- Home
- करिअर
- दुर्ग. सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के द्वारा जिले के ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है जो 01 नवम्बर 2025 से प्रस्तावित है। जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई.) में उत्तीर्ण हुए हैं एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में अपना नाम दर्ज नही करवायें है, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करवा सकतें है।
- महासमुंद / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक आवेदकों को Q.R. कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।
- भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि वह कानून-व्यवस्था में सुधार और सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 के मद्देनजर अगले तीन वर्षों में राज्य पुलिस बल में प्रारंभिक स्तर के 22,500 पदों पर भर्ती करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 के लिए पुलिस में स्वीकृत पदों पर भर्ती करेगा, लेकिन 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों का चयन करेगा। यादव ने कहा कि हर साल 7,500 रिक्त पदों को भरा जाएगा और तीन वर्षों में 22,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि गृह विभाग से संबंधित सभी सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शीघ्र ही गृह एवं वित्त विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी और सभी लंबित मुद्दों का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभागों के शहीदों की विधवाओं एवं बच्चों के लिए सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में विभिन्न प्राथमिकता श्रेणियों में एक अतिरिक्त सीट आरक्षित करने की भी घोषणा की। अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीवीआईपी) ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस उपाधीक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पात्रता के अनुसार विशेष भत्ता एवं जोखिम भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। यादव ने कहा कि इन सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।
- 0- आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्तबालोद। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के पीएमश्री शालाओं में स्पेशल एजुकेटर की अस्थायी नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि पीएमश्री योजना अंतर्गत सत्र 2025-26 के लिए 06 पीएमश्री शालाओं में कुल 07 स्पेशल एजुकेटर की अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक भर्ती की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं जिले के वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन कर सकते हैं।
- मुंबई ।सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 13,455 कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है। इन कर्मचारियों को जूनियर एसोसिएट्स पद पर नियुक्त किया जाएगा। बैंक में 2.36 लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं। एसबीआई ने कहा कि उसने 11 जून को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ग्राहक सेवा को मजबूत करने के लिए भर्ती करने की योजना की घोषणा की थी।
- 0- राजनांदगांव जिले में 11227 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 34 परीक्षा केन्द्र0- व्यापम द्वारा परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारीराजनांदगांव । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (एबीए25) का आयोजन किया गया है। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 11227 परीक्षार्थी के लिए 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अवश्य लाना होगा। परीक्षा हेतु निर्धारित समय सुबह 10 बजे से आधा घंटा पूर्व सुबह 9.30 बजे परीक्षा केन्द्रों की मुख्य द्वार बंद कर दी जाएगी, परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश लेने कहा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह का कमीज पहन कर ही आना होगा तथा जूता पहनकर परीक्षा में उपस्थिति प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आए, कान में ईयर रिंग की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की गई है।
- बिलासपुर /शासकीय आईटीआई कोटा में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में संचालित एकवर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो (हिन्दी) तथा द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर में प्रवेश के लिए 16 से 23 जुलाई तक पुनः आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से https://cgiti.admissions.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
- 0- व्यापम ने जारी किए अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश0- 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी जल संसाधन विभाग के उप अभियंता सिविल तथा विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षारायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाली परीक्षाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने परीक्षाओं की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों के लिए कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके।व्यापम द्वारा परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है- परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके।परीक्षा के समय से 15 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, समय का विशेष ध्यान रखे। अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये, फुटवियर में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है, परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधे घंटे एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में, परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है | परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है, परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट निकलवाएं और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र के अलावा मतदाता परिचय पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस /पेन कार्ड / आधार कार्ड, इसमें से कोई भी एक मूल पहचान पत्र जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा।मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आती है, तो अभ्यर्थी को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन का ही उपयोग कर सकते हैं। किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।व्यापम द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल तथा उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 रविवार को किया जा रहा है । यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा के सुचारु और पारदर्शी आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्री नवीन कुमार ठाकुर को नोडल एवं रोजगार अधिकारी विशेष रोजगार कार्यालय श्री केदारनाथ पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- दंतेवाड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, डी.