नियोबैंक ओपन के देश की 100 वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनने के साथ ही भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंची
नई दिल्ली। नियोबैंक ओपन, एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली देश की सौवीं निजी कम्पनी यानी यूनिकॉर्न बन गई है। इसके साथ ही, देश में यूनिकॉर्न की संख्या अब तक के अपने उच्च्तम स्तर पर पहुंच गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली दुनिया की हर दसवीं निजी कम्पनी भारत की है।
नियोबैंक स्टार्टअप-ओपन में मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ आई.आई.एफ.एल. की पांच करोड डॉलर की राशि शामिल है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
यूनिकॉर्न की संख्या की दृष्टिसे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, जिसकी एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली निजी कम्पनियों का मूल्य तीन सौ बत्तीस अरब सत्तर करोड डॉलर से अधिक का है।
वर्ष 2022 के शुरुआती चार महीने में, भारत में ऐसे 14 यूनिकॉर्न सामने आए हैं, जिनका कुल मूल्य 18 अरब, नब्बे करोड डॉलर है।
Leave A Comment