इंडियन बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटायी
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने एक साल की अवधि से संबद्ध ऋण के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की।
इंडियन बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने एक साल की अवधि से संबद्ध कर्ज के लिये एमसीएल 0.05 प्रतिशत घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दिया है। नई दर तीन सितंबर, 2020 से प्रभावी होगी। रेपो आधारित ब्याज दर पेश किये जाने से पहले व्यक्तिगत, वाहन और आवास ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज एक साल के एमसीएलआर से जुड़े थे। अब सभी नये खुदरा कर्ज (आवास, शिक्षा, वाहन), एमएसएमई को ऋण रेपो आधारित ब्याज दर से संबद्ध हैं।
Leave A Comment