फ्लिपकार्ट ने त्यौहारी मौसम में डिलिवरी तेज करने के लिए मंच से जोड़े 50,000 से अधिक किराना दुकानदार
नई दिल्ली। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने आगामी त्यौहारी मौसम में डिलिवरी क्षमता बढ़ाने और अपनी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने के लिए 50,000 से अधिक किराना दुकानदारों को मंच से जोड़ा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि त्यौहारी मौसम और ‘बिग बिलियन डेज' सेल की तैयारियों के लिए कंपनी अपनी किराना दुकानदारों को जोड़ने के कार्यक्रम का विस्तार कर रही है। इससे कंपनी को 850 से अधिक शहरों में ग्राहकों तक तेज डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा, 50,000 से अधिक किराना दुकानदारों को मंच से जोड़ा गया है। फ्लिपकार्ट का लक्ष्य लाखों ग्राहकों को व्यक्तिगत और तेज ई-वाणिज्य अनुभव प्रदान करना है, साथ ही किराना दुकानदारों के लिए अतिरिक्त आय और डिजिटलीकरण करने का अवसर देना भी है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई-कॉर्ट एंड मार्केटप्लेस अमितेश झा ने कहा, ''फ्लिपकार्ट अपने परिवेश में जुड़े़ सभी हितधारकों को टैक्नोलॉजी आधारित विकास का लाभ दिलाने के लिए समर्पित है। किराना दुकानों की पैठ देश के दूरदराज तक के क्षेत्रों में है और ये अपनी पूरी आपूर्ति कड़ी का कारगर तरीके से प्रबंधन करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के साथ भी लंबे समय से अच्छा संबंध रखते आए हैं।
Leave A Comment