनी थीं इस फिल्म में राजकपूर उन्हें दिलवाली कहते थे। अपने इस रोल में भी ललिता पवार काफी फेमस हुईं। 1959 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अनाड़ीÓ में ललिता पवार को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।1980 में निर्देशक विजय सदानाह की फिल्म 'सौ दिन सास केÓ में ललिता पवार क्रूर सास के रोल में इतनी हिट हुईं कि इस फिल्म के बाद कई कठोर सासों को ललिता पवार ही कह दिया जाता।ललिता पवार ने लगभग 700 फिल्मों में काम किया। सुजाता, हम दोनों, संपूर्ण रामायण, जंगली, प्रोफेसर, घराना, खानदान, आंखें, आनंद, जिस देश में गंगा बहती है, कोहरा, संगम, बांबे टू गोवा, तपस्या, आईना, काली घटा, फिर वही रात और नसीब फिल्मों में उनकी भूमिकायें यादगार रहीं। ललिता पवार ने छोटे पर्दे पर भी बहुत ही संजीदा काम किया, रामानंद सागर के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायणÓ में टेढ़ी चाल से चलती मंथरा का रोल उन्होंने इतना बखूबी निभाया कि मंथरा के पात्र को हर घर में बच्चा बच्चा भी जानने लगा। ललिता पवार ने अभिनय भले ही कितने ही क्रूर किए हों किन्तु असल जिंदगी में वे बहुत ही नरम दिल की महिला थीं। उनकी जिन्दगी का अंतिम समय काफी कष्टप्रद बीता, ललिता पवार को जबड़े का कैंसर हो गया था और इसके बाद उनकी हालत लगातार गिरती गई। अपनी तबियत और अंतिम परिस्थितियों को देखकर कई बार ललिता पवार मजाक में कहती थीं कि शायद इतने खराब रोलों की सजा भुगत रही हूं।कठिन बीमारी के चलते 24 फरवरी 1998 को 82 साल की उम्र में ललिता पवार का पुणे में अपने बंगले आरोही में निधन हो गया। आज ललिता पवार भले ही हमारे बीच नहीं हैं किन्तु फिल्मों में उनकी निभाई भूमिकाओं से वे हम सबके बीच सदैव मौजूद रहेंगी। - - 24 फरवरी जयंती पर विशेषये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि तलत महमूद ने कई फिल्मों में तपन कुमार के नाम से भी गीत गाए थे। ये उन दिनों की बात थी जब वो हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू कर रहे थे। उन्होंने सोलह साल की उम्र में ही पहली बार आकाशवाणी के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड करवाया था. इस गाने को लखनऊ शहर में काफी प्रसिद्धि मिली। इसके बाद प्रसिद्ध संगीत कंपनी एचएमवी की एक टीम लखनऊ आई और इस गाने के साथ-साथ तीन और गाने तलत से गवाए गए। इस सफलता से तलत की किस्मत चमक गई। यह वह दौर था, जब सुरीले गायन और आकर्षक व्यक्तित्व वाले युवा हीरो बनने के ख्वाब संजोया करते थे। तलत के यादगार नगमों में -मेरी याद में तुम न आँसू बहाना, न जी को जलाना, मुझे भूल जाना और जलते हैं जिसके लिये, तेरी आँखों के दिये के अलावा कई गीत हैं, जो लोगों की जुबां पर हमेशा रहते हैं।तलत महमूद का जन्म उत्तरप्रदेश लखनऊ के एक खानदानी मुस्लिम परिवार में 24 फरवरी, 1924 को हुआ था। उनके पिता का नाम मंजूर महमूद था। तीन बहन और दो भाइयों के बाद तलत महमूद छठी संतान थे। घर में संगीत और कला का सुसंस्कृत परिवेश इन्हें मिला। इनकी बुआ को तलत की आवाज की 'लरजिशÓ पसंद थी। भतीजे तलत महमूद बुआ से प्रोत्साहन पाकर गायन के प्रति आकर्षित होने लगे। इसी रुझान के चलते 'मोरिस संगीत विद्यालयÓ, वर्तमान में 'भातखंडे संगीत विद्यालयÓ में उन्होंने दाखिला लिया। प्रथम गायकी शुरुआत में तलत महमूद ने लखनऊ आकाशवाणी से गाना शुरू किया।तलत महमूद गायक और अभिनेता बनने की चाहत लिए 1944 में कोलकाता चले गए। उन्होंने शुरुआत में तपन कुमार के नाम से गाने गाए, जिनमें कई बंगाली गाने भी थे। कोलकाता में बनी फिल्म 'स्वयंसिद्धाÓ (1945) में पहली बार उन्होंने पाश्र्वगायन किया। 1949 में वो अपनी तकदीर आजमाने बंबई पहुंचे। तलत की प्रसिद्धि उनके पहुंचने से पहले ही वहां पहुंच चुकी थी। अनिल बिस्वास ने उन्हें पहला ब्रेक दिया। उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म 'आरज़ूÓ के लिए 'ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल, जहाँ कोई न होÓ गाया।तलत के यादगार नगमें----सुजाता- 1959जलते हैं जिसके लिये, तेरी आँखों के दियेढूँढ लाया हूँ वही, गीत मैं तेरे लियेजलते हैं जिसके लिये---छाया-1961इतना न मुझसे तू प्यार बढ़ाके मैं एक बादल आवाराकैसे किसी का सहारा बनूँके मैं खुद बेघर बेचारा--मिर्जा गालिब-1954दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या हैआखिर इस दर्द की दवा क्या हैहम हैं मुश्ताक़ और वो बेज़ारया इलाही, ये माजरा क्या है--बाबुल-1950मिलते ही आँखें दिल हुआ दीवाना किसी काअफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी काअफ़साना मेरा बन गया, अफ़साना किसी का
