भारतीय होटल संघ ने पुनीत चटवाल को पुन: अध्यक्ष चुना
नयी दिल्ली. भारतीय होटल संघ (एचएआई) ने पुनीत चटवाल को फिर से अध्यक्ष चुना है। चटवाल इंडियन होटल्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। एचएआई ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी समिति ने प्रबंधन समिति को दो वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए चुनने का फैसला आम सहमति से लिया। होटल संघ की सालाना आम सभा पिछले हफ्ते हुई थी। इसके बाद, चार पदाधिकारियों के चयन के लिए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। इनमें चटवाल के अलावा हैं उपाध्यक्ष केबी काचरू, मानद सचिव जेके मोहंती और मानद कोषाध्यक्ष पातू केसवानी।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment