होंडा अगले महीने लांच करेगी नई एसयूवी एलिवेट, जानें कीमत और खास बातें....
नई दिल्ली। होंडा अगले महीने इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी एलिवेट पेश करने वाली है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा , किआ सेल्टॉस , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा , टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक के साथ ही अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होगा। जानें होंडा एलिवेट एसयूवी के बारे में खास बातें -
अब तक होंडा ने एलिवेट से जुड़े जितने भी टीजर जारी किए हैं, उसके मुताबिक इस मिडसाइज एसयूवी के फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स, बड़ी ग्रिल, रेक्ड ए-पिलर, बड़े व्हील आर्च, कनेक्टेड टेललैंप्स और स्किड प्लेट्स देखने को मिलते हैं। होंडा एलिवेट के इंटीरियर और फीचर्स को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जैसे पता चल रहा है, उसके मुताबिक इसपर होंडा सिटी सेडान की झलक देखने को मिल सकती है। इसमें डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक के साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और स्टीयरिंग व्हील सिटी जैसे दिख सकते हैं। होंडा एलिवेट को फीचर लोडेड एसयूवी के रूप में पेश किया जा सकता है। टीजर में कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि इसमें सिंगल-पैन सनरूफ होगा। इसके अलावा, एलिवेट में पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और लेफ्ट ओआरवीएम पर होंडा का लेन वॉच कैमरा समेत अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
होंडा एलिवेट में मल्टीपल एयरबैग्स के साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। होंडा एलिवेट को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि क्रमश: 121 PS और 126PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होंगे। इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं। एलिवेट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Leave A Comment