हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड को सभी उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन मिला
नई दिल्ली। हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड (एचओसीएल), जो कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक सार्वजानिक उपक्रम है,को उसके सभी उत्पादों के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स-बीआईएस प्रमाणन प्रदान किया गया है।
एचओसीएल अपनी स्थापना के बाद से रसायनों के निर्माण में अग्रणी रहा है और गुणवत्ता इसका आदर्श वाक्य है। यह कंपनी एक या दूसरे तरीके से भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल का समर्थन एवं उसका कार्यान्वयन कर रही है। एचओसीएल, जो कि रसायन उद्योग में अग्रणी है, की उत्पादन इकाई केरल के कोच्चि में है। यह औषधि एवं दवा, रेजिन एवं परत, विरंजक एवं संबंधित उत्पाद, रबर रसायन, पेंट, कीटनाशक तथा वस्त्र उद्योग जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए आवश्यक बुनियादी कार्बनिक रसायन प्रदान करता है। वस्तुत: यह जीवन के हर पहलू को छूता है। यह कोविड महामारी के इस दौर में सैनिटाइजऱ का भी निर्माण कर रहा है।
एचओसीएल का गठन 1960 में बुनियादी रसायन के उत्पादन को स्वदेशी बनाने, रसायन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने तथा महत्वपूर्ण जैविक रसायनों के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के पहले प्रयास के रूप में किया गया था।
Leave A Comment