एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 10,342 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 18.1 प्रतिशत बढ़कर 10,342.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गैर-ब्याज आय बेहतर रहने और डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 8,758.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 40,651.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,522.92 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 8,183.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक के शुद्ध राजस्व में इसकी हिस्सेदारी करीब 31 प्रतिशत रही। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 18,443.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 16,317.60 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका ऋण 16.5 प्रतिशत बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके अलावा जमा पर ध्यान देने से उसका तरलता कवरेज अनुपात 123 प्रतिशत रहा। हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 1.26 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.81 प्रतिशत थीं। हालांकि, सितंबर, 2021 की तिमाही के 1.35 प्रतिशत की तुलना में बैंक का सकल एनपीए नीचे आया है। बैंक का शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.09 प्रतिशत से बढ़कर 0.37 प्रतिशत पर पहुंच गया। सितंबर, 2021 की तिमाही में यह 0.40 प्रतिशत था। डूबे कर्ज के अनुपात में वृद्धि के बावजूद तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च घटकर 2,994 करोड़ रुपये रह गया, जो दिसंबर, 2020 में 3,414.10 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल जमा 13.8 प्रतिशत बढ़कर 14,45,918 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक का ऋण 16.5 प्रतिशत बढ़कर 12,60,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 10,591 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 8,769 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की एकीकृत आय 39,839 करोड़ रुपये से बढ़कर 43,365 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘पिछले 12 माह में हमने 294 नई शाखाएं खोली हैं और 16,852 नए लोगों को जोड़ा है।
Leave A Comment