- मुंबई। भोजपुरी एक्टर रवि किशन जल्द ही बड़े पर्दे पर धर्म गुरु आचार्य रजनीश, ओशो के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम 'सीक्रेट्स ऑफ लव' है।आचार्य रजनीश जिन्हें कि पूरी दुनिया ओशो के नाम से जानती है, उन पर कई डॉक्युमेंट्रीज बनी हैं। अब ओशो के जीवन पर बनी एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ओशो का किरदार भोजपुरी एक्टर रवि किशन ( ने निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन रितेश एस कुमार ने किया है। फिल्म आचार्य रजनीश के जीवन पर आधारित है और फिल्म में रजनीश के ओशो बनने की कहानी को पर्दे पर उकेरने की कोशिश की गई है।इसके अलावा फिल्म में रजनीश की सोच, फाउंडेशन, सरकार के साथ मतभेदों और वैश्विक पहचान को भी दिखाया जाएगा। इस बारे में रवि किशन ने कहा, 'जब आप एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जो कि ना केवल कॉन्ट्रोवर्सियल है बल्कि जिसके लाखों अनुयायी भी हैं। ऐसे केस में आप पर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस किरदार में ढलने के लिए मैंने ओशो की कई किताबें पढ़ ली हैं। साथ ही गहरा रिसर्च भी किया है। इसमें डायरेक्टर मेरे साथ खड़े हैं जिससे चीजें तो आसान हुई हैं, लेकिन फिर भी हमने सावधानी बरतते हुए पूरे रिसर्च के साथ काम किया।'रवि किशन ने आगे कहा- जब मैंने डायरेक्टर रितेश से पूछा कि उन्होंने मुझे क्यों अप्रोच किया? इस पर रितेश ने कहा कि मेरी आंखें ओशो से काफी मिलती हैं। उन्होंने ओशो के गेटअप में साथ मेरी तस्वीरें भी मैच कीं। रितेश को दोनों में काफी समानताएं नजर आईं। यह कमाल की बात है कि कोई भी ओशो की मानसिक शांति को भंग नहीं कर पाया।
- मुंबई । सोमवार को बहुचर्चित फिल्म 'काई पो छे!' के प्रर्दशन के आठ साल पूरे हो गए और इस मौके पर फिल्म से जुड़े लोगों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को विशेष तौर पर याद किया। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में प्रवेश किया था।अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 22 फरवरी, 2013 को प्रदर्शित हुई थी जो लेखक चेतन भगत के उपन्यास "द 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ" पर आधारित थी। कपूर ने कहा कि इतने समय बाद भी फिल्म जिस तरह से पसंद की जा रही है, वह दिल को छूने वाला है। लेकिन वह सुशांत की गैर-मौजूदगी से दुखी हैं। सुशांत पिछले साल जून में अपने घर में मृत मिले थे। निर्देशक ने ट्वीट का सुशांत को 'मुकुट मणि' बताया और कहा कि उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है। कपूर ने फिल्म के लोकप्रिय गाने 'मांझा' का एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ''...नयी टीम के साथ सफर की शुरुआत रोमांचक थी। इस फिल्म ने बीते सालों में जितना प्यार पाया, उसकी कोई सीमा नहीं है और न ही अपने प्रमुख आभूषण को खोने के दर्द की कोई सीमा है।''फिल्म में सुशांत के सह-कलाकार राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और कहा, ''... जैसे कल की बात है, जब सुशांत, अमित (साध) और मैं फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। प्रिय सुशांत, आपकी कमी खल रही है।' साध ने राव के पोस्ट को इंस्टाग्राम पर फिर से साझा किया और लिखा कि फिल्म की आठवीं वर्षगांठ पर सुख व दुख दोनों महसूस हो रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी जासूसी कॉमेडी फिल्म "वो लड़की है कहां?" में नजर आएंगे। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म में पन्नू एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। निर्माताओं के अनुसार फिल्म में पन्नू और गांधी का किरदार एक दूसरे से बिलकुल अलग है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अरशद सैयद करेंगे। प्रतीक गांधी पिछले साल आई वेब श्रृंखला "स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी" से चर्चा में आए थे।तापसी पन्नू ने कहा कि सैयद द्वारा लिखा गया "मजबूत और विशिष्ट" किरदार उन्हें पसंद आया और वह फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। प्रतीक गांधी ने कहा कि वह वेब श्रृंखला की कामयाबी के बाद कुछ अलग करने के बारे में सोच रहे थे और उसी दौरान उन्हें "वो लड़की है कहां" में काम करने का प्रस्ताव मिला।--
- मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्दी ही यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ सामाजिक कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में नजर आएंगे। दिनेश विजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव इस फिल्म के निर्माता हैं।सोमवार को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी। इसका निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। इसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है जो इससे पहले 'पिंक' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं। निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर जैसे कलाकार हैं। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला 'लुक' साझा किया। इस फिल्म में वह गंगा राम चौधरी नामक एक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। अभिषेक की आने वाली फिल्मों में निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर 'बॉब बिस्वास' और 'द बिग बुल' शामिल है। 'द बिग बुल' शेयर कारोबारी हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है।
- अभिनेता सैफ अली खान चौथी बार पिता बन गए हैं। करीना कपूर खान ने रविवार सुबह दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उनके परिवार वालों ने जमकर बधाई दी और फैंस संग जानकारी साझा की। सैफ की बहन सबा अली खान और करीना कपूर की चचेरी बहन रिद्धिमा कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि परिवार में एक और नया सदस्य जुड़ गया है।बीते साल सैफ की बहन सोहा अली खान को एक मजेदार मीम के साथ सैफ को चार बच्चे का पिता कहकर मजाक करते देखा गया था। सैफ के पहले से ही तीन बच्चे हैं। इनमें तैमूर अली खान सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान के बेटे हैं। तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था, जो जन्म से ही काफी लाइमलाइट में रहते हैं।इसके अलावा सैफ अली खान के दो बच्चे पहली पत्नी अमृता सिंह से भी हैं। इनमें बड़ी बेटी सारा अली खान की पैदाइश 12 अगस्त 1995 में हुई थी, जो अब एक कामयाब अभिनेत्री बन गई हैं। उन्होंने सुशांत सिंह के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसे पर्दे पर सराहा गया। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि पढ़ाई के वक्त उन्होंने एक आम बच्चे की तरह जिंदगी जी और विश्वविद्यालय में उन्होंने बहुत कुछ सीखा जिसने असल जिंदगी का आईना दिखाया।सैफ अली खान के एक और बेटे इब्राहिम अली खान हैं। वे सैफ और अमृता के बेटे हैं। उनका जन्म 5 मार्च 2001 में हुआ था। बिल्कुल पिता की तरह दिखने वाले और उनके नक्शे कदम पर चलने की चाह रखने वाले इब्राहिम मॉडलिंग में एंट्री ले चुके हैं। अभी से उनके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में उन्होंने जाने माने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के लिए फोटोशूट करवाया था। सैफ ने 1992 में मात्र 22 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। उस वक्त ये शादी काफी चर्चा में रही। 25 साल की उम्र में सैफ एक बेटी सारा के पिता भी बन गए थे।सैफ ने करीना कपूर से 2012 में शादी की, जो उनसे उम्र में 10 साल छोटी हैं। सैफ और करीना ने अपने पहले बेटे का नाम जब तैमूर रखा तो इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। अब लोगों को उनके दूसरे बेटे के नामकरण को लेकर अच्छी खासी जिज्ञासा है। हालांकि करीना ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 'तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद के बाद मैंने और सैफ अली खान ने फिलहाल इस बारे में नहीं सोचा है, हम इसे आखिर तक छोडऩा चाहते हैं और फिर सभी को सरप्राइज देंगे।'
