सिर्फ 15 हजार रुपए दीजिए और ले आइये ये शानदार ई-स्कूटर,,, बाकी रकम आसान किश्तों में
नई दिल्ली। भारत में भी अब लोग इलेक्ट्रिक कार , स्कूटर और बाइक लेना पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए कई कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं। TVS iQube Electric इंडिया के सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शुमार किया जाता है। इस स्कूटर से आपको डेली कम्यूट के लिहाज से बढ़िया रेंज मिलती है। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 80KM तक चल सकता है। TVS के iQube Electric में पावर के लिए 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं।
Leave A Comment