किआ ने घरेलू बाजार में उतारी नई कार 'कारेन्स', जानें क्या है कीमत और खासियत
नयी दिल्ली। वाहन कंपनी किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नयी कार 'कारेन्स' पेश की है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का चौथा वाहन है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपये के बीच है। किआ की कारेन्स में तीन पंक्ति में छह और सात लोगों के बैठने का विकल्प हैं। यह कार घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी की एक्सएल6, हुंदै अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी। किआ इंडिया घरेलू बाजार में पहले से ही सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसे वाहन बेचती है। किआ कारेन्स 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7डीसीटी और 6एटी संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी की अनुसार, कारेन्स पांच मॉडलों लेवल्?स प्रीमियम, प्रेस्?टीज, प्रेस्?टीज प्?लस, लग्?जरी और लग्?जरी प्?लस में उपलब्?ध है। वाहन विनिर्माता कंपनी के अनुसार कारेन्स के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल के मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा कारेन्स का पेट्रोल संस्करण एक लीटर में 16.5 किलोमीटर दौड़ेगा। वहीं डीजल संस्करण को एक लीटर ईंधन में 21.3 किलोमीटर चलाया जा सकेगा।
Leave A Comment