-
मुंबई। करीना कपूर एक बार फिर से मां बन गई हैं। उन्होंने दूसरी बार रविवार 21 फरवरी की सुबह बेटे को जन्म दिया है। उनके घर में एक बार फिर से किलकारी गूंजी है और मां करीना और पापा सैफ अपने घर में आए इस नए मेहमान को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपने छोटे भाई का स्वागत करने के लिए तैमूर भी पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। करीना को शनिवार रात ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। करीना कपूर की फैमिली के कई सदस्य इस खुशखबरी के बाद से हॉस्पिटल में जमा होने लगे हैं। याद दिला दें कि लॉकडाउन में करीना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स से शेयर की थी। कपल ने यह खुशखबीर एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए दी थी। पिछले साल अगस्त में कपल ने कहा था कि, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुडऩे वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया।
प्रेग्नेंसी की खबर के सामने आने के बाद से ही कपल के साथ ही परिवार और उनके फैंस बेहद उत्साहित थे। करीना के साथ-साथ फैन्स भी उनके दूसरे बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि करीना डिलीवरी से पहले तक अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही काम करती रही हैं। उन्होंने मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले अपने काम को निपटाया है। प्रेग्नेंसी की खबर के तुरंत बाद करीना ने अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी नजर आनेवाले हैं।
बता दें कि करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद करीना ने साल 2016 में तैमूर को जन्म दिया था। अब करीब 4 साल बाद वह दूसरी बार फिर से मां बनी हैं। - लॉस एंजिलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने विवाह के लगभग सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी है। 'पीपुल' पत्रिका के अनुसार दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है।कर्दाशियां ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के स्टेनली मोस्क कोर्टहाउस में कागजात दाखिल किए। कर्दाशियां (40) और वेस्ट (43) ने अपने चार बच्चों - बेटियां नॉर्थ (सात) और शिकागो (दो) और बेटों सेंट (पांच) और पाम (एक) की संयुक्त देखभाल का आवेदन किया है। दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों का पहला बच्चा 2013 में हुआ था। उस वर्ष बाद में, वेस्ट ने सेनफ्रांसिस्कों में एक विशाल स्क्रीन पर अपने संदेश के जरिये कर्दाशियां को अनोखे ढंग से विवाह की पेशकश की। दोनों ने 24 मई 2014 को इटली के फ्लोरेंस के एक समारोह में शादी की थी। यह वेस्ट की पहली और कर्दाशियां की तीसरी शादी थी। रियलिटी स्टार ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन और तब्बू की एक बार फिर से दृश्यम 2 के साथ वापसी होने वाली है। मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज इस फिल्म की सक्सेस के साथ ही इसके हिंदी रीमेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स हाल ही में कुमार मंगत ने एक बड़ी कीमत देकर खऱीदे थे। इसके साथ ही फिल्म को हिंदी में बनाने को लेकर खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी। इससे पहले भी कुमार मंगत ने ही दृश्यम फिल्म के भी अधिकार लिए थे और इस फिल्म को अजय देवगन, तब्बू के साथ बनाया गया था। ्रदृश्यम 2 की कहानी भी पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी है। जिसमें जॉर्ज कुट्टी और उसका परिवार बीता हुआ कल भूलकर आगे की जिंदगी जीने की कोशिश में हैं। मगर उनका अतीत उनके रास्ते में दोबारा आकर खड़ा हो जाता है। अब इसी कहानी को हिंदी में भी दर्शाया जाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को लेकर अजय देवगन और तब्बू ने तैयारी शुरू कर दी है।