ओए रिक्शा की 2022 में एक लाख ई-रिक्शा ‘तैनात' करने की योजना, 25 नए शहरों में विस्तार करेगी
मुंबई। मैट्रिक्स पार्टनर के समर्थन वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओए रिक्शा इस साल 1,00,000 से अधिक इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई-रिक्शा) तैनात करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा इस साल 25 नए शहरों में अपने कारोबार के विस्तार का है। ओए रिक्शा के पास वर्तमान में 10,000 ई-रिक्शा है और कंपनी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओए रिक्शा भविष्य के लिए तैयार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कहा कि ओए रिक्शा 2022 तक 1,00,000 वाणिज्यिक ईवी तैनात करने के साथ-साथ 25 नए शहरों में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है।
Leave A Comment