सरकार उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र और स्वीकृति देने की तमाम सुविधाओं हेतु सिंगल विंडो प्रणाली के लिए प्रयासरत
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र और स्वीकृति देने की तमाम सुविधाओं हेतु सिंगल विंडो प्रणाली शुरू करने के लिए प्रयासरत है।
लोकसभा में बुधवार को एक लिखित प्रश्न के उत्तर में श्री गोयल ने कहा कि भारत में निवेश के लिए सूचना टेक्नोलॉजी के कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध होने के बावजूद निवेशकों को विभिन्न जानकारियां हासिल करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कई जगह भटकना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि नई प्रणाली के बन जाने से निवेशकों को केंद्र और राज्य सरकारों से संबंधित सभी स्वीकृतियां एक ही डिजिटल मंच पर उपलब्ध हो जाएंगी और वे भारत में आसानी से अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे। श्री गोयल ने कहा कि निवेश की स्वीकृति के लिए यह प्रकोष्ठ एक राष्ट्रीय पोर्टल के रूप में काम करेगा। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से संबंधित प्रणालियों को आपस में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने से मंत्रालयों के मौजूदा सूचना टेक्नोलॉजी पोर्टलों के काम-काज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
---
Leave A Comment