डीपीआईआईटी सचिव ने स्टार्टअप से टियर-2, टियर-3 शहरों पर खास ध्यान देने को कहा
नयी दिल्ली. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) सचिव अनुराग जैन ने स्टार्टअप से टियर-2 और टियर-3 शहरों पर खास ध्यान देने को कहा है, जहां व्यापार के बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने स्टार्टअप से समाज के सामने आने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान की तलाश करने का आह्वान भी किया। जैन ने सीआईआई के ग्लोबल यूनिकॉर्न समिट में कहा, ‘‘हमें ग्रामीण बाजारों, टियर-2 और टियर-3 शहरों को नहीं भूलना चाहिए। ग्रामीण बाजार बहुत तेजी से बढ़ेगा... हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि मेरा समाधान टिकाऊ है या नहीं।'' उन्होंने कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है और यूनिकॉर्न की संख्या में वृद्धि के लिहाज से देश दूसरे नंबर पर है।
Leave A Comment