कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत
नई दिल्ली। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च से लागू हो गई हैं। साथ ही पांच किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है। एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। एक मार्च की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।
फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। छह अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं। माना जा रहा है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी तेजी आ सकती है।
Leave A Comment