सैमसंग 23 सितंबर को ला रहा है गैलेक्सी सीरिज का नया 5 जी स्मार्ट फोन, जानिए कीमत...
नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी अपनी गैलेक्सी सीरिज का नया 5 जी फोन 23 सितंबर को लांच करने जा रही है। इस फोन का नाम है Galaxy S20 FE 5G ...
इस फोन की क्या-क्या खासियत है.... आइये देखें...
-इस फोन को लांच करने से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। जिसके अनुसार इस फोन में हैं ट्रिपल रियर कैमरा और साथ में है स्नेपड्रेैगन 865 चिपसेट और आईपी 68 रेटिंग। इस फोन में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्लिम बेजल्स के साथ पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी अमोल्ड स्क्रीन मिल सकती है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। रियर कैमरे में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ में है इसमें 6 जीबी रैम, 128 जीपी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में बैटरी की क्षमता है- 4500 mAh.. जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इसकी कीमत 1148.65 कैनेडियन डॉलर यानी करीब 64 हजार 500 रुपये अनुमानित है।
अब देखना ये है कि भारतीय बाजार में इस फोन को कितना रिस्पांस मिलता है।
-----
Leave A Comment