आम साइकिल को बना डाला 'इलेक्ट्रिक बाइक', आनंद महिंद्रा ने कही ये बात.....
नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति ने साधारण सी साइकिल को ई बाइक बना दिया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि इस बाइक पर आग, पानी और कीचड़ किसी का भी असर नहीं होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस शख्स के इनोवेशन से खुश होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस पर निवेश करना उनके लिए गर्व की बात होगी। गौरतलब है कि 'अपनी स्वदेशी साइकिल' डिवाइस को गुरसौरभ सिंह ने इन्वेंट किया है। उनकी कंपनी का नाम 'ध्रुव विद्युत' है, जो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर शोध करने के साथ-साथ उनका निर्माण करती है।
सोशल मीडिया की दुनिया में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट्स लोग बड़े ही गौर से देखते हैं। उनके ट्वीट्स बहुत से भारतीयों को अपना टैलेंट निखारने का हौसला जो देते हैं! हाल ही, जब 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चैयरमैन ने महाराष्ट्र के एक शख्स की 'जुगाड़ू जीप' से खुश होकर उसके बदले उसे नई एसयूवी कार गिफ्ट की, तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जनता महिंद्रा की दरियादिली की फैन हुई है। वो समय-समय पर लोगों का टैलेंट को पहचान उन्हें मौका देते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
आनंद महिंद्रा ने 12 तारीख को ट्विटर पर गुरसौरभ का अपने डिवाइस से परिचय कराने का वीडियो शेयर किया और लिखा- दुनिया में साइकिल को मोटरसाइकल जैसा बनाने की कई डिवाइस हैं, लेकिन इसका छोटा सा डिजाइन, कीचड़ आदि में भी काम करने की क्षमता और फोन चार्ज करने की सुविधा इसे बेहद खास बनाता है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि यह बिजनेस प्रॉफिट देगा या नहीं, लेकिन इस पर निवेश करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने सोशल मीडिया की जनता से गुजारिश की कि कोई उनका सपर्क गुरसौरभ से कराए।
यह डिवाइस आम साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके लिए साइकिल में किसी तरह का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। मतलब, ना ही आपको साइकिल के ढांचे में कोई परिवर्तन करना है, ना ही ज्यादा तामझाम लगाना है। यह डिवाइस बड़ी सरलता के साथ साइकिल के पैडल से अटैच हो जाती है, जिसे बाद साइकिल का सफर सिर्फ मेहनत भरा नहीं, बल्कि सुगम और मजेदार बन जाता है!
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट वीडियो में दावा किया गया है कि 20 मिनट पैडल मारने पर इस 'अपनी स्वदेशी साइकिल' की बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। ये डिवाइस साइकिल को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देती है। साथ ही, एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर तक जा सकती है, और 170 किलोग्राम तक के वजन को खींच सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस बहुत मजबूत है। इसके अलावा यह डिवाइस बहुत मजबूत है। जी हां, आग, पानी और कीचड़ का भी इस पर कोई असर नहीं होता। और हां, इससे डिवाइस में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा है।
जैसा कि सब जानते हैं कि आनंद महिंद्रा अपना वादा पूरा करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इससे गुरसौरभ की यह डिवाइस लोगों के बीच कितनी लोकप्रिय होती है।
Leave A Comment