रेलटेल ने 2021-22 के लिए अंतरिम लाभांश घोषित किया
नयी दिल्ली। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (आरसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए चुकता शेयर पूंजी पर 17.5 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने कहा कि लाभांश का कुल भुगतान करीब 56 करोड़ रुपये बैठेगा। आरसीआईएल के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया। निदेशक मंडल ने अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए 21 जनवरी, 2022 की ‘रिकॉर्ड तिथि' तय की है।
Leave A Comment