खबर है कि अजय देवगन और कुमार मंगत ने पहले ही फिल्म के अधिकार खरीदने का फैसला कर लिया था। जब ये फिल्म एनाउंस की गई थी। अब वो फिल्म को बैंकरोल करने के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। अजय देवगन इसी साल के अंत तक फिल्म के लिए डेट्स निकाल रहे हैं। वो तब्बू के साथ दृश्यम 2 में लौटेंगे। अजय देवगन की दूसरी फिल्मों की शूटिंग पूरा होते ही मेकर्स फिल्म को साल 2021 के अंत तक फिल्म के साथ फ्लोर पर चले जाएंगे। उनकी प्लानिंग फिल्म को अगले साल तक रिलीज करने की है।इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के साथ ही अदाकारा श्रेया सरन और इशिता दत्ता भी सीक्वल में दोबारा नजर आएंगे। इसके साथ ही ये खुलासा भी हुआ है कि फिल्म को कौन सा निर्देशक डायरेक्ट करने वाला है। इससे पहले इस फिल्म के हिंदी रीमेक को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। मगर अब उनके निधन के बाद हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ऑरिजनल फिल्म डायरेक्टर को ही लेने की तैयारी में हैं।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी जासूसी थ्रिलर बेलबॉटम 28 मई को रिलीज होगी।वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी देश के एक गुमनाम नायक के इर्दगिर्द घूमती है। प्रोडक्शन हाउस से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है -बहुप्रतीक्षित बेलबॉटम 28 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है और तब दर्शक सिनेमाघरों में इसका आनंद ले सकेंगे। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता ने भी काम किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिस के बीच अब रिश्ता केवल दोस्ती का नहीं बल्कि मकानमालिक और किराएदार का भी बन गया है। जैकलीन फर्नांडिस बीते साल अक्टूबर के महीने में मुंबई के जुहू स्थित नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। यह घर उन्होंने खरीदा नहीं है बल्कि किराए पर लिया है और इस घर की मालकिन प्रियंका चोपड़ा हैं। जैकलीन ने प्रियंका चोपड़ा का मुंबई वाला अपार्टमेंट कर्मयोग किराए पर लिया था।जैकलीन ने मकान के लिए प्रियंका को फोन किया और प्रियंका ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। इसके लिए जैकलीन हर महीने लाखों रुपये भी भरती हैं। खबरों की मानें तो इस अपार्टमेंट के लिए जैकलीन हर महीने तकरीबन 7 लाख रुपये (6.78 लाख) किराया भरती हैं। प्रियंका विदेश में शिफ्ट हो गईं और इस कारण उनका ये अपार्टमेंट खाली था। जैकलीन ने अभी सिर्फ 3 साल के लिए घर किराये पर लिया है।फिलहाल जैकलीन अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं। बच्चन पांडे के अलावा जैकलीन 'भूत पुलिस' में भी नजर आने वाली हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' लॉन्च की है। इस बुक में उन्होंने कई सारे खुलासे किए हैं जिनसे काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है।
- -नेहा कक्कड़ ने की 5 लाख रुपये की मददमुंबई। 'एक प्यार का नगमा है', 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी' जैसे गाने लिखने वाले फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार संतोष आनंद इन दिनों बहुत बुरी हालत में हैं। नेहा कक्कड़ ने उन्हें 5 लाख रुपये की मदद की है।साल 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' के एक सुपरहिट गाने ने सफलता की नई इबारत लिख दी थी। गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी, प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी', इस गाने के बोल लिखे थे गीतकार संतोष आनंद ने जो आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। संतोष जी की परेशानी देखकर इंडियन आइडल 12 की जज और टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ ने संतोष जी को 5 लाख रुपये की मदद कर दी।इंडियन आइडल के इस वीकेंड एपिसोड में गेस्ट के तौर पर प्यारेलाल जी अपने बैंड के साथ आएंगे। मेकर्स ने संतोष आनंद जी को भी आमंत्रित किया। संतोष जी ने प्यारेलाल जी के साथ कई फिल्मों में काम किया था। एपिसोड के दौरान आनंद जी अपनी परेशानियों और जीवन में आ रहीं मुश्किलों पर बात करते दिखेंगे। इस पर नेहा कक्कड़ खासी दुखी रहीं और उन्होंने 5 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी संतोष जी की मदद करने की अपील की। नेहा ने संतोष जी के लिए 'एक प्यार का नगमा है' गीत गाया।