एवरेडी के प्रबंध निदेशक बनाए गए शुभमय साहा
कोलकाता। बैटरी एवं फ्लैशलाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मंगलवार को शुभमय साहा को तीन वर्षों के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। खेतान परिवार से जुड़े प्रवर्तकों के इस्तीफे के बाद साहा को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। गैर-कार्यकारी चेयरमैन आदित्य खेतान और प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। उसके पहले डाबर के बर्मन परिवार ने एवरेडी के लिए खुली पेशकश लाने की घोषणा करते हुए कंपनी का नियंत्रण सीधा अपने हाथ में लेने की मंशा जताई थी। बर्मन परिवार ने एवरेडी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की। उन्होंने खुले बाजार से 320 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.26 प्रतिशत शेयरों की खरीद का ऑर्डर जारी किया है।
Leave A Comment