- Home
- मनोरंजन
- लंदन। हैरी पॉटर' श्रृंखला की फिल्मों में हैग्रिड का यादगार किरदार निभाने वाले हास्य एवं चरित्र अभिनेता रॉबी कॉलट्रेन का निधन हो गया है। कॉलट्रेन की एजेंट बेलिंडा राइट ने यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे।राइट ने बताया कि कॉलट्रेन का शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में निधन हो गया। हालांकि, उन्होंने अभिनेता के निधन के बारे में कोई और जानकारी नहीं साझा की। ‘हैरी पॉर्टर' श्रृंखला के उपन्यासों की लेखिका जे के रोलिंग ने कॉलट्रेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हैग्रिड के किरदार के लिए पहली पंसद थे। रोलिंग ने ट्वीट किया, “कॉलट्रेन बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उनके साथ काम करना बहुत ही सौभाग्य की बात थी। वह बहुत ही हंसमुख और उदार थे।” कॉलट्रेन का असली नाम एंटनी रॉबर्ट मैकमिलन था और उनका जन्म स्कॉटलैंड के रुथनग्लेन में हुआ था। कॉलट्रेन ने अपनी उम्र के दूसरे दशक में अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने संगीतकार जॉन कॉलट्रेन के सम्मान में अपना नाम बदला था।
- मुंबई। अभिनेता जितेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। जीतू भाई के नाम से मशहूर जितेंद्र शास्त्री ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी थी। वह छोटे किरदारों में भी जान डाल देते थे। अभिनेता जितेंद्र्र शास्त्री को, 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।अभिनेत्री जितेंद्र शास्त्री न सिर्फ फिल्म पर्दे पर बल्कि थिएटर की दुनिया में भी मशहूर थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे थे। जितेंद्र्र शास्त्री ने 'लज्जा', 'दौड़', 'चरस', 'ब्लैक फ्राइडे', जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्हें खासतौर पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने नेपाल में बैठे एक इनफॉर्मर का किरदार अदा किया था, जो एक कुख्यात आतंकवादी को पकडऩे में मदद करता है। अभिनेता के निधन की खबर पर उनके सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से जितेंद्र शास्त्री संग अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- "जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, 'मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।' आप इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। ऊं शांति।"संजय मिश्रा के अलावा सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने भी अभिनेता जितेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सांत्वना संदेश साझा किया और लिखा- "आपकी याद आएगी जितेंद्र्र शास्त्री"।
- मुंबई। छोटे बच्चों के लिए भी जल्द ही 'केबीसी जूनियर्स' शुरू हो रहा है। इसमें देशभर के बच्चे 'कौन बनेगा करोड़पति' में आकर हॉट सीट पर बैठ पाएंगे। मेकर्स ने 'केबीसी जूनियर्स' का ऐलान कर दिया है। साथ ही इसमें आने का मौका कैसे मिलेगा, इसके बारे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में समझाया है।मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, 'जैसा कि हमने कहा था कि अब हमारे देश के जूनियर्स जो हैं, उन्हें भी हॉट सीट पर आने का मौका मिल सकता है। इसके लिए सोनी लिव एप को अपडेट या डाउनलोड कीजिए। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर कीजिए और हर रोज पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर यहां पर आ जाइए।केबीसी जूनियर्स के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:- सबसे पहले सोनी लिव एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड या अपडेट करिए।- मोबाइल स्क्रीन पर केेबीसी टैब चेक करिए और फिर उस पर क्लिक करिए।- स्क्रॉल करिए और फिर केबीस जूनियर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करिए।- अब अपने बच्चे का नाम, उम्र, शहर और राज्य का नाम डालें। सारी डीटेल्स सही से भरें।- स्क्रीन पर एक जीके का सवाल आएगा। उसका सही जवाब दें। जवाब देने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।- इस राउंड में सिलेक्ट होने पर केबीसी की टीम 15 दिन में संपर्क करेगी।'केबीसी जूनियर्स' के लिए रजिस्टर करने से पहले जान लें कि बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए। उसके पास आधार कार्ड, रेडिडेंशल प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र जैसी डॉक्युमेंट होने चाहिए। बच्चे की उम्र 8 से 16 साल होनी चाहिए।
- मुंबई। किसी जमाने में फिएट कार की लोकप्रियता चरम पर थी। फिल्म स्टार से लेकर आम इंसान भी इस कार के दीवाने थे। फिल्म स्टार धर्मेन्द्र भी फिएट के दीवाने थे और उनके पास जो फिएट कार थी, उसे उन्होंने आज तक संभाल कर रखा है। 62 साल पहले उन्होंने यह कार खरीदी थी। आज भी यह कार किसी नई कार को मात देती है। धर्मेंद अपनी अपनी जिंदगी के 86वें साल में है और मुंबई से सटे लोनावाला स्थित अपने फार्महाउस में सुकून के पल गुजार रहे हैं। लेकिन अक्सर वह सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खुशनुमा बातें और अपनी जिंदगी के कुछ अनमोल लम्हों की झलक दिखलाते हैं, जिसे देखकर उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को चेहरे भी गुलजार हो जाते हैं। बीते दिनों धर्मेंद ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 62 साल पुरानी अपनी पहली कार फिएट 1100 के बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह कार हमेशा मेरे साथ रहेगी।इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद काफी इमोशनल दिखे। इस वीडियो में वह अपनी पहली कार फिएट 1100 के साथ दिख रहे हैं। धर्मेंद्र कहते हैं कि उन्होंने वर्ष 1960 में यह कार खरीदी थी और उस समय इसकी कीमत 18000 रुपये थी। उन्होंने कहा कि यह कार हमेशा मेरे लिए खास रहा है और इसे मैं ताउम्र अपने पास रखना चाहूंगा। यहां बता दें कि धर्मेंद्र साहब की पहली कार भले 62 साल पुरानी है, लेकिन उसकी कंडिशन काफी अच्छी है। ऊपर से चमचमाती यह कार अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत है। जिस समय धर्मेंद्र ने यह कार खरीदी थी, उस समय फिएट की कारें स्टेटस सिंबल मानी जाती थीं। बाद में यह मुंबई की फेमस काली पीली टैक्सी के रूप में पॉपुलर हुईं।