टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन सीएनजी की टेस्टिंग शुरू की... जानें कब लांच होगी ये कार....
नई दिल्ली। टाटा की एसयूवी टाटा नेक्सन कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में शामिल है और अपने सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन सीएनजी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस मॉडल को कंपनी 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ मार्केट में उतारेगी। कंपनी इसे भारत में फेस्टिवल सीजन के आस पास लॉन्च करने वाली है।
इस कार वर्तमान मॉडल1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी यह कार खरीदी जा सकती है। टाटा ने हाल ही में टाटा टिगोर सीएनजी भारत में लॉन्च की थी। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 69 हजार 900 रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8 लाख 41 हजार 900 रुपये तक जाती है। कंपनी का दावा है कि इस सिडान सीएनजी कार में ग्राहकों के कम्फर्ट और सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। एडवांस्ड आईसीएनजी तकनीक से लैस इस सीएनजी कार में ग्राहकों को कई सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स मिलते हैं।
Leave A Comment