ओमीश्योर जांच किट से अब ओमीक्रोन के बीए.2 लिनिएज का पता लगाया जा सकता है: टाटा मेडिकल
नयी दिल्ली |टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स' ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के नए ‘बीए.2 लिनिएज' का पता लगाने के लिए उसके ‘ओमीश्योर आरटी-पीसीआर' जांच को उन्नत किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) तथा मुंबई स्थित कस्तूरबा संक्रामक रोग अस्पताल की वायरस अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा किए गए अध्ययन में ओमीश्योर ने ओमीक्रोन के बीए.1, बीए.1.1 और बीए.2 लिनिएज का सफलतापूर्वक पता लगाया। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही ओमीश्योर आरटी-पीसीआर जांच किट वर्तमान में भारत में मौजूद ओमीक्रोन के सभी ‘सब-लिनिएज' का पता लगाने में सक्षम है।
Leave A Comment