मालूम हो, संतोष आनंद एक सफल गीतकार होने के साथ ही एक प्रतिभाशाली संगीतकार भी रहे हैं। उन्होंने 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी', 'एक प्यार का नगमा है', 'मैं ना भूलूंगा' और मोहब्बत है क्या चीज' जैसे कई सुपरहिट गाने लिखे। उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। रिपोट्र्स के मुताबिक उनके बेटे संकल्प ने साल 2014 में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। संकल्प के साथ संकल्प की पत्नी ने भी अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद संतोष जी टूट गए। संकल्प आनंद केंद्रीय गृह विभाग के इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस में लेक्चरर थे।---
- मुंबई। बीते साल की सबसे जबरदस्त वेब सीरीज 'स्कैम 1992' (स्ष्ड्डद्व 1992) में हर्षद मेहता की पत्नी का रोल करने वालीं एक्ट्रेस अंजली बरोट ने शादी कर ली है। अंजली अपने बॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी हैं। अंजली ने कई शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।16 फरवरी 2021 को अंजली ने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ शादी की। अंजली ने शादी में लाइट रेड कलर का लहंगा पहना जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंजली ने शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ में अंजली ने लिखा, 'जीवनभर के लिए चाय पार्टनर। मैं तुमसे प्यार करती हूं गौरव अरोड़ा।' अंजली ने शादी के कई कार्यक्रमों की तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पहले अंजली ने मेहंदी की रस्म की तस्वीरें भी शेयर की थीं। अंजली के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही थी। प्यार को पाने का अहसास ही अलग होता है। अंजली ने परिवार वालों के साथ कई पोज दिए हैं।मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए अंजली ने लिखा, 'अलेक्सा मेहंदी लगाके रखना गाना चलाओ। अंजली ने स्कैम 1992 में हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी की बीवी ज्योति मेहता का रोल किया था। सीरीज में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है। शादी होने पर अंजली को फैंस सहित कई नामी सेलेब्स ने भी बधाई दी है।---
- मुंबई। अभिनेता रणवीर शौरी , जिन्हें 'आजा नचले' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है, भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि उनका टेस्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। एक्टर ने यह भी बताया है कि वो इस समय क्वारंटाइन हैं।रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा टेस्ट कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव आया है। लक्षण अभी कम है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।' अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रणवीर शौरी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अच्छी डाइट लें और खुद का ध्यान रखें।'----
- मुंबई। भजन सम्राट अनूप जलोटा इन दिनों अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अनूप जलोटा ने अपने नए गाने में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया। इस किरदार के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि भगवान कृष्ण का किरदार निभाना एक खास अहसास है, वह भी स्वयं ही गीत का संगीतकार होकर। टीम शानदार थी जिसमें सह गायक अभिनेता और सह गीतकार दीप्ति, गीतांजलि जैसी बहुत ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर्स और टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।इस गाने में राधा बनी अभिनेत्री गीतांजलि कहती है, 'भारतीय टेलीविजन/फिल्मों में ज्यादातर मुझे ग्रे शेड के रोल करने वाले चेहरे के रूप में या नकारात्मक किरदारों के लिये जाना जाता है। यह पूरी तरह से एक अलग और सुखद अनुभव था क्योंकि मैंने किसी भी पूरे गाने की शूटिंग कभी नहीं की। ऐसे में मैं वास्तव में सर्वपूजनीय राधा जी के चरित्र को निभाने के लिए धन्य महसूस करती हूं। यह पूर्णरूप से आनंद की अनुभूति थी।