नाबार्ड आगामी दो अक्टूबर से महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक नई ऋण योजना लागू करने जा रहा है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड आगामी दो अक्टूबर से यानी गांधी जयंती के मौके पर महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए एक नई ऋण योजना लागू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला समूहों को चिप्स, अचार और जैम जैसी सामग्रियों के उत्पादन शुरू करने में मदद करना है।
बैंक के अध्यक्ष जी आर चिंथाला ने तमिलनाडु के विरूधु नगर में यह घोषणा की। बैंक की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को खाद के उत्पादन की अनुमति देने के सिलसिले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापडी पलनीसामी के साथ एक दो दिन में उनकी बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 68 प्रतिशत कृषि और संबंधित गतिविधियों पर असर पड़ा है। इस क्षेत्र की मदद करना नाबार्ड की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।
--
Leave A Comment