जून के बजाय जुलाई से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी आकाश एयर
नयी दिल्ली. राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली विमानन कंपनी आकाश एयर अपनी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन जून के बजाय जुलाई में शुरू करेगी। आकाश एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम एयरलाइन को शुरू करने की तारीख के करीब आते हैं, हम अब अपनी समयसीमा अनुमानों की पुष्टि कर सकेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम जुलाई, 2022 में वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के इरादे से जून, 2022 की शुरुआत में अपने पहले विमान की डिलिवरी पाने की उम्मीद कर रहे हैं।'' दुबे कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक भी है। उन्होंने कहा कि आकाश एयर मार्च, 2023 के अंत तक 18 विमानों को उड़ाने की योजना पर कायम है। गौरतलब है कि दुबे ने 26 मार्च को एक विमानन कार्यक्रम में कहा था कि एयरलाइन जून में अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है। झुनझुनवाला और विमानन क्षेत्र के दिग्गज आदित्य घोष के समर्थन वाली आकाश एयर को वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए अगस्त, 2021 के पहले पखवाड़े में नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिला था।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment