- Home
- करिअर
- नई दिल्ली। उत्तर रेलवे भर्ती 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका दे रहा है। रेलवे भर्ती सेल, उत्तर रेलवे (आरआरसी एनआर), लाजपत नगर, नई दिल्ली ने विभिन्न डिवीजनों / इकाइयों / कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अप्रेंटिस के 3093 रिक्तियों की भर्ती के लिए एक सांकेतिक अधिसूचना प्रकाशित की है।इन पदों के लिए 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अक्टूबर या उससे पहले एनआर अप्रेंटिस आवेदन जमा कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि और समय- 20 सितंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे सेऑनलाइन आवेदन की समाप्ति की तिथि और समय - 20 अक्टूबर 2021उत्तर रेलवे अप्रेंटिस रिक्ति:अप्रेंटिस - 3093 पदउत्तर रेलवे अप्रेंटिस पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:10वीं या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्णआरआरसी एनआर अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।-आधिकारिक वेबसाइट -http://www.rrcnr.orgक्या होता है अप्रेंटिसआसान भाषा में कहें तो अप्रेंटिस एक प्रकार का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है, जिसमें किसी उम्मीदवार को किसी संस्थान या इंडस्ट्री में एक वर्कर की तरह वहां का काम सिखाया जाता है या करें ट्रेनिंग दी जाती है। अप्रेंटिस के द्वारा कंपनी फे्रशर केडिडेट्स को मौका देती है कि वह अपनी स्किल यानी योग्यता को बढ़ा सके और अपने आप को एक फ्रैशर से स्किल्ड वर्कर में बदल सके। .
- नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर बैंक के मेडिकल कंसल्टेंट (बीएमसी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में एक ही चरण इंटरव्यू शामिल है। इंटरव्यू में अगर क्वालीफाई करते हैं तो आपकी इस पद पर सीधी भर्ती की जाएगी।महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर 2021आरबीआई बीएमसी भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:बैंक के मेडिकल कंसल्टेंट (बीएमसी) - 01 पदआरबीआई बीएमसी भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास चिकित्सा की एलोपैथिक प्रणाली में भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।अनुभव - मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।आरबीआई बीएमसी भर्ती 2021 चयन मानदंड:उम्मीदवारों का चयन पर्रसनल इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।आरबीआई बीएमसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:इच्छुक उम्मीदवार प्राचार्य, कृषि बैंकिंग कॉलेज, भारतीय रिजर्व बैंक, यूनिवर्सिटी रोड, पुणे - 411016 को 05 अक्टूबर, 2021 को शाम 5.00 बजे तक बजे या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में डायरेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्रासंगिक इंजीनियरिंग विषयों या समकक्ष योग्यता में B.E/B.Tech/BCA/M.E/M.Tech की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 शुरू हो गई है।महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2021रिक्ति विवरण:डायरेक्टर (आईटी)डायरेक्टर (कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट)डायरेक्टर (फाइनेंस)डायरेक्टर (कमर्शियल)डायरेक्टर (पर्सनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन)डायरेक्टर (प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल)डायरेक्टर (फाइनेंस)डायरेक्टर (वर्क एंड प्रोजेक्ट)डायरेक्टर (ऑपरेशन)डायरेक्टर (पर्सनल मैनेजमेंट एंड एडमिन)डायरेक्टर (फाइनेंस)डायरेक्टर (कमर्शियल)डायरेक्टर (फाइनेंस)डायरेक्टर (टेक्निकल)डायरेक्टर पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:डायरेक्टर (आईटी) - बी.ई./बी.टेक./एम.ई./एम.टेक./एमबीए।डायरेक्टर (कॉर्पोरेट प्लानिंग)- इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/टेलीकम्युनिकेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बी.टेक या समकक्ष।डायरेक्टर (फाइनेंस)- सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाइनेंस).डायरेक्टर (कमर्शियल)- बी.टेक. या इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / दूरसंचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग में समकक्ष।डायरेक्टर (पर्सनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन) - ग्रेजुएट.डायरेक्टर (प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल) - इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / दूरसंचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग में बी.टेक या समकक्ष।डायरेक्टर (फाइनेंस) - सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाइनेंस).डायरेक्टर (वर्क एंड प्रोजेक्ट)- इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / दूरसंचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग में बी.टेक. या समकक्ष।डायरेक्टर (ऑपरेशन)- इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / दूरसंचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग में बी.टेक. या समकक्ष ।डायरेक्टर (पर्सनल मैनेजमेंट एंड एडमिन) - ग्रेजुएट।डायरेक्टर (फाइनेंस) - सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाइनेंस).डायरेक्टर (कमर्शियल/टेक्निकल)- इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / दूरसंचार / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग में बी.टेक. या समकक्ष।डायरेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:इच्छुक उम्मीदवार उक्त पदों के लिए 28 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना का प्रिंटआउट ले सकते हैं।अधिकारिक वेबसाइट- https://www.upenergy.in/uppcl/en/page/vacancy-results
- नई दिल्ली। ऑयल इंडिया ने इलेक्ट्रिशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड, मशीनिस्ट ट्रेड, मैकेनिक डीजल ट्रेड, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड, बॉयलर अटेंडेंट, टर्नर ट्रेड, ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।महत्वपूर्ण तिथियां-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2021ऑयल इंडिया भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:इलेक्ट्रीशियन ट्रेड - 38 पदफिटर - 144 पदमैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड - 42 पदमशीनिस्ट - 13 पदमैकेनिक डीजल ट्रेड - 13 पदइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड - 40 पदबॉयलर अटेंडेंट - 8 पदटर्नर ट्रेड - 4 पदड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड - 8 पदइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड - 81 पदभौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित - 44 पदसर्वेयर ट्रेड - 5 पदवेल्डर ट्रेड - 6 पदआईटी एंड ईएसएम / आईसीटीएसएम / आईटी ट्रेड - 5 पदऑयल इंडिया भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:फिटर - सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट. सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड - सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट. सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।मशीनिस्ट - सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मशीनिस्ट ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट. सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।मैकेनिक डीजल ट्रेड - सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक डीजल ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट. सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड - सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट. सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।ऑयल इंडिया भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)ऑयल इंडिया भर्ती 2021 चयन मानदंड:चयन प्रक्रिया में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल होगा जिसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40त्न अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होंगे।ऑयल इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑयल इंडिया में निकली इन रिक्तियों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।अधिकारिक वेबसाइट- https://www.oil-india.com
- नई दिल्ली। इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल- ICSIL ), दिल्ली ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार इस आर्टिकल से नोटिफिकेशन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई एडिशनल जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार नीचे दिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन एक्सेस कर सकते हैं.महत्वपूर्ण तिथियाँ:1. आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2021पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:10+2ऐसे करें आवेदनऑनलाइन आवेदन ICSIL की आधिकारिक वेबसाइट www.icsil.in (कैरियर सेक्शन के तहत) पर 16 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
-
नई दिल्ली। प्रसार भारती सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दे रहा है। प्रसार भारती ने प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर और सॉफ्टवेयर टेस्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2021 के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 अक्टूबर 2021 तक।पदप्रोग्रामर: 02 पदमोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर: 2 पदसॉफ्टवेयर टेस्टर: 1 पदप्रसार भारती भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:प्रोग्रामर: किसी मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई और यूजीसी द्वारा अनुमोदित) प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.टेक (सीएस / आईटी) / एमसीए (पूर्णकालिक) और प्रतिष्ठित संस्थान से प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।सॉफ्टवेयर टेस्टर: कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री।प्रसार भारती भर्ती 2021 आयु सीमा - 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।प्रसार भारती भर्ती 2021 वेतन:प्रोग्रामर: रु. 33,500/- से 40,000/- प्रति माहमोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर: रु. 37,500/- से 45,000/- प्रति माह.सॉफ्टवेयर टेस्टर: रु. 37,500/- से 45,000/- प्रति माह.ऐसे करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती के अधिकारिक वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in के माध्यम से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। के माध्यम से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। - नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर रिक्तियों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2021 से आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना एसएससीओ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2021 है।इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर कोर्स 22 जून से इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होगा।-महत्वपूर्ण तिथियां-आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख- 21 सितंबर 2021आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 5 अक्टूबर 2021भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर रिक्ति विवरण:एग्जीक्यूटिव ब्रांच1. जनरल सर्विस [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर - 45 पद2.एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) - 04 पद3. ऑब्जर्वर - 08 पद4.पायलट - 15 पद5. लॉजिस्टिक्स - 18 पदएजुकेशन ब्रांच1. शिक्षा - 18 पदटेक्निकल ब्रंच1.इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) - 27 पद2. विद्युत शाखा (जनरल सर्विस) - 34 पद3.नेवल आर्किटेक्ट (एनए) - 12 पदपात्रता मानदंड:1. जनरल सर्विस [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर - न्यूनतम 60त्न अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई / बी.टेक डिग्री.2.एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)/ऑब्जर्वर/पायलट- एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बीई/बी.टेक डिग्री. (उम्मीदवार के पास दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और दसवीं या बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए)रसद1. बीई/ बी.टेक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या2. प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए, या3. B.Sc/B.Com/B.Sc.(IT) या4. MCA / M.Sc (IT) प्रथम श्रेणी के साथएजुकेशन ब्रांच1.बीएससी में भौतिकी के साथ (गणित / परिचालन अनुसंधान) में एम.एससी. डिग्री.उम्मीदवारों को 21 सितंबर से 05 अक्टूबर 2021 तक भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर खुद को पंजीकृत कर आवेदन भरने की आवश्यकता है।
-
नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और योग्य उम्मीदवारों 29 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट -punjabpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
सीधी भर्ती के माध्यम से पंजाब पुलिस के टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबलों के लिए कुल 2340 और सब-इंस्पेक्टर के लिए 267 रिक्तियां उपलब्ध हैं।पंजाब पुलिस महत्वपूर्ण तिथियां:आवेदन की अंतिम तिथि - 29 सितंबर 2021इनफार्सूमेशन टेक्नोलॉजी सर्विस (आईटी)-साइबर सिक्योरिटी- 5 सब-इंस्पेक्टर और 25 कांस्टेबल-जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस)- 4 सब-इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल-डाटा माइनिंग-8 सब-इंस्पेक्टर और 22 कांस्टेबल-ओएसआईएनटी एनालिसिस- 15 सब-इंस्पेक्टर और 25 कांस्टेबल- नेटवर्क मैनेजमेंट- 12 सब-इंस्पेक्टर और 85 कांस्टेबल-डाटा एनालिस्ट- 30 सब-इंस्पेक्टर और 505 कांस्टेबल- वायरलेस & टेलीकम्यूनिकेशन- 5 सब-इंस्पेक्टर और 150 कांस्टेबल-वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेशन-2 सब-इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल- कंप्यूटर / डिजिटल फोरेंसिक- 12 सब-इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबल- सिस्टम एनालिस्ट- 15 सब-इंस्पेक्टर और 120 कांस्टेबल- प्रोग्रामिंग / कोडिंग- 28 सब-इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबल-डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन- 15 सब-इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबल-आईटी सपोर्ट- 5 सब-इंस्पेक्टर और 118 कांस्टेबल-साइबर क्राइम-5 सब-इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबलसब-टोटल- 161 सब-इंस्पेक्टर और 1382 कांस्टेबलइसके अलावा-कम्युनिटी & विक्टिम सपोर्ट- 27 सब-इंस्पेक्टर और 382 कांस्टेबल- कम्युनिटी काउन्सलिंग- 12 सब-इंस्पेक्टर और 39 कांस्टेबल- फोरेंसिस साइंसेज- फॉरेंसिक एनालिसिस-27 सब-इंस्पेक्टर और 81 कांस्टेबल- कंप्यूटर / डिजिटल फॉरेंसिक एनालिसिस - 12 सब-इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबल- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- 40 सब-इंस्पेक्टर और 60 कांस्टेबल4- लीगल सर्विसेस- लीगल सपोर्ट- 382 कांस्टेबल-रोड सेफ्टी एंड रेगुलेशन- रोड सेफ्टी एंड रेगुलेशन- 15 कांस्टेबलकुल- 118 सब-इंस्पेक्टर और 958 कांस्टेबलपंजाब पुलिस वेतन:1. कांस्टेबल - रु. 19,900/-2.एसआई - रु. 35400/-पंजाब पुलिस कांस्टेबल और एसआई के लिए पात्रता मानदंड:1. शैक्षिक योग्यता:2. कांस्टेबल - संबंधित डोमेन में ग्रेजुएट (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष)3.एसआई - संबंधित डोमेन में ग्रेजुएट (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष)पंजाब पुलिस आयु सीमा: 18 से 28 वर्षपंजाब पुलिस कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया:चयन के आधार पर किया जाएगा:प्रथम चरण- (टेस्ट 1 और टेस्ट 2)टेस्ट 1 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] - 100 अंकटेस्ट 2 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] - 100 अंकचरण- 2 (शारीरिक मापन परीक्षण, शारीरिक जांच परीक्षण और दस्तावेज़ जांच)अंतिम मेरिट सूची: चयन सूची के आधार पर मेडिकल के बाद एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रयोजन के लिए, चिकित्सा के बाद सेवा के लिए योग्य घोषित नहीं किए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम चयन सूची से हटा दिए जाएंगे और उन रिक्तियों को खाली छोड़ दिया जाएगा और अगली भर्ती के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर दो चरणों में आवेदन करना होगा।1. आवेदन पत्र भरें2. शुल्क भुगतानआवेदन शुल्क:1. सामान्य - रु. 1500/-2.एससी/एसटी/बीसी - रु. 800/-3.ईडब्ल्यूएस - रु. 800/-4. भूतपूर्व सैनिक/वंशज वंशज - रु. 700/- - रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। 11 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है।एसईसीआर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - secr.indianrailways.gov. पर विभिन्न ट्रेडों जैसे कोपा (सीओपीए), स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि के तहत 432 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है।