हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर 47 हजार रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध... जानें इसके अन्य मॉडल की कीमत
नई दिल्ली। यदि आप नया स्कूटर वो भी इलेक्टिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कंपनी इस समय 9 स्कूटर की बिक्री बाजार में कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा तीन स्कूटर Hero Electric Optima (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा) सीरीज के हैं। वहीं, Hero Electric NYX HX (डुअल बैटरी) कंपनी का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है, जो फुल सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर तक बिना रुके चलता है। Hero Electric Photon Hx कंपनी का सबसे फास्ट स्कूटर है, जो 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकता है।
हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
-Hero Electric Flash LX (VRLA) - 46,640 रुपये
-Hero Electric Optima LX (VRLA) - 51,440 रुपये
-Hero Electric Optima HX - Single Battery - 55,580 रुपये
-Hero Electric Flash LX - 59,640 रुपये
-Hero Electric Optima HX - Dual Battery - 65,640 रुपये
-Hero Electric Atria LX - 66,640 रुपये
-Hero Electric Optima LX - 67,440 रुपये
-Hero Electric NYX HX (Dual Battery) - 67,540 रुपये
-Hero Electric Photon Hx - 74,240 रुपये
Leave A Comment