डाबर इंडिया अपने बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करेगी
नयी दिल्ली. डाबर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए अगले एक साल में 100 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बेड़े में शामिल करेगी। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को पहले उत्तर भारत में उसके बेड़े में शामिल किया गया है और हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में इन वाहनों की आपूर्ति शुरू हो गई है। डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि अगले 12 महीनों में पूरे देश में सभी 100 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस कदम से उसके सालाना कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी।
Leave A Comment