इंडिगो के सह-प्रवर्तक गंगवाल ने निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने शुक्रवार को मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अगले पांच साल में विमानन कंपनी में इक्विटी हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम करेंगे। गंगवाल और उनकी संबंधित संस्थाओं की इस कंपनी में करीब 37 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं राहुल भाटिया और उनकी संबंधित संस्थाओं की इंटरग्लोब एविएशन में लगभग 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गंगवाल ने बोर्ड के सदस्यों को लिखे अपने पत्र में कहा, "मैं कंपनी में 15 से अधिक वर्षों से शेयरधारक रहा हूं और किसी दिन किसी की होल्डिंग के बारे में सोचना स्वाभाविक है। " उन्होंने कहा, "मेरा वर्तमान इरादा कंपनी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को अगले पांच या उससे अधिक वर्ष में धीरे-धीरे कम करने का है।
Leave A Comment