स्वदेशी खिलौनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए टॉय कैथॉन-2021 आरंभ
नई दिल्ली। सरकार देश के खिलौना उद्योग को पूरी तरह से स्वदेशी रूप देना चाहती है। इसी पहल के तहत केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और कपड़ा तथा महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में टॉय कैथॉन 2021 का शुभारंभ किया।
टॉय कैथॉन का उद्देश्य देश में ऐसे खिलौनों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है जो भारतीय मूल्यों पर आधारित हों और बच्चों में सकारात्मक व्यवहार विकसित कर सकें। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के खिलौने बच्चों में भारतीय ज्ञान, संस्कृति और विज्ञान को प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।श्रीमती इरानी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार होगा जब स्कूली बच्चे अभिनव सोच के साथ नए तरह के खिलौने डिजाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अस्सी प्रतिशत खिलौने आयात किए जाते हैं। सरकार इसे ध्यान में रखते हुए खिलौना उद्योग को स्वदेशी रूप देना चाहती है ताकि यह उद्योग आत्मनिर्भर बन सके। टॉय कैथॉन में नए डिजाइन के खिलौने बनाने में स्?थानीय सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा जो किफायती होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल और सुरक्षित हों। टॉय कैथॉन का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियां होंगी। एक ऑनलाइन खिलौना बनाने की प्रतियोगिता होगी जबकि दूसरी वास्तविक रूप में खिलौना बनाने की होगी। इसमें नौ विभिन्न विषयों के तहत खिलौने बनाए जाने के लिए जूनियर, सीनियर, स्टार्टअप्स और पेशेवर स्तर पर प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। टॉय कैथॉन छह मंत्रालयों की सामूहिक पहल है।
Leave A Comment