भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ जनता के लिए 4 से 9 मई तक खुलेगा
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम-एलआईसी का आईपीओ आगामी चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत शेयर मूल्य नौ सौ दो रूपये से नौ सौ 49 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। निवेशक कम से कम 15 शेयर और इसके गुणांक में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते है। निर्गम में योग्य कर्मचारी जो खुदरा निवेश कर रहे है उन्हें 45 रुपये और पॉलिसी धारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
इस निर्गम के तहत सरकार एलआईसी के 22 करोड़ 13 लाख शेयर बेचकर साढ़े तीन प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेंगी। नई दिल्ली में कल संवाददाताओं से बातचीत में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकारी स्वामित्व में व्यापक जन भागीदारी की सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है।
इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के 30 करोड़ पॉलिसी धारक हैं।
Leave A Comment