के.एस. भवन रायपुर के प्रेस विज्ञप्ति अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अंतर्गत वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत मटेनार माडकापारा, कुपेर स्कूलपारा, चन्देनार बलरामपारा, चन्दनार तामोपारा, दाबपाल छिन्दपारा, चितालूर कोचईपारा, पोन्दुम अस्पतालपारा, पोन्दुम बाण्डापारा, बालूद टांगरापदर, बालपेट खालेपारा, कंवलनार पटेलपारा, चितालंका मुण्डाटिकरापारा एवं नगर पालिका क्षेत्र दन्तेवाड़ा नयापारा में आंगनबाड़ी सहायिका रिक्त पद पर नियमानुसार पूर्ति किया जाना हैं।इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से दिनांक 18 जुलाई से 01 अगस्त 2025 संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में बंद लिफाफा, डाक या स्वयं के द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये गये हैं। शैक्षणिक अर्हतानुसार सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना तथा आयु 18 से 44 वर्ष का होना निर्धारित किया गया है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा व महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
- 0- 25 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदनदुर्ग, जिले में नवीन संचालित कुल 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति से पूर्ति किया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालयों में अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन ऑनलाइन लिंक https://cgssa.in/sagesdurg पर 25 जुलाई 2025 रात्रि 11.59 बजे तक प्रेषित करना अनिवार्य होगा। प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन सीधे कार्यालय में (स्पीड पोस्ट/डाक/अन्य किसी माध्यम) स्वीकार नहीं किए जायेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन ऑनलाईन माध्यम से वेबसाईट durg.gov.in से भरा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला दुर्ग के वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
- दुर्ग, भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा छत्तीसगढ़ के अविवाहित पुरूष एवं महिला आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष-2026 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक वेब साईट www.agnipathvayu.cdac.in पर 31 जुलाई 2025 रात्रि 11.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 एवं 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ है और जो 10+2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य या केन्द्र शासित राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टैक्नोलॉजी, इर्न्फाेर्मेशन टेक्नोलॉजी) मान्यता प्राप्त बोर्ड, राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिसमें इन्टरमिडिएट मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट मेट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते है। आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकतें है।
- दुर्ग, 16 जुलाई 2025/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 02 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा वार्ड क्रमांक-24 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 17 से 31 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02 (पता-नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा रोड भिलाई 03) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।निवासी होने के प्रमाण में वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में दर्ज नाम एवं नगरीय क्षेत्र में होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
- बिलासपुर, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सत्र 2026-27 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से आवेदन किये जा सकते है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन एवं अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट https://navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है एवं वह जिले के किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2014 से पहले तथा 31.07.2016 के बीच का होना चाहिए। अभ्यर्थी यदि कक्षा 3, 4 व 5वीं में से किसी भी कक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत रहता है तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा।
- बिलासपुर, जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आगामी माह में पृथक-पृथक राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु निजी क्षेत्र में नियोजकों से रिक्तियाँ प्राप्त की जा रही है। इच्छुक नियोजक एवं प्रतिष्ठान जो रोजगार मेले में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में रिक्तियों की जानकारी भरकर जमा कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विश्वप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सम्मानित सुदर्शन पटनायक के सहयोग से सैंड आर्ट पर दो अभिनव SWAYAM ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। यह पहल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।इन पाठ्यक्रमों के नाम हैं —”इंट्रोडक्शन टू सैंड आर्ट” और “प्रिंसिपल्स एंड फॉर्मैट्स ऑफ सैंड आर्ट”। इन दोनों को स्वयं सुदर्शन पटनायक ने तैयार और प्रस्तुत किया है, जो ओडिशा से इस अद्भुत कला में दशकों के अनुभव और वैश्विक पहचान रखते हैं।ये पाठ्यक्रम सभी आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनका उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, भारतीय कला को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना और दृश्य कला के क्षेत्र में संरचित शिक्षण मार्ग प्रदान करना है। इन पाठ्यक्रमों का शुभारंभ IGNOU मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में किया गया, जिसमें IGNOU की कुलपति प्रो. उमा कंजिलाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- दुर्ग, भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के अविवाहित पुरूष एवं महिला आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष-2026 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक वेब साईट www.agnipathvayu.cdac.in पर 31 जुलाई 2025 रात्रि 11.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 एवं 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ है और जो 10+2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान समूह (गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी) में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य या केन्द्र शासित राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टैक्नोलॉजी, इर्न्फाेर्मेशन टेक्नोलॉजी) मान्यता प्राप्त बोर्ड, राज्य अथवा केन्द्र शासित राज्य से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिसमें इन्टरमिडिएट मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो/02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट मेट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते है। आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकतें है।
