भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिये प्रौद्योगिकी समाधान को लेकर ‘पावरथॉन' की शुरुआत
नयी दिल्ली।केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिये प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तलाशने को लेकर ‘पावरथॉन'-2022 नाम से कार्यक्रम (हैकाथॉन) की शुरुआत की। उन्होंने प्रौद्योगिकीविदों से मौजूदा समस्याओं के समाधान के साथ-साथ भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिये अपने विचार तथा समाधान पेश करने को कहा। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने पावरथॉन-2022 शुरू किया। बिजली वितरण में जटिल समस्याओं के समाधान और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रौद्योगिकी संचालित समाधान खोजने को लेकर आरडीएसएस (पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत एक ‘हैकथॉन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली क्षेत्र में इस कार्यक्रम की बहुत जरूरत है।
उन्होंने कहा, हमारे पास एक स्थायी निकाय होगा और यह नवोन्मेषण खुली और सतत योजना होगी। आरईसी लिमिटेड ने एसआईएनई (सोसायटी फॉर इनोवेशन एंड आंट्रप्रीन्योरशिप), आईआईटी बंबई के सहयोग से पॉवरथॉन-2022 शुरू किये जाने घोषणा की। इस हैकाथॉन में प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता (टीएसपी), स्टार्टअप, शैक्षणिक संस्थान, अनुसंधान संस्थान, उपकरण विनिर्माता, राज्य बिजली कंपनियां और अन्य राज्य तथा केंद्रीय बिजली क्षेत्र की इकाइयों को वितरण क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों/समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हें जटिल समस्याओं को हल करने के लिये अपने प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Leave A Comment