धर्मेंद्र के पास कई लग्जरी कारेंब्रोंज-कॉपर इंसर्ट के साथ ही ओलिव ग्रीन फिनिश वाली धर्मेंद्र की पहली कार फिएट 1100 में 1089 cc का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 36 Bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन था। धर्मेंद के पास लग्जरी और विंटेज कारों का बड़ा कलेक्शन है। आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले धर्मेंद्र के पास Mercedes-Benz SL500, Mercedes-Benz S-Class और Land Rover Range Rover एसयूवी समेत कई कारें हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम अभिनेत्रियों ने करवाचौथ का त्यौहार मनाया है। इसमें कई ऐसी अभिनेत्रियों हैं जिनका शादी के बाद पहला करवाचौथ का व्रत था। इन्हीं में से एक कटरीना कैफ हैं। कटरीना कैफ ने बीते साल दिसंबर में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी। कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से करवाचौथ की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपने पति और सास-ससुर के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपने पति विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ ने शादी के बाद पहली बार करवाचौथ का व्रत रखा। फोटो में कटरीना कैफ ांग में लाल सिंदूर, माथे पर बिंदी, हाथों में लाल चूड़ा, गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और उंगली में अंगूठी पहने हुए नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ ने इस मौके के लिए पिंक साड़ी का चयन किया। कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रही हैं। तस्वीरों में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। विक्की कौशल ने कुर्ता-पैजामा पहन रखा था।कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने घर की बालकनी में फोटोज क्लिक करवाए। इस दौरान दोनों ने अलग-अलग पोज दिए। अपने पसंदीदा कलाकार की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनके ससुर शाम कौशल और सास वीना कौशल भी नजर आ रही हैं।विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में शादी की थी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।------------
- मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'मिली' का फस्र्ट लुक जारी कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म का टीजर पर रिलीज कर दिया है। फिल्म 'गुडलक जेरीÓ में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने के बाद, अब जान्हवी, मलयालम सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म 'हेलेन (2019)' का हिंदी रीमेक लेकर आ रही हैं। यह पहली बार होगा जब जान्हवी, अपने पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन वेंचर में दिखाई देने वाली हैं।जान्हवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के कई पोस्टर्स जारी करते हुए लिखा, "एक घंटे में उसकी जिंदगी बदलने वाली है प्तमिली।" बता दें कि फिल्म में, जान्हवी एक नर्सिंग ग्रेजुएट 'मिली नौटियाल' का किरदार निभाने वाली हैं, जो एक चिकन हब के एक फ्रीजर रूम में फंस जाती है। जिसका तापमान माइनस 16 डिग्री रहता है।फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा इस फिल्म में मनोज पाहवा और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सनी, जहां फिल्म में जाह्नवी के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाएंगे। वहीं, मनोज पाहवा, जाह्नवी के पिता का रोल अदा करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर कर रहे हैं। वहीं, एआर रहमान इस फिल्म में म्यूजिक दे रहे हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा जान्हवी, 'बवाल' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म 'बवालÓ में उनके अपोजिट वरुण धवन लीड रोल निभाएंगे। वहीं, 'मिस्टर एंड मिसेज माहीÓ में उनके अपोजिट राजकुमार राव मुख्य भूमिका में रहेंगे।
- नयी दिल्ली/मुंबई। अमिताभ बच्चन को ‘दीवार' जैसी शानदार फिल्म में बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव बिल्कुल अलग है जबकि उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबॉय' में वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अमिताभ मंगलवार को 80 वर्ष के हो गए, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को अपने बेजोड़ अभिनय से मंत्रमुग्ध किया और उनका मनोरंजन किया है। दिल्ली के सुभाष नगर में पीवीआर पैसिफिक में सोमवार को शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक ‘दीवार' फिल्म का एक शो चलाया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और शायद ही कोई सीट खाली रही। महानायक की इस फिल्म को देखने के लिए हर उम्र के दर्शक सिनेमाघर पहुंचे और उनमें गजब का उत्साह था।अमिताभ के एक प्रशंसक मुन्ना के पांडे ने कहा, ‘‘फिल्म देखने आए लोगों में मेरे माता-पिता की उम्र के लोग थे जो एक छड़ी के साथ चल रहे थे। मेरे बगल में, 30 से 40 की उम्र के लोग बैठे थे। दर्शकों में एक गर्भवती महिला भी थी। दो युवक, जो काम की शिफ्ट पूरी करने के बाद आने में कामयाब रहे थे, थिएटर के कर्मचारियों के साथ बहस कर रहे थे कि उन्हें अपने लैपटॉप के साथ बैठने दिया जाए।'' फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज के साथ साझेदारी कर अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया है, जिसके एक हिस्से के रूप में महानायक की 11 फिल्में देशभर के 18 शहरों में प्रदर्शित की गयीं। इस फिल्म महोत्सव के तहत ‘दीवार' के अलावा ‘डॉन', ‘काला पत्थर', ‘कालिया', ‘कभी कभी', ‘नमक हलाल', ‘अभिमान', ‘मिली', ‘सत्ते पे सत्ता' और ‘चुपके चुपके' जैसी फिल्में भी प्रदर्शित की गयीं।
- मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर आधी रात को अपने घर से बाहर आकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को अपना परिवार बताया। बच्चन आधी रात को जुहू स्थित अपने घर से बाहर आए और सैकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन किया जो इस खास दिन उनकी झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चन हाथ जोड़कर अपने प्रशंसकों की शुभकामनाओं को स्वीकार कर रहे हैं। उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी हैं। इसके कुछ घंटे बाद 80 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 365 दिनों का एक और सफर शुरू और यह एक और शुरुआत है।बच्चन ने कहा, “ आपका मेरे लिए जो प्यार और स्नेह है, उसे शब्दों में बयां करने की कोशिश मेरे लिए असंभव है। इसलिए मैं अपने हाथ जोड़कर सभी के लिए प्रार्थना करता हूं।” पोस्ट में उन्होंने अपने उन प्रशंसकों को मुबारकबाद दी जिनका जन्मदिन भी 11 अक्टूबर को पड़ता है।फिल्म जगत में बच्चन का करियर पांच दशक लंबा है। अपने करियर में उन्होंने तरह तरह के किरदार निभाएं हैं। बच्चन ने 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन 1973 में आई ‘ज़ंजीर' से उन्हें कामयाबी मिली। इसके बाद उन्होंने ‘डॉन', ‘दीवार', ‘चुपके-चुपके' , ‘शक्ति' और ‘सिलसिला' समेत कई बेहतरीन फिल्में दीं। हालांकि बाद में बच्चन ने अपनी उम्र को देखते हुए किरदार चुने और ‘मोहब्बतें' और ‘बागवान' जैसी फिल्मों की। कुछ ही दिनों में उनकी नई फिल्म ‘गुडबाय' रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा इस साल उन्होंने ‘झुंड', ‘रनवे34' और ‘ ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिव' फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर बिखेरे हैं। अभिनता ‘कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीज़न की भी मेज़बानी कर रहे हैं
-
मुंबई | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म जगत में पांच दशक का समय बिता चुके बिग बी आज भी निर्देशकों की पहली पसंद हैं जो उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए आतुर नज़र आते हैं । साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले' का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी से लेकर 47 साल बाद ‘ब्रह्मास्त्र' का निर्देशन करने वाले आयान मुखर्जी तक, सभी निर्देशकों की पहली पसंद बच्चन ही होते हैं। सिप्पी ने कहा, “ उनकी कितनी शानदार पारी रही है और वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और गीत और नृत्य से लेकर कई विविध भूमिकाएं निभाई हैं। वह हर तरह का किरदार अच्छी तरह से निभाते हैं या कहा जाए कि किरदार को पूरी तरह से आत्मसात कर लेते हैं। क्या कोई उनसे बड़ा है या बेहतर है? ” दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के चार दिन बाद उनकी नई फिल्म ‘गुडबाय' की रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्देशक आयान मुखर्जी ने कहा, “ मेरे लिए अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म में लेना बड़ी बात है। वह भारतीय सिनेमा के पितामह हैं। वह फिल्म जगत में सबसे सम्मानित शख्सियत हैं।” बच्चन ने 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन 1973 में आई ‘ज़ंजीर' से उन्हें कामयाबी मिली। इसके बाद उन्होंने ‘डॉन', ‘दीवार', ‘चुपके-चुपके' , ‘शक्ति' और ‘सिलसिला' समेत कई बेहतरीन फिल्में दीं। हालांकि बाद में बच्चन ने अपनी उम्र को देखते हुए किरदार चुने और ‘मोहब्बतें' और ‘बागवान' जैसी फिल्मों की। वर्ष 2000 में उन्होंने छोटे पर्दे यानी टीवी का रुख किया और ‘कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम की मेज़बानी की। यह कार्यक्रम 22 साल बाद आज भी प्रसारित हो रहा है। बच्चन के साथ पहले एक विज्ञापन में काम करने वाले और फिर उनकी ‘चीनी कम' फिल्म का निर्देशन करने वाले आर बाल्की ने कहा कि हर फिल्मकार की पहली पसंद बच्चन ही होते हैं और हर कोई उनके साथ काम करना पंसद करता है।” उन्होंने से कहा, “हम सब उनके प्रशंसक के तौर पर सिने जगत में आए। मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने उनके लिए फिल्में लिखीं।” ‘‘चीनी कम'' में बिग बी 60 साल के एक अहंकारी शेफ की भूमिका में नजर आए जो उम्र में अपने से बहुत छोटी तब्बू से रोमांस करता है। वहीं ‘‘पा'' फिल्म में उन्हें प्रोजेरिया से पीड़ित 12 साल के बच्चे के किरदार में देखा गया। उन्हें टीवी श्रृंखला ‘‘युद्ध'' (2014) और 2016 में आई रहस्य आधारित थ्रिलर “Te3n” में निर्देशित करने वाले रिभु दासगुप्ता ने कहा ‘‘मैं कोलकाता से आता हूं जहां उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। कोलकाता में अमिताभ बच्चन मंदिर है। लेकिन जब मैने उन्हें निर्देशित किया तो मुझे अपने अंदर छिपे उनके प्रशंसक को अलग रखना पड़ा। वह सब कुछ जानते हैं। कैमरा कहां होना चाहिए, लाइट कब और कहां होना चाहिए, क्या छूट रहा है... सब कुछ । वह देखते हैं कि सामने वाला क्या कर रहा है।'' उन्होंने कहा ‘‘बिग बी वास्तव में अभिनय की एक पाठशाला हैं। उनके जैसे व्यक्तित्व की व्याख्या करने के लिए यह पंक्तियां भी बहुत कम हैं।'
-
मुंबई | फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को कहा कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट से अलविदा कह रहे हैं क्योंकि यही ‘‘सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त''करने का रास्ता है। फिल्म निर्देशक जौहर (50) को अकसर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच को अलविदा कहने की जानकारी ट्वीट कर दी। जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘ कुछ सकारात्मक ऊर्जा के लिए स्थान बना रहा हूं और यह उसी रास्ते की ओर एक कदम है। अलविदा ट्विटर।'' उनके ट्वीट के कई घंटे के बाद उनका ट्विटर खाता निष्क्रिय हो गया और उनके पेज पर संदेश दिख रहा था ‘‘अब यह खाता मौजूद नहीं है।'' गौरतलब है कि ‘कुछ-कुछ होता है', ‘कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों के निर्देशक जौहर के ट्विटर पर 1.72करोड़ फालोअर्स थे। हालांकि, वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहेंगे। जौहर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म ‘‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। हाल में उन्होंने हस्तियों के साथ बातचीत के कार्यक्रम ‘‘कॉफी विथ करण'' के सातवें संस्करण का समापन किया है। - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की प्राकृतिक विशेषताओं पर आधारित और दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार अभिनीत ‘गंधड़ा गुड़ी' के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह मां प्रकृति को समर्पित फिल्म है। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।प्रधानमंत्री ने कहा कि अप्पू (राजकुमार) दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं। वह प्रतिभावान, ऊर्जा से भरपूर और अद्वितीय प्रतिभा से संपन्न थे। प्रधानमंत्री ने कहा, “गंधड़ा गुड़ी कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित फिल्म है, जो मां प्रकृति को समर्पित है। इस फिल्म के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।” उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार के ट्वीट पर यह प्रतिक्रिया दी। अश्विनी ने ट्वीट किया था कि उनके पति हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करना पसंद करते थे और अगर वह जीवित होते तो फिल्म के बारे में उन्हें बताते। राजकुमार की पत्नी ने लिखा, “आज हमारे लिए एक भावनात्मक दिन है क्योंकि हम अप्पू के दिल के करीब रही एक फिल्म ‘गंधड़ा गुड़ी' का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भले ही 68 की हो गई हो लेकिन उनकी नेचुरल ग्लोइंग स्किन और काले घने बालों के लोग आज भी दीवाने हैं। उन्हें देखने के बाद हर महिला के मन में यही ख्याल आता है कि काश वो भी इतनी खूबसूरत हो। उनकी जैसी ऐजलेस ब्यूटी पाने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन फर्क फिर भी दिखाई नहीं देता। खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स से ज्यादा देसी नुस्खे ज्यादा कारगर होते हैं, जिस पर रेखा भी विश्वास करती हैं।चलिए आज हम आपको रेखा जी के कुछ ऐसे सीक्रेट्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं...फॉलो करती हैं खास ब्यूटी रूटीनइतनी उम्र की होने के बाद भी उनके चेहरे पर एंटी-एजिंग के साइन नजर नहीं आते, जिसका कारण उनकी स्किन केयर रूटीन है। वह रेगुलर टोनिंग, क्लींजर, मॉइस्चंराइजिंग और फेशियल करवाती रहती हैं। इससे उनकी स्किन सॉफ्ट व क्लीन रहती हैं।अरोमाथेरेपी और आयुर्वेदिक स्पा ट्रीटमेंटजवां स्किन के लिए रेखा प्राचीन आयुर्वेद और अरोमाथेरेपी के सेशन लेती हैं, जिससे वह हमेशा फ्रेश दिखाई देती हैं। साथ ही इससे उनकी त्वचा व बाल भी शाइन करते हैं।बॉडी स्पावह महीने में एक बार बॉडी स्पा भी लेती हैं, जिससे तनाव दूर होता है और उनकी स्किन भी ग्लो करती हैं। साथ ही यह बढ़ती उम्र की समस्या को भी कम करता है।खूबसूरत बालों का राज है होममेड हेयर मास्कबालों की मजबूती व शाइन के लिए रेखा आंवला, शिकाकाई, मेथीदाना के अलावा नारियल तेल का यूज करती हैं। साथ ही वह हफ्ते में 2 बार शहद, दही और एग व्हाइट से बना मास्क लगाती हैं।जरूर करती हैं हेयर मसाजबालों पर वह हफ्ते में 1 बार ऑयल चम्मी करती हैं इसके लिए वह बदल-बदल कर कभी नारियल तो कभी बादाम तेल का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनके बालों को पोषण मिलता है। वह कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करती।मेकअप और कॉस्मेटिकरेखा अपने चेहरे पर हमेशा ऑयल बेस्ड मेकअप करती है। आपको बता दें कि रेखा फिल्मों में अपना मेकअप खुद करती थीं।जरूर करती हैं मेकअप रिमूवसोने से पहले रेखा अपनी मेकअप रिमूव करना नहीं भूलती, जिसके लिए वह नारियल तेल का यूज करती हैं।हेल्दी डाइटरेखा सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि काफी एनर्जेटिक भी हैं, जिसकी राज उनकी हैल्दी डाइट है। उनकी डाइट में फल, नट्स, हरी सब्जियां आदि शामिल होते हैं। वह जंक, फ्राइड और ज्यादा पका हुआ भोजन लेने के बजाए सलाद और दही खाना पसंद करती है। चावल के बजाए वह रोटी खाती है। साथ ही वर्कआउट के बाद 1 गिलास जूस जरूर पीती हैं।भरपूर पानीवह दिनभर में कम से कम 10-12 गिलास पानी पी लेती है, जिससे ना सिर्फ उनकी बॉडी डिटॉक्स होती है बल्कि स्किन भी ग्लो करती है।व्यायाम व मेडिटेशनइस उम्र में भी बिल्कुल फिट दिखने वाली रेखा व्यायाम व मेडिटेशन करना नहीं भूलती। वह रोजाना कम से कम 10 से 15 मिनट व्यायाम और 15 मिनट मेडिटेशन और वर्कआउट जरूर करती हैं।डांसवह फिट रहने के लिए जिम नहीं जाती क्योंकि उनका मानना है कि घरेलू कामों, बागवानी और डांस से पूरे शरीर का वर्कआउट हो जाता है।लेती हैं पर्याप्त नींदरेखा मानती हैं कि पूरे दिन में 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है। इतना ही नहीं, वह सुबह भी जल्दी उठ जाती हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशूहर अदाकारा रेखा 10 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके तमाम चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। रेखा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। रेखा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म 'सावन भादो' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। रेखा पिछली बार साल 2018 में रिलीज हुई 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आई थीं। रेखा के फिल्म करियर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प रही है। उनके अब तक की जिंदगी में वह कई बड़े विवादों से गुजरी हैं। आइए जानते हैं कि रेखा के जन्मदिन पर उनसे जुड़े बड़े विवादों के बारे में...रेखा का अमिताभ बच्चन संग अफेयर!!रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनका सबसे ज्यादा नाम अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा है। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इससे अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के बीच दिक्कतें होने लगीं। रेखा की जिंदगी का ये बड़ा विवाद रहा है।