- दुर्ग, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी के अंतर्गत पचरी पारा वार्ड क्रमांक 28 आंगनबाड़ी केन्द्र-बांस पारा क्रमांक 04 दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 15 से 29 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग-शहरी (पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण। गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
- बिलासपुर, जिला नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त 2025 में प्रवेश हेतु वेबसाईट cgiti.admissions.nic.in में अथवा कार्यालयीन दिवसों में कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 जुलाई से 23 जुलाई रात्रि 11.59 बजे तक किये जा सकते है।
- बिलासपुर,शासकीय आईटीआई नेवरा में प्रवेश सत्र 2025-26 में संचालित एकवर्षीय कोपा में एवं शासकीय आईटीआई कोटा में द्विवर्षीय व्यवसाय फिटर व इलेक्ट्रीशियन एवं एकवर्षीय व्यवसाय कोपा व स्टेनो (हिंदी) में प्रवेश के लिए 16 से 23 जुलाई तक पुनःआवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से वेबसाइट https://cgiti.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते है।
- बिलासपुर.शासकीय आईटीआई तखतपुर में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए क्रमशः व्यवसाय विद्युतकार 20 सीट, फिटर 20 सीट एवं कोपा 48 सीटों के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 की रात्रि 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी पोर्टल www.cgiti.admission.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। प्रवेश प्रक्रिया विभाग द्वारा निर्धारित काउंसलिंग कार्यक्रम पुनः पंजीयन 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक, तृतीय चरण प्रवेश 29 जुलाई से 1 अगस्त तक एवं चतुर्थ चरण प्रवेश 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक काउंसलिंग किया जाएगा।
- बिलासपुर / आईटीआई कोनी के सीओई भवन मे 14 जुलाई को सवेरे 9.30 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वेेल्डर, टर्नर, कोपा व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस मेले में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आदर्श आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकतें हैं।
- अम्बिकापुर। रोजगार कार्यालय उपसंचालक ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 18 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी आश्रव फाउंडेशन/आश्रव सिक्युरिटी/एच.आर सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड मावा, रायपुर छत्तीसगढ़ के संचालक श्री सत्यम कुमार उपस्थित रहेंगे।प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत असिस्टेंट नर्स के 100 पद शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं एएनएम, संभावित वेतन 12000 हजार, एच.आर के 05 पद योग्यता एम.बी.ए संभावित वेतन 15000 हजार, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद योग्यता स्नातक, संभावित वेतन 12000 हजार, सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद योग्यता 8वीं, 10वीं एवं 12वी संभावित वेतन 10000 हजार, बिलिंग एक्सक्यूटिव के 02 पद योग्यता/स्नातक, संभावित वेतन 10000 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद रायपुर जिले के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क हैनियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 18 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- 0- विभिन्न नियोजकों द्वारा 400 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्तीबालोद, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 16 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 03 नियोजकों द्वारा कुल 435 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप मंे जीएसएमआर सोलर प्राईवेट जेजे हाॅस्पिटल तोरवा नाका बिलासपुर के द्वारा फील्ड आॅफिसर के कुल 20 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास,आयु 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्य स्थल गुरूर, बालोद, गुण्डरदेही, डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा रहेगा। इसी तरह संसुर श्रुसंति इंडिया लिमिटेड बजरंग चैक तुलसीपुर राजनांदगांव के द्वारा ब्रांच मेनेजर के 33 पद तथा बिजनेस डेवेलमेंट आॅफिसर के 10 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई दुर्ग के अंतर्गत सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवी निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी गार्ड केवल पुरूष के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास एवं 02 वर्ष का अनुभव निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी, आठवी से 12वीं निर्धारित की गई है। उक्त पद हेतु आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
- दंतेवाड़ा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज कारली में 10 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प हेतु एक्सिस बैंक दंतेवाड़ा में फील्ड ऑफिसर के 50 पद, ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर की 30 पद की रिक्तियां प्राप्त हुई है, इस संबंध में इच्छुक आवेदक आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क रहेगा।
-
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की उम्मीद कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. आरबीआई ने लाइजन ऑफिसर के पदों के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में पूर्व अनुभव होना आवश्यक है.इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4 पदों को भरा जाएगा. यह विशेष अवसर उन लोगों के लिए है जो RBI या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और प्रोटोकॉल तथा समन्वय कार्यों में अनुभव रखते हैं.
इस नौकरी के लिए जो आयु सीमा तय की गई है. वह काफी है. इस नौकरी के लिए 50 से लेकर 63 साल की उम्र सीमा तय की गई है.योग्यता और आयु सीमाइस नौकरी के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही उसकी उम्र 1 जुलाई 2025 को 50 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.भारतीय नागरिकों के अलावा नेपाल, भूटान के निवासी, 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी, और भारतीय मूल के अप्रवासी भी आवेदन कर सकते हैं.चयन प्रक्रिया कैसे होगी?-प्रारंभिक स्क्रीनिंग।-दस्तावेज़ों का सत्यापन।-पर्सनालिटी टेस्ट।चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्षों के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है.सैलरी और अतिरिक्त सुविधाएंइस पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को 1.64 लाख से 2.73 लाख प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ-साथ निम्नलिखित सुविधाएं भी मिलेंगी:यात्रा भत्ता (TA/DA)।मोबाइल सुविधा।Sodexo मील कार्ड जैसी अन्य सुविधाएं।आवेदन कैसे करें?उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा:हार्ड कॉपी भेजें:RBI Services Board, मुंबई के पते पर डाक, कोरियर या हाथ से जमा करें।सॉफ्ट कॉपी भेजें:ईमेल के माध्यम से: [email protected]आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025, शाम 6:00 बजे तक।