रिजर्व बैंक बोर्ड ने 57 हजार 128 करोड़ रुपये के अधिशेष को केंद्र सरकार को देने की मंजूरी दी
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक बोर्ड ने वर्ष 2019-20 के 57 हजार एक सौ 28 करोड़ रुपये के अधिशेष को केंद्र सरकार को देने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
रिजर्व बैंक ने बताया है कि बैंक ने आकस्मिक जोखिम अधिशेष को साढ़े पांच प्रतिशत पर बरकरार रखने का भी निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा 584 वीं बैठक के दौरान ये फैसले लिए गए।
गर्वनर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्षिक रिपोर्ट और खाता विवरणी को मंजूरी दी गई। बैठक में अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के साथ-साथ कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार किया गया।
रिजर्व बैंक के बोर्ड ने नव-अन्वेषक केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया।
-----
Leave A Comment