रेखा का अक्षय कुमार संग इंटीमेट सीनरेखा ने फिल्म 'खिलाडियों का खिलाड़ी' में अपने से छोटे अक्षय कुमार के साथ इंटीमेट सीन दिए थे। उन्होंने एक गाने के दौरान अक्षय कुमार के साथ खूब बोल्ड सीन दिए। इसको लेकर काफी आलोचना हुई थी। यहां तक कि अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर की खबरें उड़ी थीं।रेखा के साथ जबरन किसरेखा ने फिल्म 'अंजाना सफर' में काम किया है और इसके एक गाने के दौरान एक्टर विश्वजीत ने उन्हें काफी देर तक किस किया था। उस समय रेखा की उम्र 15 साल थी और वह इस सीन के बाद रो पड़ी थीं। वह जबरन किस से हैरान रह गई थी। रेखा का कहना था कि किसिंग सीन के बारे में उन्हें नहीं बताया गया था।रेखा के पति ने की आत्महत्यारेखा की बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। कहा जाता है कि रेखा और मुकेश की शादी में कुछ दिन बाद ही दूरियां आ गईं। आखिरकार मुकेश ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है मुकेश ने रेखा के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी।
-
मुंबई. कन्नड़ भाषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' हिंदी भाषा में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता बैनर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को जानकारी दी। मूल रूप से कन्नड़ भाषा की यह ‘एक्शन थ्रिलर' फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा कि आगामी कुछ सप्ताह में 'कांतारा' को और भी भाषाओं में रिलीज करने की योजना है। किरागंदूर ने एक बयान में कहा, ''हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो, जिस पर हमें गर्व है। फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक की विशिष्टता, आकर्षक दृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को बयां करती है।'' प्रेस विज्ञप्ति में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म का हिंदी रूपातंरण समूचे भारत में 800 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'कांतारा' में अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। - मुंबई। साल 1990 में फिल्म 'आशिकी से दो नए चेहरों ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था- राहुल रॉय और अनु अग्रवाल। आज दोनों ही कलाकार गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे हैं। एक्ट्रेस अनु अग्रवाल का पूरा कॅॅरिअर एक सड़क दुर्घटना ने चौपट कर दिया। इस हादसे ने उनकी पूरी शक्ल की खराब कर दी।हाल ही में एक साक्षात्कार में अनु ने अपनी जिंदगी के वो पन्ने खोले जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता था। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री को छोडऩे का कारण उनके साथ हुई दुर्घटना नहीं है। वे उससे पहले ही बाहर आ गई थी। अनु ने बताया - 1994 में मैंने नई फिल्में साइन करना बंद कर दिया। मैंने विदेश यात्रा की और एक टॉप हॉलीवुड एजेंसी ने भी 1996 में मेरे साथ साइन अप करना चाहा।दो साल बाद 1999 में एक दुर्घटना ने अनु की जीवन की दिशा ही बदल दी। इस बारे में उन्होंने बताया 'यह सिर्फ कठिन नहीं था, यह जीवन या मृत्यु का मामला था। सवाल मेरे ठीक होने का नहीं था, लेकिन क्या मैं जिंदा रहूंगी, इसका था। मैं 29 दिनों तक कोमा में थी। आधा शरीर लकवाग्रस्त था और गंभीर चोटें आई थीं। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं कभी खड़ी होऊंगी लेकिन मैंने पॉजिटिव रहने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि जब शरीर एक लाख टुकड़ों में टूट गया और कई फ्रैक्चर हुए, जो सभी ने सोचा होगा, उसके उल्टा मुझे पूरा यकीन था कि मैं जिंदा रहूंगी। मुझे याद है जब मैं उठी, तो मुझे लगा कि मैं एक नवजात बच्चे की तरह हूं। लेकिन मुझे वापस उछलने में काफी समय लगा, मुझे सालों लग गए।इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने अनु को सलाह दी थी कि अगर वो एक्टिंग में वापस आना चाहती हैं, तो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाएं। इसके बारे में उन्होंने कहा, 'आज कोई भी इसका सुझाव नहीं देता है, क्योंकि मैं सभी के देखने के लिए तरोताजा हो गई हूं। दूसरी ओर, अब लोग सोचते हैं कि मेरी सर्जरी हुई है क्योंकि मेरा चेहरा एक दशक पहले के चेहरे से अलग दिखता है। दुर्घटना के बाद मेरी टूटी हड्डियों को ठीक करने के लिए और मेरे शरीर के लिए कई सर्जरी हुई लेकिन बस मेरे जिंदा रहने के लिए। अनु ने कहा, 'कोई भी सर्जरी आपको चोट पहुंचाती है और आपके शरीर के बाकी हिस्सों को प्रभावित करती है। इसके अलावा, मुझे लगता है कि कॉस्मेटिक सर्जरी प्लास्टिक हैं और मैं किसी भी चीज से आकर्षित नहीं हूं जो प्राकृतिक नहीं है। मेरे योगा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जहां हम एक अलग हिस्से को चेहरे की तरह नहीं मानते, बल्कि पूरे शरीर को मन और इंद्रियों के साथ व्यवहार करने देते हैं।
- मुंबई। मशहूर अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार सुबह उपनगरीय मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। बाली को धारावाहिक ‘स्वाभिमान' और हिट फिल्म ‘3 इडियट्स' में निभाए उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता ‘मायस्थेनिया ग्रेविस' से पीड़ित थे। उन्हें इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। अंकुश के मुताबिक, इलाज का उनके पिता पर असर दिख रहा था, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया। अंकुश ने कहा, ‘‘मेरा पिता हमें छोड़ गए। वह ‘मायस्थेनिया ग्रेविस' से पीड़ित थे। हर दो-तीन दिन में उनके स्वभाव में बदलाव दिखता था। उन्होंने उनकी देखभाल करने वाले को कहा कि उन्हें शौचालय जाना है और वापस आने के बाद कहा कि वह बैठना चाहते हैं और फिर वह नहीं उठे।'' बाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेख टंडन के टीवी शो ‘दूसरा केवल' से की थी, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आए थे। उन्होंने ‘चाणक्य', ‘स्वाभिमान', ‘देस में निकला होगा चंद', ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' जैसे धारावाहिकों में भी अहम किरदार निभाए थे। बाली ‘सौगंध', ‘राजू बन गया जेंटलमैन', ‘खलनायक', ‘सत्या', ‘हे राम', ‘लगे रहो मुन्ना भाई', ‘3 इडियट्स', ‘रेडी', ‘बर्फी', ‘मनमर्जियां', ‘केदारनाथ', ‘सम्राट पृथ्वीराज' और ‘लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘गुडबॉय' इस शुक्रवार यानी आज ही रिलीज हुई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड किरदारों में हैं। बाली के परिवार में उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।
