जीवन बीमा कंपनियों की नयी प्रीमियम आय जनवरी में तीन प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली। जीवन बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की नयी प्रीमियम आय जनवरी, 2022 में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 21,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीमा नियामक इरडा ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 24 जीवन बीमा कंपनियों ने जनवरी 2021 में नए प्रीमियम से 21,389.70 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनुसार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की जनवरी माह में नयी प्रीमियम आय 1.58 प्रतिशत गिरकर 12,936.28 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 13,143.64 करोड़ रुपये थी। वही देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नयी प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़कर 9,020.75 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 8,246.06 करोड़ रुपये थी। अप्रैल- जनवरी 2021-22 में कुल मिलाकर सभी जीवन बीमा कंपनियों की नयी प्रीमियम आय 6.94 फीसदी बढ़कर 2,27,188.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान एलआईसी की नयी प्रीमियम आय 2.93 प्रतिशत गिरकर 1,38,951.30 करोड़ रुपये रही।
Leave A Comment