महत्वपूर्ण तिथियां1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 सितंबर 20212.आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 12021एसईसीआर रिक्ति विवरण:ट्रेड अप्रेंटिस - 432 पद1.कोपा - 902. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 153. स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 154. फिटर - 1255.इलेक्ट्रीशियन - 406.वायरमैन - 257.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 068.आरएसी मैकेनिक - 159.वेल्डर - 2010.प्लम्बर - 0411.पेंटर - 1012.कारपेंटर - 1313.मशीनिस्ट - 0514. टर्नर - 0515. शीट मेटल वर्कर - 0516.ड्राफ्टमैन/सिविल - 0417.गैस कटर - 2018.ड्रेसर - 0219.मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी -0320.मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन कार्डियोलॉजी - 0221.हॉस्पिटल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में मैकेनिक मेडिकल इक्विपमेंट - 0122.डेंटल लैब टेक्निशियन - 0223.फिजियोथेरेपी टेक्निशियन - 0224.हॉस्नपिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन - 0125.रेडियोलॉजी टेक्निशियन - 02अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:10वीं कक्षा 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास किया हो।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद आयु सीमा: 15 से 24 वर्षदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद चयन प्रक्रिया:चयन दोनों मैट्रिक (न्यूनतम 50 प्रतिशत (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा में दोनों को समान वेटेज देते हुए (स्थापना नियम 201/2017) दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत आयु अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा.आवेदन कैसे करें?आवेदन केवल वेब पते पर ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए https://apprenticeshipindia.org
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्नाटक (एनआईटी, कर्नाटक) ने 36 नॉन-टीचिंग ग्रुप--बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथि:आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2021एनआईटी कर्नाटक भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना के लिए रिक्ति विवरण:टेक्निकल असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर/एसएएस असिस्टेंट-32सुप्रिंटेन्डेंट-06पात्रता और शैक्षिक योग्यताउपरोक्त पदों के लिए आवश्यक, आयु और अनुभव एनआईटी में गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए भर्ती नियम (2019) के अनुसार है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले इसे देखें।एनआईटी कर्नाटक भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन कैसे करें:1. उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।2. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा और विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन को संबंधित दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ अधिसूचना में दिए गए पते पर भेजना होगा।3. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन जमा करना आवश्यक है।4. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24-09-2021 शाम 5.30 बजे तक है।5. अधिकारिक वेबसाइट, जहां ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन- @nitk.ac.in
- नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन का मौका है। भारतीय सेना ने एमटीएस सहित विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय वायु सेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, एलडीसी, स्टोर कीपर, पेंटर, सुप्रिनटेन्डेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 'रोजगार समाचार/रोजगार समाचार' में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (2 अक्टूबर) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.रिक्ति विवरण:कारपेंटर (एसके) -03 पदकुक -23 पदमल्टी टास्किंग स्टाफ - 103 पदहाउस कीपिंग स्टाफ - 23 पदलोअर डिवीजन क्लर्क - 10 पदस्टोर कीपर - 06 पदपेंटर - 02 पदसुप्रिनटेन्डेंट (स्टोर) - 03 पदमेस स्टाफ - 01 पदशैक्षिक योग्यता:कारपेंटर (एसके) -किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कारपेंटर के ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र।कुक - मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन के साथ कैटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।मल्टी टास्किंग स्टाफ - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष योग्यता।हाउस कीपिंग स्टाफ - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष योग्यता।लोअर डिवीजन क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।स्टोर कीपर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।पेंटर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास; किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पेंटर के ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट।सुप्रिनटेन्डेंट (स्टोर) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता।मेस स्टाफ - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक पास या समकक्ष योग्यता।ग्रुप सी सिविलियन भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)सभी आवेदनों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेज और प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंग। योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी।इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों और योग्यता के अधीन अपनी पसंद के किसी भी उपरोक्त वायु सेना स्टेशन पर ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- मुंबई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरियां निकली हैं। बैंक एसओ स्केल-1 और स्केल-2 के लिए अनेक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सैलरी भी बेहतरीन मिलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये जा चुके हैं।वैकेंसी की डीटेलस्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-1) - 100 पदस्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-2) - 90 पदकुल पदों की संख्या - 190कितनी होगी सैलरीपे स्केल- 36 हजार से लेकर 63,840 रुपये प्रति माह तकपे स्केल - 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये प्रति माह तक(यह बेसिक पे है। अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी)योग्यताबैंक ऑफ महाराष्ट्र को अलग-अलग विभागों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर की जरूरत है। ये विभाग हैं- एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी, लॉ, एचआर, आईटी सपोर्ट। इसके अलावा विंडोज़ एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर की भी भर्तियां की जाएंगी। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग मांगी गई हैं। उम्र सीमा भी अलग-अलग है।आवेदन की डीटेलइस बैंक जॉब के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट ड्ढड्डठ्ठद्मशद्घद्वड्डद्धड्डह्म्ड्डह्यद्धह्लह्म्ड्ड.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 01 सितंबर से एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। आपके पास 19 सितंबर 2021 तक अप्लाई करने का समय है। सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है। एससी, एसटी के लिए शुल्क 118 रुपये है। जबकि दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस नहीं लगेगी।बैंक बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका.... एसओ की निकली वैकेंसी, बेसिक पे 70 हजार तकमुंबई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरियां निकली हैं। बैंक एसओ स्केल-1 और स्केल-2 के लिए अनेक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सैलरी भी बेहतरीन मिलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किये जा चुके हैं।वैकेंसी की डीटेलस्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-1) - 100 पदस्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-2) - 90 पदकुल पदों की संख्या - 190कितनी होगी सैलरीपे स्केल- 36 हजार से लेकर 63,840 रुपये प्रति माह तकपे स्केल - 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये प्रति माह तक(यह बेसिक पे है। अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी)योग्यताबैंक ऑफ महाराष्ट्र को अलग-अलग विभागों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर की जरूरत है। ये विभाग हैं- एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी, लॉ, एचआर, आईटी सपोर्ट। इसके अलावा विंडोज़ एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर की भी भर्तियां की जाएंगी। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग मांगी गई हैं। उम्र सीमा भी अलग-अलग है।आवेदन की डीटेलइस बैंक जॉब के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 01 सितंबर से एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। आपके पास 19 सितंबर 2021 तक अप्लाई करने का समय है। सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है। एससी, एसटी के लिए शुल्क 118 रुपये है। जबकि दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस नहीं लगेगी।बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2021 के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए एक ऑनलाइन एग्जाम होगा। इसमें सफल होने वालों को एक इंटरव्यू देना होगा। ऑनलाइन एग्जाम में 100 अंकों के लिए 50 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 60 मिनट की होगी।ऑफ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2021 के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए एक ऑनलाइन एग्जाम होगा। इसमें सफल होने वालों को एक इंटरव्यू देना होगा। ऑनलाइन एग्जाम में 100 अंकों के लिए 50 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 60 मिनट की होगी।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीजीपीएससी प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी।महत्वपूर्ण तिथि:ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 13 सितंबर 2021आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2021विज्ञापन-विज्ञापन संख्या: 07/2021/परीक्षा/दिनांक 02/09/2021रिक्त विवरणप्रोफेसर-595 पदशैक्षिक योग्यता:-अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। कृपया इस संबंध में अधिक विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें।वेतन स्तर-14, (वेतन बैंड रु. 37400-67000+ ए.जी.पी. 10000)आवेदन कैसे करें:उम्मीदवार इन पदों के लिए सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- psc.cg.gov से 13 सितंबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।---
- रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथि:आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 20 सितंबर 2021आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 04 अक्टूबर 2021एम्स रायपुर प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्ति विवरण:प्रोफेसर: 37 पदएडिशनल प्रोफेसर: 31 पदएसोसिएट प्रोफेसर: 52 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर: 43 पदप्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी के लिए योग्यता मानदंड:प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 14 साल का अनुभव ।एडिशनल प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 10 साल का अनुभव ।एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 06 साल का अनुभव।असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 06 साल का अनुभव।वेतन:प्रोफेसर : रु. 2 लाख 20 हजारएडिशनल प्रोफेसर: रु. दो लाखएसोसिएट प्रोफेसर: रु. 1 लाख 88 हजारअसिस्टेंट प्रोफेसर: रु. 1 लाख 42 हजार 506आवेदन कैसे करें:इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/सीडीबीए/ 2021-22/11, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ 2021-22/12, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ईएनजी/2021-22/13, विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/एससीओ/ 2021-22/14 के अंतर्गत भारत भर के विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर में डिप्टी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए इस अधिसूचना को देख सकते हैं.इन पदों पर होगी भर्तीडिप्टी मैनेजर- 10रिलेशन मैनेजर- 06प्रोडक्ट मैनेजर- 02असिस्टेंट मैनेजर- 50सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर- 01कुल -69शैक्षिक योग्यता:डिप्टी मैनेजर (एग्री स्पेशल)- मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से रूरल मैनेजमेंट में एमबीए/पीजीडीएम या एग्री-बिजनेस में एमबीए/पीजीडीएम/ग्रामीण प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएट ।रिलेशनशिप मैनेजर (ओएमपी): मार्केटिंग में स्पेशलिटी के साथ एमबीए/पीजीडीएम या समकक्ष डिग्री (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में) के साथ बीई/बीटेक। संस्थान को सरकार / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए।प्रोडक्ट मैनेजर (ओएमपी): बी.टेक/बी.ई. कंप्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में एमबीए / पीजीडीएम या समकक्ष डिग्री (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में) . संस्थान को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए।असिस्टेंट मैनेजर-इंजीनियर (सिविल)- सिविल इंजीनियरिंग में 60त्न या उससे अधिक अंकों के साथ बैचलर डिग्री ।असिस्टेंट मैनेजर-इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जेएमजीएस-1 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त / अनुमोदित संस्थानों से मार्केटिंग में स्पेशलिटी के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से एमबीए।सर्कल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर: आवेदक को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल या ब्रिगेडियर होना चाहिए, या भारतीय नौसेना या वायु सेना से तुलनीय रैंक से होना चाहिए।इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए इसे देखें- @sbi.co.in
- नई दिल्ली। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी प्रोजेक्ट्स/स्टेशनों के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 47 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2021मेडिकल स्पेशलिस्ट - 27 पदअसिस्टेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर -वित्त - 20 पदपात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:मेडिकल स्पेशलिस्टजनरल मेडिसिन - ई 4 लेवल के लिए: एमडी/डीएनबी के बाद न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव।ई 3 लेवल: फ्रेश एमडी / डीएनबी क्वालिफाइड डॉक्टर.पेडियाट्रिक्स:ई 4 लेवल: एमडी/डीएनबी के बाद न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव.ई 3 स्तर: फ्रेश एमडी / डीएनबी क्वालिफाइड डॉक्टर या एमबीबीएस के साथ बाल स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव / अभ्यास.आयु सीमा- मेडिकल स्पेशलिस्ट - 37 वर्षअसिस्टेंट स्पेशलिस्ट ऑफिसर-वित्त - 30 वर्षअधिक जानकारी के लिए एनटीपीसी के अधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है। इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-https://open.ntpccareers.net/2021_med_sps/
- सफलता प्राप्त करने के लिए आपको दृढ़ निश्चय और मेहनत चाहिए. लेकिन इसी के साथ आपको कुछ टिप्स भी फॉलो करने चाहिए. क्योंकि, सलाह और टिप्स आपको रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार करने का तरीका बताते हैं. आप इनकी मदद से अपने लिए एक प्लान बना सकते हैं, जो आपको एक दिन सफलता के मुकाम तक ले जाएगा.सफलता प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित टिप्स को अपनाएं.00मोटीवेशन आपको आगे बढ़ने में मदद करती है. लेकिन दूसरों से मिलने वाली मोटीवेशन के सहारे ही बैठे रहना भी गलत है. अपने सपनों को खुद सबसे बड़ी मोटीवेशन बनाएं.00जीवन में आगे जाने में रिश्ते और जान-पहचान काफी मदद करती है. इसलिए जब भी जरूरत पड़े, तो किसी की मदद करने से ना चूकें. खुद आगे बढ़कर लोगों की मदद करें, ताकि जब आपको किसी मदद की जरूरत पड़े. तो आपके पास कमी ना हो.00जरूरी नहीं कि पहली ही कोशिश में आपको मंजिल मिल जाए. आपको कई बार असफल भी होना पड़ेगा. लेकिन यह हिम्मत हारने का नहीं, बल्कि सीखने का समय है. आगे बढ़कर कोशिश करते रहें.00आपको सफलता मिलेगी या नहीं, यह आपके फैसलों पर निर्भर करता है. इसलिए कोई भी फैसला जल्दबाजी या गुस्से में ना करें. बल्कि सोच-समझकर व सलाह लेकर कोई फैसला लें.00 सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में भटके नहीं. क्योंकि आपको तभी कोई मंजिल मिलती है, जब आप उसके लिए फोकस होकर मेहनत करते हैं. जो भी चीज आपको अपने लक्ष्य से भटकाए, उसे दूर कर देना चाहिए.
- नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के लिए हमेशा से तत्पर संगठन सीमा सुरक्षा बल में अगर नौकरी का सपना है, तो आपके लिए कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका है। इसके लिए जरूरी है स्पोट्र्स योग्यता। इन पदों पर स्पोट्र्स कोटा के तहत भर्ती की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 07 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक के रोजगार समाचार पत्र में अस्थायी आधार पर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी योग्य खिलाडिय़ों से bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त से आमंत्रित किए गये हैं।महत्वपूर्ण तिथियां-1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09 अगस्त 20212.आवेदन पत्र की अंतिम तिथि - 22 सितंबर 2021बीएसएफ रिक्ति विवरण:कुल पद - 269बीएसएफ जीडी कांस्टेबल वेतन:लेवल-3.- 21 हजार 700-69 हजार 100/- और नियम के तहत समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारी को देय अन्य भत्ते।बीएसएफ जीडी कांस्टेबल पदों के लिए पात्रता मानदंड:शैक्षिक योग्यता:किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष योग्यता.बीएसएफ जीडी कांस्टेबल आयु सीमा:18 से 23 वर्षशारीरिक मानक:1.ऊंचाई : पुरुष = 170 सेमी और महिला = 157 सेमी2. छाती (केवल पुरुष के लिए): 80 सेमी (अनपेक्षित). न्यूनतम विस्तार - 05 सेमी3.वजन: पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।खेल योग्यता-1. व्यक्तिगत भागीदारी (अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय) - वे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले 02 वर्षों से भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन में भाग लिया है या पदक जीते हैं।अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक bsf.gov.in पर क्लिक करें।
- रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।महत्वपूर्ण तिथि:आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 20 सितंबर 2021आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 04 अक्टूबर 2021एम्स रायपुर प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्ति विवरण:प्रोफेसर: 37 पदएडिशनल प्रोफेसर: 31 पदएसोसिएट प्रोफेसर: 52 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर: 43 पद-प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी के लिए योग्यता मानदंड:-प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 14 साल का अनुभव।-एडिशनल प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 10 साल का अनुभव।-एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 06 साल का अनुभव।-असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 06 साल का अनुभव।वेतन:प्रोफेसर : रु. 2 लाख 20 हजार रुपएएडिशनल प्रोफेसर: रु. 2 लाख रुपएएसोसिएट प्रोफेसर: रु. 1 लाख 88 हजार रुपएअसिस्टेंट प्रोफेसर: रु. 1 लाख 42 हजार 506 रुपएआवेदन कैसे करें:इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आईसी लिमिटेड) ने डिप्टी जनरल मैनेजर एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आईसी लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है।पदों का नाम -स्व्पुटी जनरल मैनेजर-01 पद-चीफ मैनेजर-02 पद-मैनेजर-04 पद-डिप्टी मैनेजर-06 पद-असिस्टेंट मैनेजर-08 पद-ऑफिसर-01 पद-असिस्टेंट ऑफिसर-03 पदशैक्षणिक योग्यता- डिप्टी जनरल मैनेजर- सीए-चीफ मैनेजर- बीई- बीटेकमैनेजर--बीई- बीटेकडिप्टी मैनेजर-बीई- बीटेकअसिस्टेंट मैनेजर-बीई- बीटेकऑफिसर-ग्रेजुएशन-असिस्टेंट ऑफिसर-मास्टर्स डिग्री-डिप्टी जनरल मैनेजर-एक लाख- 2 लाख 60 हजारचीफ मैनेजर- 90 हजार - 2 लाख 40 हजारमैनेजर- 80 हजार से 2 लाख 20 हजारडिप्टी मैनेजर- 70 हजार से 2 लाख- असिस्टेंट मैनेजर- 60 हजार से एक लाख 80 हजार- ऑफिसर- 50 हजार -एक लाख 60 हजार- असिस्टेंट ऑफिसर- 30 हजार -एक लाख 20 हजारआवेदन कैसे करें:इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.recindia.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है।
- नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर के विभिन्न मेडिकल सेटंर्स (डिस्पेंसरीज) के लिए बैंक के चिकित्सा सलाहकार के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, 8 अगस्त 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों पर आवेदन कर सकते हैं।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भर्ती में शामिल पदों पर आवेदन करने से पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर जरूरी डीटेल्स चेक कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया की जरूरी जानकारी इसमें दी गई है।भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर में अलग-अलग डिस्पेंसरीज के लिए कुल 04 पदों पर बैंकों के मेडिकल कंसल्टेंट (बीएमसी) पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्ट लेवल पर नौकरी मिलेगी। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 2 और एससी, ओबीसी के लिए 1-1 सीट रिजव्र्ड है।कौन कर सकता है आवेदन?शैक्षिक योग्यता: जिन उम्मीदवारों के पास मेडिकल एलोपैथिक मेडिसिन सिसस्ट में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम एमबीबीएस की डिग्री है, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कम से कम 02 साल वर्क एक्सपीरियंस मांगा गया है।चयन प्रक्रियाबैंक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद बैंक के मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त करने से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।कितनी मिलेगी सैलरीआरबीआई नागपुर भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। अगर सप्ताह में 15 घंटे और महीने में 60 घंटे काम करते हैं तो 60 हजार रुपये तनख्वाह और 1000 रुपये अलग से (किराया) मिलेगा। घंटे की कुल संख्या को जरूरत के हिसाब से एक सप्ताह में 30 घंटे (अधिकतम) तक बढ़ाया जा सकता है।आवेदन कैसे करें?