- मुंबई। एक्स मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने काफी टाइम से बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपनी आने वाली वेब सीरीज ताली का फस्र्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वो एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाती हुईं नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी है। सुष्मिता का ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।सुष्मिता सेन वेब सीरीज ताली में नजर आने वाली हैं। ये सीरीज ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है। सीरीज का पोस्ट शेयर करते हुए ससुष्मिता कैप्शन में लिखती हैं 'ताली- बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी !'। तस्वीर में सुष्मिता ने साड़ी पहनी हुई है साथ ही माथे पर बड़ी सी बिंदी और ताली बजाते हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले सुष्मिता ब्लॉक बस्टर वेब सीरीज आर्य में नजर आ चुकी हैं। अपने रोल से एक्ट्रेस ने सभी से वाह-वाई बटोरी थी।सुष्मिता सेन के ताली वेब सीरीज का पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने निर्देशक हंसल मेहता के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है। यह फिल्म एक ‘मर्डर मिस्ट्री' बताई जा रही है जिसमें करीना एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का सह-निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के जरिए एकता कपूर कर रही हैं। बयालिस वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की। करीना ने लिखा, ‘‘पहला दिन, फिल्म नंबर 67 या 68? जो भी हो, चलो इसे करते हैं।'' मेहता की फिल्म के अलावा अभिनेत्री फिल्मकार सुजॉय घोष की ‘मर्डर मिस्ट्री' में भी दिखेंगी जो प्रख्यात लेखक कीगो हिगाशिनो के 2005 के सबसे अधिक बिकने वाले जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।करीना 2018 की हिट ‘वीरे दी वेडिंग' की निर्माता रिया कपूर के साथ भी काम करने वाली हैं।
- मुंबई। ओम राउत की डायरेक्टेड मूवी आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो चुका है। 2 अक्टूबर की शाम इसको लाइव किया गया। 'रामायण' पर आधारित इस मूवी की पहली झलक देखने के बाद लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिला। राम के किरदार में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान, सीता के किरदार में कृति सेनन दिखाई दीं। वहीं, हनुमान की भूमिका में देवदत्त गजानन नागे नजर आए हैं। हालांकि उनके शरीर पर चमड़े की बेल्ट होने की वजह से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मेकर्स का काफी खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही इन्हें सबसे कमजोर हनुमान भी बताया जा रहा है और उनकी दारा सिंह समेत अन्य हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर्स से तुलना हो रही है।एक्टर देवदत्त गजानन नागे ने मराठी फिल्मों और सीरीयल्स में काम किया है। उन्हें टीवी सीरियल 'जय मलहार' में भगवान खंडोबा के किरदार में काफी पसंद किया गया था। इसी से उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई थी। इसके लिए उन्हें साल 2015 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।देवदत्त गजानन नागे ने 'वीर शिवाजी', 'देव्यानी', 'बाजीराव मस्तानी' जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उनकी उम्र 41 साल है। देवदत्त ने कलर्स चैनल के सीरियल 'वीर शिवाजी' से टीवी डेब्यू किया था। उन्होंने इसमें 'तानाजी मालुसरे' का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'लागी तुझसे लगन' में भी नजर आए थे।साल 2014 में देवदत्त ने मराठी फिल्मों का रुख किया और 'संघर्ष' से डेब्यू किया। बॉलीवुड में उन्होंने 2013 में ही 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में डेब्यू कर लिया था। फिर वह 2018 में जॉन अब्राहम के साथ 'सत्यमेव जयते' में भी नजर आए थे। इसके अलावा वह 2020 में आई ओम राउत की मूवी 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी सौर्याजी मालुसरे का किरदार निभाए थे। फिर दो साल बाद देवदत्त ने जी यूवा चैनल पर प्रसारित हुए सीरियल 'डॉक्टर डॉन' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया था।देवदत्त सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यहां वह अपनी एक-से-एक बेहतरीन तस्वीरें डालते रहते हैं। साथ ही जिम में पसीना बहाते हुए भी दिखाई दे जाते हैं।
-
वाशिंगटन. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तथा भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भारत से अपने जुड़ाव को साझा करते हुए विवाह एवं वेतन में समानता और जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। अब लॉस एंजिलिस मे रह रहीं अदाकारा एवं निर्माता प्रियंका को ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी' के ‘वीमन लिडरशिप फोरम' ने उपराष्ट्रपति हैरिस का साक्षात्कार करने के लिए आमंत्रित किया था। गायक निक जोनस से शादी के बाद से प्रियंका अमेरिका में बस गई हैं। अभिनेत्री ने इस साक्षात्कार की शुरुआत दोनों के भारत से जुड़े होने के बारे में बात करते हुए की।
