हीरो इलेक्ट्रिक ने 20,000 ‘मैकेनिक' को प्रशिक्षित करने को रेडीअसिस्ट से हाथ मिलाया
नयी दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मरम्मत के लिए 20,000 मैकेनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए रेडीअसिस्ट के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत अगले दो वर्षों में मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के तहत दो चरण - शुरुआती स्तर एवं विशेषज्ञता होंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दोनों साझेदार इन मैकेनिकों को प्रमाणपत्र देंगे। हीरो इलेक्ट्रिक अबतक इस पहल के तहत 6,000 मैकेनिकों को प्रशिक्षित कर चुकी है।
Leave A Comment