वहीं अभिनेत्री दीप्ति ने कहा गीत मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। टीम का काम सबसे महत्वपूर्ण था क्योंकि हर किसी के पास सबसे अच्छी क्षमता होती है इसलिए अगर इरादा अच्छा हो तो टीम शानदार प्रदर्शन करती है।सेलेब कॉनेक्स के कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने बताया कि राधा के रूप में गीतांजलि मिश्रा के अलावा, दोनों गायक भी गीत में अभिनेता हैं जबकि अनूप जलोटा ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई है। दीप्ति ने बंसुरी की मानवीय भूमिका निभाई है। गाने को मुंबई में मथुरा / वृंदावन का स्वरूप देकर शूट किया गया है।---
-
मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। वैलेंटाइन्स डे के एक दिन बाद बॉलीवुड फिल्म अदाकारा दीया मिर्जा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दूसरी शादी कर ली है। दीया मिर्जा की इस ग्रैंड शादी पर हर किसी की नजर थी। अब अदाकारा ने शादी के बाद मीडिया के सामने पति संग तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।
शादी की तैयारियों की फोटोज सामने आने के बाद अब उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज भी सामने आ गए हैं। दीया ने खुद मीडिया के सामने आकर शादी संपन्न होने की जानकारी दी है।दीया अपने ब्राइडल लुक में काफी हसीन लग रही हैं। शादी में दीया मिर्जा ने रेड जोड़ा पहना है। इसके साथ ही दीया ने कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी कैरी की। दीया अपनी वेडिंग फोटो में पति के साथ परफेक्ट लग रही हैं। दोनों ही साथ में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। वैभव ने व्हाइट शेरवानी के साथ क्रीम पगड़ी कैरी की।इससे पहले अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे वैभव रेखी के जूते लिए नजर आ रही थीं। अदिति वैभव रेखी के परिवार की ओर से आई। फोटो देख कर लग रहा है कि अदिति वैभव के जूते को गर्ल गैंग से बचाने की तैयारी में थीं। इससे पहले दीया के मेहंदी लगे हाथों की फोटो सामने आई थी। इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू की भी फोटोज और वीडियोज सामने आए थे।दीया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी रही। दोनों पक्षों की ओर से गिने-चुने मेहमान और रिश्तेदार ही इस शादी में शरीक हुए।दीया मिर्जा की शादी की खबर दूर-दूर तक किसी को नहीं थी। अचानक ही अदाकारा की शादी की खबर सामने आई और महज दो-तीन दिन के अंदर ही दिया मिर्जा ने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग सात फेरे ले लिए। इस बीच शादी के बाद दीया मिर्जा ने खुद अपने हाथों से वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को मिठाइयां बांटी थी। दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है। इससेे पहले अदाकारा ने साहिल सांघा संग शादी रचाई थी। मगर कुछ ही बरस में यह रिश्ता खत्म हो गया। दीया मिर्जा की तरह ही वैभव रेखी की भी ये दूसरी शादी है। इससे पहले हुई शादी से वो एक बेटी के पिता भी हैं। - नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में जारी अपने संस्मरण में इस बात का खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थी और वह करीब पांच साल तक इससे पीडि़त रहीं ।प्रियंका ने कहा है कि वह डिप्रेशन से तब तक परेशान होती रहीं जब तक कि उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला नहीं किया। प्रियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था । वह सेना में बतौर फिजिशियन कार्यरत रहे थे । प्रियंका ने कहा कि उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा "मैरी कॉम" में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी जिसने उनके लिए थेरेपी का काम किया । यह फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद शुरू की थी । इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था । प्रियंका ने कहा, ''डैड के निधन के पांच दिन बाद, जब मेरे पिता का चौथा हुआ था, मैरी कॉम की शूटिंग शुरू हो गयी थी ।'' उन्होंने अपने संस्मरण ''अनफिनिश्ड'' में लिखा है, ''जैसा मैं हमेशा करती हूं काम मेरी थेरेपी है । मैं अपने सभी दुख और आत्मा को चरित्र एवं फिल्म में लगा देती हूं । यही कारण है कि इससे मुझे आगे बढऩे और काम करने की प्रेरणा मिलती है । इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है ।-
