टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ का डार्क संस्करण उतारा, कीमत 7.96 लाख रुपये
नयी दिल्ली।घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क' संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अलट्रॉज के दो वर्ष पूरे होने पर यह संस्करण पेश किया है। टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने अल्ट्रोज़ के एक्सटी और एक्सजेड मॉडल (डीजल) में यह डार्क संस्करण शामिल किया है। कंपनी ने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य ग्राहक आधार को बढ़ाना और प्रीमियम स्टाइल और लोकप्रिय सुविधाओं को पेश करना है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन विभाग के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक देखभाल) राजन अंबा ने कहा, ‘‘देश में 1.2 लाख से अधिक मालिकों के साथ अल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस कार की हैचबैक श्रेणी में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
Leave A Comment