सेल कॉर्पोरेट पुरस्कार में आरएसपी बना ‘सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र' श्रेणी का विजेता
राउरकेला। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के ‘कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार-2021' के तहत राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को ‘‘सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र'' का खिताब दिया गया है। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2020-21 में आरएसपी के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए दिया गया। बयान में कहा गया कि बीते वित्तीय वर्ष में उत्पादन, उत्पादकता, प्रौद्योगिकी-अर्थशास्त्र और मुनाफे के लिहाज से संयंत्र का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और इसने पहली बार वार्षिक व्यवसाय योजना का लक्ष्य प्राप्त किया है। बोकारो इस्पात संयंत्र और राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने इस उपलब्धि पर आरएसपी की टीम को बधाई दी।


.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



Leave A Comment