- मुंबई। आरआरआर और मैदान फिल्म में क्लैश के साथ ही इन दोनों फिल्मों निर्माताओं के बीच जंग छिड़ गई है। जहां बोनी कपूर के प्रोडक्शन तले बनी अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान दशहरे के मौके 15 अक्टूबर को सिनेमाघर पहुंचने वाली हैं। तो वहीं, इसी वक्त बाहुबली फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर को इसी वक्त रिलीज करने का बिगुल फूंक दिया है।जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर राजामौली की ये मेगा स्टारर, मेगा बजट पीरियड ड्रामा फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही फिल्म स्टार अजय देवगन के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि वो इन दोनों ही फिल्मों का हिस्सा है। ऐसे में बोनी कपूर इन दिनों जमकर राजामौली के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। इस क्लैश के साथ ही इन दोनों फिल्म निर्माताओं के बीच पुराने घाव भी हरे हो गए हैं।दरअसल, अतीत में भी एसएस राजामौली और बोनी कपूर के बीच उनकी दिवगंत पत्नी श्रीदेवी को लेकर मनमुटाव हुआ था। अब राजामौली ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर पुराने जख्मों को हरा कर दिया है। ये बात उस वक्त की है जब एसएस राजामौली अपनी फिल्म बाहुबली में शिवगामी के किरदार के लिए सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। खुद श्रीदेवी भी इस किरदार को करना चाहती थी। मगर मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो उस वक्त श्रीदेवी ने फिल्म को साइन करने के लिए इतनी भारी डिमांड कर डाली थीं कि उसे पूरा करना राजामौली के लिए मुश्किल था। इसके बाद इस किरदार के लिए राम्या कृष्णनन को साइन कर लिया गया था।इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राजामौली ने मीडिया इंटरव्यू में श्रीदेवी के स्टारी एटिट्यूड को लेकर तंज कसे थे। उन्होंने उनकी हैवी डिमांड्स की वजह से फिल्म का हिस्सा न होने की बात कही थी। जिससे श्रीदेवी खफा हो गईं थी। इसके बाद एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने राजामौली के बयानों पर कहा था, एक तो मैं ये विश्वास ही नहीं कर सकती कि वो (राजामौली) ऐसा कुछ कह सकते हैं। दूसरी बात ये कि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो डिमांड करें। बाहुबली के लिए जो भी हुआ वो अतीत है। हम इसके बारे में अब बात क्यों करें। मैंने पहले भी कई किरदारों को न किया है। मुझे लगता है कि जिन फिल्मों को आप नहीं करते हो उन पर बात करना काफी खराब है।इसके बाद राजामौली को भी अपनी गलती का अहसास हुआ था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी। राजामौली ने कहा था, लोगों को विश्वास करने के लिए बहुत सारे बयान हैं। वो लोगों को तय करना है कि वो किस पर विश्वास करना चाहते हैं और किस पर नहीं। लेकिन एक बात तय है कि मुझे सार्वजनिक मंच पर इतनी डिटेल में बात नहीं करनी चाहिए थी। ये एक गलती है और मुझे इस बात दुख है।
- मुंबई। अभिनेत्री और निर्देशक रेणुका शहाणे ने कहा है कि निर्देशक के तौर पर अपनी तीसरी फिल्म के रूप में वह एक 'डार्क कॉमेडी' बनाने पर विचार कर रही हैं। शहाणे को हम आपके हैं कौन और मासूम जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी मां के उपन्यास रीता वेलिंगकर पर आधारित फिल्म रीता से 2009 में निर्देशन में कदम रखा था। निर्देशक के तौर पर शहाणे की दूसरी फिल्म त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी थी जो नेटफिल्क्स पर रिलीज की गई थी। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों का निर्देशन करना जारी रखेंगी और उन्होंने अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं निर्देशन करना जारी रखूंगी और मैं कुछ पटकथाओं पर काम कर रही हूं। उन्होंने कहा, मुझे कॉमेडी पसंद है इसलिए मेरी अगली फिल्म डार्क कॉमेडी हो सकती है जिस पर मैं काम कर रही हूं।