आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर 74 नए सीएसपी आउटलेट की ई-लांचिंग
नई दिल्ली। स्वाधीनता दिवस की 74वी वर्षगांठ पर भारतीय स्टेट बैंक के नई दिल्ली मंडल ने 74 कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी आउटलेट) की शुरूआत की है। इन सेवा केंद्रों या बैंक मित्र के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति (अंत्योदय) तक बैंक की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। एसबीआई, नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने बताया कि आज उत्तराखंड में 21, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 तथा दिल्ली-हरियाणा-एनसीआर में 33 नए ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए। इनकी कुल संख्या 74 है। इन सीएसपी आऊटलेट का वर्चुअल ई-उद्घाटन किया गया। इन केन्द्रों पर नकदी की जमा एवं निकासी के साथ साथ नए खाते खोलने, पासबुक प्रिंटिंग, देश में कहीं भी धन राशि भेजने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत इनरोलमेंट या खाता खोलने की सुविधा भी मिलेगी।
Leave A Comment