प्रियंका ने डेमोक्रेटिक पार्टी के देशभर के कुछ प्रख्यात लोगों की मौजूदगी के बीच कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक तरह से हम दोनों ही भारत की बेटी हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ आप अमेरिका की एक बेटी हैं, जिनकी मां भारतीय और पिता जमैका से थे। मैं एक भारतीय माता-पिता की बेटी हूं, जो हाल ही में इस देश में आ बसी।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया के लिए आशा, स्वतंत्रता की एक किरण के रूप में पहचाना जाता है और ‘‘ इस समय इन सिद्धांतों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।'' अभिनेत्री ने कहा कि 20 साल तक काम करने के बाद पहली बार इस साल उन्हें पुरुष कलाकार के बराबर पैसे मिले। उन्होंने वैवाहिक जीवन में समानता पर भी बात की। वहीं, हैरिस ने भी माना कि हम एक अस्थिर दुनिया में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं एक उपराष्ट्रपति के तौर पर दुनियाभर की यात्रा कर रही हूं। मैंने 100 विश्व नेताओं से मुलाकात की है या फोन पर बात की है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ वे चीजें जिन्हें हम लंबे समय से हल्के में ले रहे थे, उन पर अब चर्चा की जा रही है।'' हैरिस ने कहा, ‘‘ यूक्रेन में बिना किसी उकसावे के रूस के युद्ध को देखिए...हमें लगता था कि क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का मुद्दा एक दम सुलझा हुआ है..लेकिन अब उस पर ही बहस जारी है..'' हैरिस ने अमेरिका की बात करते हुए कहा, ‘‘ हम अपने देश में भी यही देखते हैं। हमें लगता था कि मताधिकार अधिनियम के साथ हर एक अमेरिकी का मतदान का अधिकार सुरक्षित है ..'' उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव के बाद जो हुआ ...कुछ लोग जानबूझकर लोगों के लिए मतदान करना मुश्किल बना रहे हैं। हैरिस ने कहा, ‘‘ हमें लगता था कि एक महिला का अधिकार - संवैधानिक अधिकार, अपने शरीर के बारे में फैसला करने का अधिकार सुरक्षित है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।'' प्रियंका के साथ सहमति जताते हुए हैरिस ने कहा, ‘‘ आप एकदम सही कह रही हैं अभी कई चीजों पर बात करने की जरूरत है।'' इस दौरान प्रियंका और हैरिस ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी अपने विचार साझा किए। - मुंबई। साउथ की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने तमिलनाडु सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद इस फिल्म कमाई के नए आंकड़ें हमारे सामने आ गए है। मणिरत्नम की फिल्म कमाई बॉक्स ऑफिस पर तेजी से बढ़ रही है। इस फिल्म की 5वें दिन कमाई देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। ्र साउथ की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 जब से रिलीज हुई है, तब से चर्चा में बनी हुई है। मणिरत्नम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अभी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। अब फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ें हमारे सामने आ गए है। रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की फिल्म ने 5वें दिन 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 165.50 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने खाली तमिलनाडु में 5वें दिन लगभग 18.50 करोड़ रुपये कमाए है। इस की के साथ फिल्म ने तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है।चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्थी की लीड रोल वाली 'पोन्नियिन सेल्वन' ने प्रभास की बाहुबली 2 का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पोन्नियिन सेल्वन तमिलनाडु में सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है।
- मुंबई। साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों से नाम कमान वाले एक्टर धनुष काफी चर्चा में बने रहते है। बॉलीवुड और साउथ के साथ-साथ धनुष हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले है। धनुष इन सब के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते है। धनुष ने जब साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला लिया था, तब हर कोई हैरान हो गया था। अब ऐश्वर्या और धनुष से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दोनों तलाक की कार्यवाही रोक रहे हैं। दोनों अपने बीच उपजे विवादों को सुलझाने के कोशिश करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने राजनीकांत के घर पर बैठकर बात की है। अगर सब सही रहता है, तो हो सकता है दोनों का तलाक टल जाए।ऐश्वर्या और धनुष शादी के 18 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ऐश्वर्या और धनुष के अलग होने की वजह एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाना था। धनुष काम में बिजी रहते थे, जिसकी वजह से वो ऐश्वर्या को टाइम नहीं दे पाते थे। अब कहा जा रहा है कि वे एक - दूसरे को एक और मौका देना चाहते हैं। रजनीकांत भी चाहते हैं कि उनकी बेटी का घर ना टूटे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या का घर बचाने के लिए बहुत कोशिश की थी। जब धनुष और ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला किया था, उससे पहले भी उन्होंने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की थी। वो ये कोशिश लगातार कर रहे थे। यही वजह है कि अब बेटी और दामाद ने उनकी बात सुनी और तलाक लेने का इरादा बदल गया है।धनुष और ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं- यात्रा और लिंगा।
