सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा रसोई का जायका
रायपुर/नई दिल्ली। पहले लॉकडाउन फिर बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। देशभर की सब्जी मार्केट में इस समय सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। चिल्हर बाजार में सब्जियां महंगी होने की वजह से लोगों की रसोई का जायका बिगड़ गया है। छत्तीसगढ़ में भी पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है। मंगलवार को टमाटर 50 रुपए किलो बिका। इसी तरह मुनगा 80 रुपए, फूलगोभी 60 रुपए करेला 50 से 60 रुपए, गंवार फल्ली 40 रुपए और भिंडी 30 रुपए किलो बिकी। बुधवार से रायपुर में लॉकडाउन की खबर का असर मंगलवार को दिखा। मंगलवार को आलू के दाम अचानक बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो हो गए।
इधर, दिल्ली के आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने कहते हैं कि मानसून के समय हर साल सब्जियों की कीमतों में इजाफा होता है। इस समय पुरानी फसलों की कटाई के बाद नई फसलें तैयार होती हैं। ऐसे में 20-25 दिन थोड़ा संकट वाला होता है। कोलकाता के कोले सब्जी मार्केट के व्यापारी रविंद्र नाथ कोले ने बताया कि इस समय रिटेल में सब्जी की कीमत आसमान छू रही है। बारिश और कई जिलों में बाढ़ जैसी समस्या होने की वजह से हरी सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है।
Leave A Comment