डीडी इंडिया ने वैश्विक पहुंच को विस्तार देने के लिए यप्प टीवी से मिलाया हाथ
नयी दिल्ली. डीडी इंडिया चैनल अब अपने दर्शकों को, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में ओटीटी मंचों पर उपलब्ध होगा। केंद्र सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इसके लिए प्रसार भारती ने ओटीटी मंच ‘यप्प टीवी' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य दूरदर्शन के डीडी इंडिया चैनल की वैश्विक पहुंच को विस्तार देना है। बयान में कहा गया, “विभिन्न अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर भारत के दृष्टिकोण को डीडी इंडिया चैनल के माध्यम से वैश्विक विस्तार देने और भारत की संस्कृति तथा मूल्यों को दुनियाभर में प्रसारित करने लिए भारत के लोक प्रसारक प्रसार भारती ने ओटीटी मंच ‘यप्प टीवी' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।” बयान के अनुसार, “इसके साथ ही, डीडी इंडिया अब ओटीटी मंच यप्प टीवी पर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, पश्चिम एशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा।” मंत्रालय ने कहा कि यप्प टीवी के माध्यम से दुनिया में कोई भी कहीं भी कभी भी टीवी देख सकता है।
Leave A Comment