वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में टाइटन ने 36 प्रतिशत वृद्धि हासिल की
नयी दिल्ली,। टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने उपभोक्ता कारोबार में ‘मजबूत मांग' के साथ पिछले साल त्योहारी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 36 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी खरीदारी के कारण आभूषणों की मांग में ‘उछाल' रही। इससे तिमाही के लिए इस खंड को 37 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली। कंपनी ने तनिष्क के स्टोरों के नेटवर्क का विस्तार भी किया है, जिसमें 14 और दुकानें खोली गयी हैं। इसमें दुबई में खोले गये दो नए स्टोर शामिल हैं। कंपनी के 'घड़ी और पहनने योग्य वस्तु' खंड में भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
Leave A Comment