कोविड-19 से सरकार, विनियामक संस्थाओं और उद्योगों के बीच उत्कृष्ट सहयोग का अनोखा अवसर मिला-वित्त मंत्री
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति ने देश में सरकार, विनियामक संस्थाओं और उद्योगों के बीच उत्कृष्ट सहयोग स्थापित करने का अनोखा अवसर प्रदान किया है। मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ -सी आई आई द्वारा आयोजित वर्चुअल समारोह में उद्योगपतियों और कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने जो भी घोषणाएं की हैं, उनमें ढांचागत सुधार का तत्व भी शामिल है।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि उद्योगों के सरोकारों को समझने के लिए सरकार उनके साथ संपर्क बनाए हुए है। सरकार द्वारा स्वीकृत विनिवेश प्रस्ताव योजना पर तेजी से अमल की आवश्यकता पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार देश में बैंकों को पर्याप्त समर्थन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन, रियल एस्टेट, आतिथ्य और एयर लाइंस जैसे कुछ क्षेत्रों पर महामारी का बहुत ज्यादा असर पड़ा है। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि हालत सुधारने के लिए कदम उठाए गए हैं और आतिथ्य उद्योग बहुत जल्द मंदी के दौर से उबर जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में वस्तुओं और यात्रियों के निर्बाध आवागमन पर सरकार जिस तरह से जोर दे रही है, उससे अर्थव्यवस्था बहुत जल्द पटरी पर आ जाएगी।
Leave A Comment