बैंकों का ऋण 7.9 प्रतिशत, जमा 8.6 प्रतिशत बढ़ी
मुंबई। बैंकों का ऋण 25 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 7.9 प्रतिशत बढ़कर 116.27 लाख करोड़ रुपये और जमा 8.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 162.17 लाख करोड़ रुपये हो गई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। रिजर्व बैंक द्वारा गुरुवार को जारी अनुसूचित बैंकों की स्थिति के विवरण के अनुसार 26 फरवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 107.75 लाख करोड़ रुपये, जबकि जमा 149.33 करोड़ रुपये थी। इससे पिछले यानी 11 फरवरी, 2022 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 7.86 प्रतिशत और जमा 9.11 प्रतिशत बढ़ी थी।
Leave A Comment