कोल इंडिया लिमिटेड-सी.आई.एल. ने 500 परियोजनाओं के विकास पर 1.22 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड-सी.आई.एल. देश में कोयला निकासी, आधारभूत संरचना, परियोजना विकास, अन्वेषण और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों से संबंधित लगभग 500 परियोजनाओं के विकास पर एक करोड़ 22 लाख रुपये का निवेश करेगी।
निवेश का लक्ष्य भारत को कोयले के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है और वर्ष 2023-2024 तक एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य हासिल करना है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सी.आई.एल. द्वारा आयोजित हितधारकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के मामलों में सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी से परियोजना के जोखिम कम होंगे। उन्होंने बताया कि सी.आई.एल. अगले तीन से चार वर्षों में अपनी 49 फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए दो चरणों में 14 हजार 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
----
Leave A Comment