- मुंबई। दशहरे के मौके पर इस हफ्ते ओटीटी पर 8 नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। दशहरे के त्योहार का माहौल है। ऐसे में नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर तक ने खास तैयारी की है। इस हफ्ते माधुरी दीक्षित की 'मजा मा' से लेकर अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और साउथ की सुपरहिट 'कार्तिकेय 2' जैसी नई फिल्में हमारे घर के छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। जबकि 'ग्रे'ज एनाटॉमी' से लेकर 'लव स्टोरी ऑफ कोर्ट इनेमीज' जैसी सीरीज भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं।कार्तिकेय 2पौराणिक कथाओं पर आधारित थ्रिलर फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने पिछले दिनों सिनेमाघरों में खूब वाहवाही लूटी। अब यह फिल्म आज से ओटीटी प्लेटफॉर्र्म ं5 पर नजर आएगी हिंदी के साथ ही इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी देखा जा सकेगा।रक्षा बंधनअक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'रक्षा बंधन' को थियेटर्स में दर्शकों के लिए तरसना पड़ा। भाई-बहन के रिश्तों पर बनी यह फिल्म भी 5 अक्टूबर से 'जी 5' पर स्ट्रीम हो रही है।मजा मामाधुरी दीक्षित की यह फिल्म सीधे ओटीटी पर 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित एक हाउसवाइफ की भूमिका में हैं। वह परफेक्ट मदर, परफेक्ट वाइफ हैं। लेकिन तभी उनका एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके बाद उनके बेटे की सगाई टूट जाती है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।लव स्टोरी ऑफ कोर्ट इनेमीजएमएक्स प्लेयर पर आ रही इस मैंडरीन सीरीज की कहानी में दो बहनें हैं। दोनों कुछ अजीब हालातों में जुदा हो जाती हैं। अब उन दोनों को अपनी जिंदगी में खुद ही अकेले आगे बढऩा है।प्लेफुल किसएमएक्स प्लेयर पर 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस सीरीज की कहानी एक लड़की की है। उसका घर तबाह हो चुका है और ऐसे में वह अपने क्रश के घर रहने के लिए जाती है। यहां से दोनों के बीच एक अलग कहानी शुरू होती है। दोस्ती आगे बढ़कर प्यार में बदलने लगती है।पिंक लाययह कोरियन डेटिंग शो आज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो रहा है। इसमें लड़के और लड़कियों की टोली अपने सीक्रेट्स के साथ एक पिंक हाउस में कैद हैं। उन्हें अपने लिए प्यार तलाशना है। लेकिन इसी के साथ उनके प्यार की परीक्षा भी होनी है।ग्रेज एनाटोमीगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी इस ड्रामा सीरीज का यह 19वां सीजन है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह 7 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। यह टीवी और वेब की दुनिया का सबसे लंबे समय से चली आ रही सीरीज है। इस बार ग्रे की टीम में नए डॉक्टर्स हैं। कहानी में कुछ नए ट्विस्ट हैं।जम्पिंग फ्रॉम हाई प्लेसेजनेटफ्लिक्स पर आज से स्ट्रीम हो रही जम्पिंग फ्रॉम हाई प्लेसेज एक लड़की की कहानी है, जिसे एंग्जाइटी की समस्या है। वह इससे लडऩा चाहती है। अपने डर पर काबू पाना चाहती है।
- मुंबई। अभिनेत्री काजोल ने परिवार के साथ मिलकर हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया। इस साल नॉर्थ मुंबई में सर्वोजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा काजोल भी बनीं और इस मौके का एक प्यारा सा वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस काजोल अपने बेटे युग के साथ सबको खाना खिलाती दिख रही हैं। यह एक ऐसा मौका होता हैं जहां ये सिलेब्रिटीज़ आम लोगों के बीच आम लोगों की ही तरह इस फेस्टिवल का हिस्सा बनकर इसे साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं।दुर्गा पूजा पंडाल के इस वीडियो में काजोल के हाथ में खाने का बर्तन है, जिससे सब्जी निकालकर उनका बेटा सबकी थालियों में परोसता दिख रहा है। काजोल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें इस मोमेंट को देखकर काफी गर्व हो रहा है। वीडियो में काजोल ट्रडिशनल पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं और बेटा युग भी पिंक कुर्ते में दिख रहा है। काजोल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ट्रडिशन आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर काजोल की पूरी फैमिली मौजूद थी। काजोल के अलावा रानी मुखर्जी, तनुजा, तनीषा मुखर्जी सभी माता के दर्शन करने पहुंचे थे। काजोल के कजिन भाई-बहन रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी भी दुर्गा पूजा पंडाल में साल के सबसे बड़े त्योहार को साथ सेलिब्रेट करते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही वेब सीरीज 'द गुड वाइफ-प्यार', 'कानून', 'धोखा' में नजर आएंगी और बेव सीरीज की दुनिया में डेब्यू करेंगी। इसे डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
- मुंबई। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही हैंडसम हंक की एंट्री होने वाली है जो आगे चलकर शो में किंजल का हाथ थाम सकता है। यह हैंडस हंक कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर जैन इमाम हैं।स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों टीवी पर खूब धूम मचा रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में भी तूफान मचा रखा है। बीते सप्ताह शो की टीआरपी 3.1 रही। इसे लेकर माना जा रहा है कि किंजल और पारितोष से जुड़ा ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अनुपमा में इन दिनों किंजल और पारितोष के तलाक की बातें चल रही हैं, इसी बीच शो 'अनुपमा' से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल, रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही इसमें टीवी के एक हैंडसम मुंडे की एंट्री होने वाली जो आगे चलकर निधि शाह के साथ कास्ट हो सकता है।एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में एंट्री करने वाला यह हैंडसम मुंडा कोई और नहीं बल्कि जैन इमाम हैं, जो कि पहले भी नामकरण के जरिए स्टार प्लस का हिस्सा रह चुके हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो जैन इमाम जल्द ही 'अनुपमा' में एंट्री कर सकते हैं और वह शो में निधि शाह के साथ अहम भूमिका निभाएंगे। जिस प्रकार वनराज से तलाक के बाद अनुपमा की जिंदगी में अनुज की एंट्री हुई थी, उसी तरह माना जा रहा है कि पारितोष से तलाक के बाद किंजल की जिंदगी में भी कोई हैंडसम मुंडा एंट्री कर सकता है।अनुपमा सीरियल में इस सप्ताह भी दर्शकों को ढेर सारे ट्विस्ट आएंगे। दरअसल, शो में दिखाया जाएगा कि पारितोष पंडाल में से अपनी ही बेटी को किडनैप कर लेता है और वहां पर चि_ी छोड़कर चला जाता है। खबरों के अनुसार तोषू के इस कदम के बाद किंजल उससे तलाक ले लेगी और अपनी जिंदगी की नए सिरे से शुरुआत करेगी।