इच्छुक उम्मीदवार, आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ जमा करनी होगी। उम्मीदवार 8 अगस्त 2021 तक या उससे पहले क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, आरबीआई, मुख्य कार्यालय भवन, डॉ राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइंस, पी.बी.नं.15, नागपुर-440001 के पते पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2021 है।बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर रिक्ति विवरण:बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर: 07 पदबिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:ए) किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में ग्रामीण बैंकिंग में न्यूनतम 3 वर्ष के अनुभव वाले पूर्व बैंकर, नियुक्ति के समय अधिकतम आयु 64 वर्ष हो सकती है याबी) 21 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्रेजुएट युवा उम्मीदवार जिन्हें कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो वे आवेदन कर सकते हैं।आवेदन ऐसे करेंइच्छुक और पात्र उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय सब-इंस्पेक्टर की भर्ती करने वाला है। जारी अधिसूचना के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय ग्रुप बी नॉन-गजटेड (काम्बेटाइज्ड) एवं नॉन-मिनिस्टीरियल पे लेवल रूपये 35400-112400 में सब-इंस्पेक्टर की पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, संचार और स्टाफ नर्स के रूप में भर्ती करेगा।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ssbrectt.gov.in पर रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रोजगार समाचार पत्र और आधिकारिक वेबसाइटों पर अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।महत्वपूर्ण तिथियां-आवेदन की अंतिम तिथि - रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर.पद विवरण:एसआई - 116 पद1.एसआई (पायनियर) - 18 (जनरल -8, एससी -3, एसटी -1, ओबीसी -5, ईडब्ल्यूएस -1)2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 3 (जनरल -3)3.एसआई (संचार) - 56 (जनरल-32, एससी-5, एसटी-5, ओबीसी-9, ईडब्ल्यूएस-5)4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 39 (जनरल -17, एससी -8, एसटी -2, ओबीसी -10, ईडब्ल्यूएस -2)वेतन:वेतन स्तर 6 - रु. 35400 - 112400शैक्षिक और तकनीकी योग्यता:1.एसआई (पायनियर) - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट. ऑटोकैड में 1 साल का अनुभव।3.एसआई (कम्युनिकेशन) - इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में डिग्री या सीएस या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ साइंस।4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 10+2 और सामान्य नर्सिंग में डिप्लोमा।आयु सीमा:1.एसआई (पायनियर) - 30 वर्ष तक2.एसआई (ड्राफ्ट्समैन) - 18 से 30 वर्ष3.एसआई (संचार) - 30 वर्ष तक4.एसआई (स्टाफ नर्स महिला) - 21 से 30 वर्षआवेदन कैसे करें?उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर ssbrectt.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस ) के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। यह वैकेंसी पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल के लिए निकाली गई है। अगर आप 10 वीं कक्षा पास कर चुके हैं, तो आप यह सरकारी नौकरी पा सकते हैं। डाक विभाग द्वारा जीडीएस के 2300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह सीधी भर्ती है। यानी इसके लिए कोई भर्ती परीक्षा नहीं ली जाएगी।इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जा चुके हैं।पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)पदों की संख्या - 2357तनख्वाह - 10 हजार रुपये प्रति माह (अन्य भत्ते अलग से मिलेंगे)कौन कर सकता है आवेदनकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिक/माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवा जीडीएस की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्र न्यूतनम 18 साल से लेकर अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए। स्थानीय भाषा और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए।कैसे करें आवेदनइस वैकेंसी के लिए आपको indiapost.gov.in या appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2021 है। जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी व सभी महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फ्री है।कैसे होगा सेलेक्शनडाक विभाग जीडीएस भर्ती 2021 के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। न ही कोई इंटरव्यू होगा। सिर्फ 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और टॉप मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी।
-
नई दिल्ली। 12वीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए पुलिस की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 4358 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों के लिए की जा रही हैं।
वैकेंसी डीटेलकॉन्स्टेबल (डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर) - 2015 पदकॉन्स्टेबल (आम्र्ड पुलिस कैडर) - 2343 पदकुल पदों की संख्या - 4358पे-स्केल - 19 हजार 900 रुपये प्रति माह (लेवल-2 के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे)योग्यतापंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आपकी उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी।पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया 2021 में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से पंजाब पुलिस की वेबसाइट punjabpolice.gov.inपर शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2021 (रात 11.55 बजे तक) है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, पूर्व कर्मियों के लिए 400 रुपये, पंजाब के ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रुपये है।कैसे होगा सेलेक्शनओएमआर शीट पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट , फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इनके आधार पर ही भर्ती की जाएगी।