टाटा की सबसे सस्ती कार पर मिल रही बंपर छूट, देती है धांसू माइलेज
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स इस महीने अपनी सबसे सस्ती कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है। देश की दिग्गज कार निर्माता अपनी टाटा टियागो पर 28 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से इस पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया जा रहा है। आइये जानते हैं इस कार पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में -
टाटा टियागो के 2021 मॉडल पर 28 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10 हजार रुपये का कैश ़डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं, 2022 टाटा टियागो पर 23 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। इसके अलावा ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। टाटा टियागो के मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20.09 केएमपीएल का माइलेज मिलता है। टाटा टियागो में 1199 सीसी (1.2 लीटर), 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
टाटा टियागो की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। वही, इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है। इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। टाटा टियागो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये है।
Leave A Comment