आरबीएल बैंक के पूर्णकालिक एमडी, सीईओ की खोज में मदद करेंगे एनएआरसीएल प्रमुख
नयी दिल्ली। आरबीएल बैंक ने अपने पूर्णकालिक एमडी और सीईओ की खोज के लिए गठित खोज समिति की मदद के लिए एनएआरसीएल के अध्यक्ष प्रदीप शाह को एक बाहरी विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया है। इस कवायद में वैश्विक नियुक्ति फर्म इगॉनजेंडर को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि इस पद से पिछले महीने विश्ववीर आहूजा को हटाया गया था। इस समय राजीव आहूजा अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने शनिवार को हुई एक बैठक में राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) के अध्यक्ष प्रदीप शाह को खोज समिति की मदद के लिए बाहरी विशेषज्ञ के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। बोर्ड ने खोज समिति की सिफारिश पर बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति में मदद के लिए इगॉनजेंडर को भी शामिल किया।
Leave A Comment