भारत और असियान देश मुक्त व्यापार समझौते का सरल और सुगम बनाने के लिए समीक्षा पर सहमत
नई दिल्ली। भारत और आसियान देश, मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा करने को राजी हुए हैं ताकि इसे अधिक आसान, सुविधाजनक और अनुकूल बनाया जा सके। समीक्षा से आसियान और भारत के बीच विभिन्न वस्तुओं के व्यापार का समझौता अद्यतन हो जाएगा और व्यापार, सीमा-शुल्क तथा विनियामक प्रक्रियाओं को सुचारु बनाया जा सकेगा।
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और आसियान देशों के आर्थिक मंत्रियों के 17 वें विचार-विमर्श सम्मेलन की सह अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुक्त व्यापार समझौता दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद होना चाहिए और सभी को इसका फायदा मिलना चाहिए।
उन्होंने गैर-शुल्क प्रतिबंधों को दूर करने और क्षेत्र में बाजार तक पहुंच को आसान बनाने के लिए नियमों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि भारत और आसियान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंधों के साथ ही गहरी दोस्ती भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये संबंध भविष्य में और सुदृढ़ होते रहेंगे और भारत तथा आसियान देश और अधिक खुशहाल होंगे। बैठक में आसियान के सभी 10 देशों के व्यापार मंत्रियों ने हिस्सा लिया और दुनिया भर में कोविड महामारी के प्रकोप से आर्थिक असर को कम करने के लिए मिल कर कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।
----
Leave A Comment