पराग मिल्क फूड्स ने पेश किया सिंगल ओरिजिन घी
नई दिल्ली। पराग मिल्क फूड्स ने प्राइड ऑफ काउज ब्रांड के तहत सोमवार को सिंगल ओरिजिन घी (Single Origin Ghee) को बाजार में पेश किया। शुरुआत में ग्राहकों को इसकी बिक्री सब्सक्रिप्शन के आधार पर की जाएगी। बाद में चुनिंदा केंद्रों और ई-वाणिज्य मंचों पर भी यह उपलब्ध होगा।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि अपने ब्रांड प्राइड ऑफ काउज के तहत उसने इस घी की एक लीटर पैकिंग के लिए 1,500 रुपये और 500 मिलीलीटर के लिए 780 रुपये की कीमत तय की है। पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कहा, यह गौशालाओं से घर तक दुग्ध उत्पाद पहुंचाने के क्षेत्र में कंपनी को मजबूती देने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम है। इस पेशकश के साथ हम प्रीमियम खंड में उपभोक्ताओं को विविध डेयरी उत्पादों की पेशकश करने का ध्येय रखते हैं। कंपनी ने कहा कि प्राइड ऑफ काउज ब्रांड उन उपभोक्ताओं की ओर विशेष ध्यान देता है, जो प्राकृतिक और शुद्ध उत्पादों के उपभोग के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली पाने में विश्वास करते हैं। कंपनी के अन्य लोकप्रिय ब्रांड गोवर्धन , गो और अवतार हैं।
-
Leave A Comment