एयरटेल लेकर आया है नया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान, साथ में मिलेगा एक्स्ट्रीम 4-के टीवी बॉक्स
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने आज अपने नए एक्स्ट्रीम बंडल प्लान का ऐलान कर दिया। इन प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होगी। एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल 7 सितंबर, सोमवार से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। जानिए कितने रुपए के प्लान में आपको क्या- क्या मिलेगा.....
एयरटेल के 499 रुपये वाले बंडल पैक में 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड, 799 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड, 999 रुपये वाले प्लान में 200 एमबीपीएस स्पीड, 1,499 रुपये वाले प्लान में 300 एमबीपीएस स्पीड और 3,999 रुपये वाले प्लान में 1 जीबीपीएस स्पीड ऑफर की जा रही है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4-के टीवी बॉक्स ऑफर किया जा रहा है।
एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान में 1 जीबीपीएस तक स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐंड्रॉयड 4 के टीवी बॉक्स और सारे ओटीटी कॉन्टेन्ट का ऐक्सिस दिया जा रहा है।
इस बारे में एयरटेल ने कहा कि सभी एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान्स के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम बॉक्स दिया जा रहा है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस बॉक्स के साथ किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। इसके साथ सभी लाइव चैनल और कई विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का ऐक्सिस मिलेगा।
ग्राहकों को एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐंड्रॉयड 4 के टीवी बॉक्स में 550 टीवी चैनल और एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का ओटीटी कॉन्टेन्ट मिलेगा। इसमें 10 हजार से ज्यादा मूवी और शो शामिल हैं। ग्राहक इस प्लान के जरिए कुल 7 ओटीटी ऐप्स और 5 स्टूडियोज का मजा एक प्लैटफॉर्म पर लिया जा सकता है। वहीं एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, ऐमजॉन प्राइम विडियो, जी 5 जैसे विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का ऐक्सिस मुफ्त मिलता है। एयरटेल एक्स्ट्रीम बॉक्स के जरिए इन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Leave A Comment