किर्लोस्कर फेरस ने 670 करोड़ रुपये में इंडियन सीमलेस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी
मुंबई। किर्लोस्कर फेरस ने 670 करोड़ रुपये में इंडियन सीमलेस मेटल ट्यूब्स (आईएसएमटी) में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। किर्लोस्कर फेरस पिग आयरन और ग्रे आयरन कास्टिंग्स की प्रमुख विनिर्माता है। वहीं आईएसएमटी विशेष सीमलेस ट्यूब बनाती है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस समझौते में किर्लोस्कर ने इंडियन सीमलेस में 670 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 476.63 करोड़ रुपये का निवेश 51.25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने और शेष 194 करोड़ रुपये ट्यूब विनिर्माता को बिना गारंटी वाले कर्ज के रूप में दिए गए हैं ।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment